1.

Give the Essay on  India – A Land of Festivals. 

Answer»

India – A Land of Festivals

A festival is a celebration of life. Festivals bring peace and joy to the masses. They break the monotony of life. Indian festivals are numerous. They are of three types—national, religious and seasonal.

The first type of festivals, i.e. national festivals are celebrated with great patriotic feelings, the religious festivals are associated with religious feelings of the people. Third ones mark the change of season.

The national festivals include Republic Day, Independence Day, Gandhi Jayanti, etc. These days are declared as national holidays and are celebrated in all parts of the country with a lot of enthusiasm.

The religious festivals of India include Guru Parva, Holi, Lohri, Buddha Purnima, Diwali, Janmashtami, Chath, Navaratri, Eid, Christmas, etc.
The seasonal festivals include Baisakhi, Onam, Pongal, Basant Panchmi, etc.

Festivals also have a negative influence on our society. The bursting of crackers during Diwali pollute the atmosphere. Gambling disturbs public life. During Holi, drunkards brawl in streets. Temples are decorated at the cost of millions of rupees. The money used for such events could be utilized for the economic development of the country.

Festivals should be celebrated with simplicity. They should be celebrated to promote national integration and communal harmony.

भारत-त्यौहारों का देश।

त्यौहार जीवन का समारोह है। त्यौहार सभी लोगों के लिए शान्ति व प्रसन्नता लाते हैं। ये जीवन की नीरसता को समाप्त करते हैं। वे तीन प्रकार के हैं-राष्ट्रीय, धार्मिक और मौसमी।

प्रथम प्रकार के त्यौहार अर्थात् राष्ट्रीय त्यौहार राष्ट्रीय भावना के साथ मनाए जाते हैं। दूसरे प्रकार के त्यौहार धार्मिक भावनाओं से जुड़े हैं। तीसरे प्रकार के त्यौहार मौसम के परिवर्तन को चिन्हित करते हैं।

राष्ट्रीय त्यौहार में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गाँधी जयंती आदि आते हैं। ये सभी दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किये गए हैं और पूरे ही देश में अति उत्साह से मनाए जाते हैं।

धार्मिक त्यौहारों में गुरू पर्व, होली, लोहड़ी, बुद्ध पूर्णिमा, महावीर जयंती, दशहरा, दिवाली, जन्माष्टमी, छठ, नवरात्रि, ईद, क्रिसमस आते हैं।

मौसमी त्यौहारों में वैशाखी, ओणम, पोंगल, बसंत पंचमी आते हैं। त्यौहारों के कुछ नकारात्मक प्रभाव भी हमारे समाज पर पड़ते हैं। दीपावली पर पटाखों को छुड़ाना पूरे वातावरण को प्रदूषित करते हैं। जूआ खेलकर लोग सार्वजनिक जीवन की शांति भंग कर देते हैं। होली के समय शराबी लोग सार्वजनिक स्थलों पर उपद्रव करते हैं। लाखों-लाखों रूपयों से मंदिरों को सजाया जाता है। इन सब पर हुए खर्चे को देश के आर्थिक उत्थान में उपयोग में लाया जा सकता है।

त्यौहारों को अत्यंत सादगी से मनाया जाना चाहिए। इन त्यौहारों को इस रूप में मनाना चाहिए कि राष्ट्रीय अखण्डता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे और इनकी वृद्धि होती रहे।



Discussion

No Comment Found