InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
किसी गैल्वेनोमीटर की कुंडली का प्रतिरोध `15Omega` है। 4 mA की विघुत धारा प्रवाहित होने पर यह पूर्णस्केल विक्षेप दर्शाता है। आप इस गैल्वेनोमीटर को 0 से 6 ऐम्पियर परास वाले ऐमीटर में कैसे रूपांतरित करेंगे? |
|
Answer» धारामापी को अमीटर में रूपान्तरित करने के लिये धारामापी के साथ शन्ट (धारामापी की कुण्डली के समान्तर में कम प्रतिरोध) लगाया जाता है। शन्ट S का मान है `i_(g)=(S)/(S+G)i` अथवा `S=(i_(g))/(i-i_(g))G` दिया है, `i_(g)=4` मिली-ऐम्पियर `=4xx10^(-3)` ऐम्पियर, i=6 ऐम्पियर, `G=15Omega` `therefore S=(4xx10^(-3))/(6-4xx10^(-3))xx15` `=(4xx10^(-3))/(6)xx15Omega` `=10xx10^(-3)Omega=10mOmega`. |
|