Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

121051.

द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त की बात जिस राजनीतिक दल ने सर्वप्रथम की थी, वह था-(a) भारतीय जनता पार्टी(b) मुस्लिम लीग(c) कांग्रेस(d) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी।

Answer»

सही विकल्प है (b) मुस्लिम लीग।

121052.

लोकमत का निर्माण व उसकी अभिव्यक्ति किस प्रकार होती है?अथवालोकमत के निर्माण एवं अभिव्यक्ति के तीन साधनों का वर्णन करो।

Answer»

आधुनिक युग प्रजातन्त्र का युग है। प्रजातन्त्र का मूल आधार जनमत है। एक दृढ़ एवं प्रभावशाली जनमत का निर्माण अपने-आप नहीं होता है बल्कि इस उद्देश्य के लिए राजनीतिक दलों, शासकों एवं जन-नेताओं को प्रयत्न करने पड़ते हैं। जनमत के निर्माण तथा अभिव्यक्ति के लिए अग्रलिखित साधनों का प्रयोग किया जाता है-

  1. सार्वजनिक सभाओं में राजनीतिक दलों के नेता अपने विचार प्रकट करते हैं। वे अपने दल की नीतियां स्पष्ट करते हैं। इससे अधिक लोग देश की समस्याओं से परिचित होते हैं।
  2. प्रेस जनमत की अभिव्यक्ति का मुख्य साधन है। समाचार-पत्रों द्वारा लोग अपने निष्पक्ष तथा स्वतन्त्र विचार प्रस्तुत कर सकते हैं।
  3. आकाशवाणी, दूरदर्शन, साहित्य, सिनेमा, शिक्षा संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं आदि जनमत का निर्माण करने में सहायता देते हैं।
121053.

लोकमत की भूमिका बताओ।

Answer»

लोकमत अथवा जनमत लोकतान्त्रिक सरकार की आत्मा होता है, क्योंकि लोकतान्त्रिक सरकार अपनी शक्ति लोकमत से ही प्राप्त करती है। ऐसी सरकार का सदा यह प्रयत्न रहता है कि लोकमत उनके पक्ष में रहे। इसके अतिरिक्त लोकतन्त्र लोगों का राज्य होता है। ऐसी सरकार जनता की इच्छाओं और आदेशों के अनुसार कार्य करती है। प्राय: यह देखा गया है कि आम चुनाव काफ़ी लम्बे समय के पश्चात् होते हैं जिसके फलस्वरूप जनता का सरकार से भारतीय लोकतन्त्र का स्वरूप सम्पर्क टूट जाता है और सरकार के निरंकुश बन जाने की सम्भावना उत्पन्न हो जाती है। इससे लोकतन्त्र का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। ऐसी अवस्था में जनमत लोकतान्त्रिक सरकार की सफलता का मूल आधार बन जाता है।

121054.

‘हिन्द स्वतंत्रता कानून’ के बारे में गाँधीजी ने क्या कहा ?

Answer»

गाँधीजी ने ‘ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत को दिया गया एकमात्र उत्तम और श्रेयस्कर कानून’ कहा ।

121055.

लोकमत के निर्माण में बाधक है(A) निरक्षरता(B) पक्षपाती समाचार-पत्र(C) भ्रष्ट राजनीति(D) उपरोक्त सभी

Answer»

सही विकल्प है (D) उपरोक्त सभी

121056.

स्वस्थ लोकमत के निर्माण में किसी एक बाधा का नाम लिखें।

Answer»

निरक्षर नागरिक।

121057.

लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली में लोकमत के निर्माण एवं अभिव्यक्ति का कोई एक साधन बताओ।

Answer»

सार्वजनिक सभाएं/चुनाव/राजनीतिक दल।

121058.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना पर नोट लिखो।

Answer»

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 1925 में गठित हुई थी। इस पार्टी की मार्क्सवाद-लेनिनवाद, धर्म-निरपेक्षता और लोकतंत्र में आस्था है। 1964 में इसमें फूट पड़ गई तथा माकपा इससे अलग हो गई। इसका आधार केरल, पश्चिमबंगाल, पंजाब, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में है। यह अलगाववादी और सांप्रदायिक ताकतों की विरोधी है।

121059.

