 
                 
                InterviewSolution
| 1. | Give the Essay on Blood Donation. | 
| Answer» Blood Donation Blood donation is called ‘mahadan’ (the highest form of donation) because a little amount of our blood can save somebody’s life. Every hospital needs large supplies of blood for transfusions. It is given by voluntary blood-donors. Before donating blood, the donor is tested to determine his/her blood group and make sure he/she is not suffering from certain diseases. When this has been done, the donor’s blood can be taken. Blood donation is a simple process. The blood donor is made to lie down and rest his/her arm on a pillow. Next, the nurse puts the cuff of the sphygmomanometer around his upper arm and inflates it to compress the veins. At this stage, she cleans his skin with ether and inserts the needle into a vein. As she does this, the blood begins to flow into a bottle. Meanwhile, the donor of the blood opens and closes his hand to increase the flow. As soon as the bottle is full, the nurse takes off the sphygmomanometer and withdraws the needle. Finally, she puts a dressing on the donor’s arm. The blood is immediately labelled and kept for refrigeration. We should create awareness among the people and encourage them to donate blood because it is not in any way harmful to the donor. रक्तदान रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि हमारा थोड़ा सा रक्त किसी के जीवन को बचा सकता है। प्रत्येक अस्पताल को जरूरतमंदों को खून चढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में खून की आवश्यकता होती है। यह दानदाताओं द्वारा दिया जाता है। रक्तदान से पूर्व रक्तदाता को उसका रक्त समूह निर्धारित करने के लिए तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह किन्हीं विशिष्ट बीमारियों से पीड़ित नहीं हैं उसकी जाँच की जाती है। इसके उपरान्त ही उसका रक्त लिया जा सकता है। रक्तदान एक साधारण प्रक्रिया होती है। सबसे पहले रक्तदाता को लिटाया जाता है और उसके हाथ को तकिये पर स्थिर रखा जाता है। फिर नर्स स्फिग्नोमेनोमीटर (blood pressure नापने का एक यंत्र) के कफ को उसकी ऊपरी भुजा पर लपेटती है तथा नसों को दबाने के लिए हवा भरी जाती है। इस स्तर पर वह ईथर से उसकी त्वचा को साफ करती है तथा नस में सुई घुसाती है। जब वह यह करती है तो बोतल में रक्त बहता है। इस बीच रक्तदाता बहाव को बढ़ाने के लिए अपनी मुट्ठी को खोलता व बंद करता है। जैसे ही बोतल पूरी भर जाती है, नर्स स्फिग्नोमेनोमीटर को खोल देती है तथा सुई को निकाल देती है। अंत में, वह रक्तदाता की भुजा पर पट्टी कर देती है। रक्त पर तुरन्त ही लेबल लगा दिया जाता है व प्रशीतन के लिये रख दिया जाता है। हमें लोगों में जागरुकता लानी चाहिये और रक्तदान के प्रति उन्हें उत्साहित करना चाहिये क्योंकि यह रक्तदान करने वाले व्यक्ति (रक्तदाता) के लिये किसी भी रूप में हानिकारक नहीं है। | |