निम्नलिखित शब्दों के प्रत्यय पहचानकर लिखिए :स्वदेशीबहिष्कारराष्ट्रीयदैनिकक्रोधितसामूहिकउत्साहितप्रभुत्वपुलकितबाधाहीनअंग्रेजीप्रमाणितबुनाईअंतिमप्रसन्नताअशिष्टताबचपननौकरानीअध्यापिकाकठिनाई

Answer»

1. स्वदेशी – स्वदेश + ई

2. बहिष्कार – बहिः + कार

3. राष्ट्रीय – राष्ट्र + ईय

4. दैनिक – दिन + इक

5. क्रोधित – क्रोध + इत

6. सामूहिक – समूह + इक

7. उत्साहित – उत्साह + इत

8. प्रभुत्व – प्रभु + त्व

9. पुलकित – पुलक + इत

10. बाधाहीन – बाधा + हीन

11. अंग्रेजी – अंग्रेज + ई

12. प्रमाणित – प्रमाण + इत

13. बुनाई – बुनना + ई

14. अंतिम – अंत + इम

15. प्रसन्नता – प्रसन्न + ता

16. अशिष्टता – अशिष्ट + ता

17. बचपन – बच्चा + पन

18. नौकरानी – नौकर + आनी

19. अध्यापिका – अध्यापक + इका

20. कठिनाई – कठिन + आई

121060.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने क्या घोषणा की थी ?

Answer»

ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने 20 फरवरी, 1947 को घोषणा की थी कि ब्रिटिश सरकार केबिनेट मिशन योजना के अनुसार रचित सरकार को भारत की समस्त सत्ताएँ सौंपकर जून, 1948 में विदा लेगी ।

121061.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने भारत को कब तक स्वतंत्र करने की घोषणा की थी ?(A) फरवरी, 1947(B) जून, 1948(C) अगस्त, 1947(D) जनवरी, 1950

Answer»

सही विकल्प है (B) जून, 1948

121062.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो टुकड़े कब हुए?अथवामार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कब अस्तित्व में आई?

Answer»

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो टुकड़े 1964 में हुए।

121063.

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:1. सुभाषचंद्र बोस 28 मार्च, 1942 के दिन …………………………… पहुँचे ।2.  सुभाषचंद्र बोस ……………………….. कांग्रेस अधिवेशन, 1938 में अध्यक्ष चुने गये ।3. ………………………… के दिन सुभाष चंद्र बोस इंडियन इन्डिपेन्डन्स लीग के अध्यक्ष बने ।.4. 3 जून, 1947 के दिन ………………………. योजना पेश की गयी ।5. …………………………… में ब्रिटिश सरकार ने भारत से विदा ली ।

Answer»

1. (बर्लिन)

2. (हरिपुरा)

3. (4 जुलाई, 1943)

4. (माउन्ट बेटन)

5. (फरवरी, 1948)

121064.

माउन्ट बेटन ने भारतीय नेताओं को क्या समझाया ?

Answer»

उसने कहा कि ‘अनेक स्वायत्त और विरोधी इकाईवाले निर्बल केन्द्र सरकार की अपेक्षा केन्द्र के अधीन ऐसे प्रशासनिक इकाईयों के साथ सुदृढ़ केन्द्र सरकारवाला भारत अधिक शांति प्राप्त कर सकेगा ।’

121065.

जुलाई, 1946 के चुनावों में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली थी ?

Answer»

इस चुनाव में कांग्रेस को 201 तथा मुस्लिम लीग को 73 सीटें मिली थी ।

121066.

कामचलाऊ सरकार ने राष्ट्रीय प्रतीकों के रूप में किसे मान्यता दी थी ?

Answer»

कामचलाऊ सरकार ने हिन्दी को राष्ट्रीय भाषा और तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में स्वीकार किया ।

121067.

लोकमत के निर्माण एवं अभिव्यक्ति का कोई एक विद्युत्-चालित साधन बताओ।

Answer»

रेडियो/दूरदर्शन।

121068.

…………………….. में सुभाषचंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष बने ।(A) 1938(B) 1939(C) 1941(D) 1942

Answer»

सही विकल्प है (A) 1938

121069.

भारतवासी सुभाषचंद्र बोस को अत्यंत आदर और श्रद्धा से देखते हैं ।

Answer»

सुभाषचंद्र बोस भारत के अनन्य स्वातंत्र्य सेनानी थे ।

  • देश की स्वतंत्रता के लिए अनेक बार जेल गये और जीवन के अंतिम क्षण तक लड़ते गये ।
  • उन्होंने आजाद हिन्द फौज को सुदृढ़ बनाया था और देशवासियों में देशभक्ति और स्वतंत्रता की भावना पैदा की इसलिए भारतवासी सुभाषचंद्र बोस को आदर और श्रद्धा से देखते हैं ।
121070.

किस दिन सीधी कार्यवाही करने को मुस्लिम लीग ने घोषणा की ?(A) 31 जनवरी, 1947(B) 9 दिसम्बर, 1946(C) 16 अगस्त, 1946(D) 1 जुलाई, 1946

Answer»

सही विकल्प है (C) 16 अगस्त, 1946

121071.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई?

Answer»

श्री मनविंद्र नाथ राज के।

121072.

रूस की क्रांति कब और किसके नेतृत्व में हुई?

Answer»

रूस की क्रांति 1917 में लेनिन के नेतृत्व में हुई।

121073.

सुभाषचंद्र बोस की कामचलाऊ सरकार के किन देशों ने मान्यता दी थी ?

Answer»

जापान, जर्मनी, चीन, इटली, बर्मा ने कामचलाऊ सरकार को मान्यता दी थी।

121074.

मुस्लिम लीग ने सीधी कार्यवाही दिवस की घोषणा क्यों की थी ?

Answer»

विधानसभा में 78 में से 73 सीटें जितने पर पाकिस्तान के लिए प्रबल माग और सरकार दबाव लाने के लिए 10 अगस्त, 1946 को प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस के रूप में मनाने का आदेश दिया ।

121075.

मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का बहिष्कार कब किया ?

Answer»

जीन्ना की हठाग्रह के कारण 9 दिसंबर, 1946 को मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का बहिष्कार किया ।

121076.

बहिष्कार आन्दोलन और स्वदेशी आन्दोलन के स्वरूप और परिणामों की चर्चा कीजिए ।

Answer»

भारत में सन् 1905 के बंगाल विभाजन आन्दोलन के साथ-साथ बहिष्कार और स्वदेशी आन्दोलन चले ।

  • अंग्रेजों की ‘फूट करो और राज करो’ की कूटनीति के कारण बहिष्कार और स्वदेशी आन्दोलन को गति मिली ।
  • 16 अक्टूबर, 1905 को बंगाल विभाजन लागू किया, इसे भारत में राष्ट्रीय शोक दिवस मनाया गया ।
  • इसी दिन विदेशी माल के बहिष्कार और स्वदेशी के उपयोग को प्रोत्साहन देने का प्लान किया गया ।
  • इस आन्दोलन के तीन महत्त्वपूर्ण लक्षण थे, जिनमें (1) स्वदेशी अपनाना (2) विदेशी का बहिष्कार करना (3) राष्ट्रीय शिक्षा अपनाना ।

प्रभाव:

  • स्वदेशी आंदोलन से भारत को खूब लाभ हुआ जबकि विदेशी बहिष्कार से इंग्लैण्ड के व्यापार को बड़ा झटका लगा ।
  • इंग्लैण्ड से चीनी, सिगरेट, तंबाकू, कपड़ा का आयात बंद हो गया और भारत में बने कपड़ें की बिक्री बढ़ गई ।
  • स्वदेशी माल बनाने के कारखाने शुरू हुए ।
  • बंगाल के साथ पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मुंबई तथा मद्रास आदि प्रांतों में इसका प्रभाव पड़ा ।
  • स्वदेशी की गूंज ब्रिटिश संसद तक जबरदस्त सुनाई पड़ी और मात्र 6 वर्ष में सन् 1911 में बंगाल विभाजन रद्द कर दिया ।
  • अंग्रेजी शासन के विरुद्ध उत्पन्न हुई चेतना की यह उल्लेखनीय विजय थी ।
121077.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई?

Answer»

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 1885 में एक अंग्रेज अधिकारी ए० ओ० ह्यूम द्वारा की गई।

121078.

हिन्दू महासभा की स्थापना कब हुई?

Answer»

हिन्दू महासभा की स्थापना 1907 में हुई।

121079.

बंगभंग आंदोलन के क्या लक्षण थे ?

Answer»

1. स्वदेशी अपनाना

2. विदेशी का बहिष्कार करना

3. राष्ट्रीय शिक्षा अपनाना ।

121080.

भारत में क्रांतिकारी प्रवृत्ति की शुरूआत …………………….. ने की थी ।(A) भगतसिंह(B) वीर सावरकर(C) चंद्रशेखर आजाद(D) वासुदेव बलवंत फड़के

Answer»

(D) वासुदेव बलवंत फड़के

121081.

आज भी देव नारायण जी की पूजा होती है –(क) आम की पत्तियों से(ख) पीपल की पत्तियों से(ग) बड़ की पत्तियों से(घ) नीम की पत्तियों से।

Answer»

(घ) नीम की पत्तियों से।

121082.

सिद्ध वट के योग्य गुरुओं ने देव नारायण को सिखाया –(क) योग विद्या(ख) तंत्र विद्या(ग) शस्त्र विद्या(घ) शास्त्र विद्या।

Answer»

(ख) तंत्र विद्या।

121083.

देव नारायण किस कुल में जन्मे थे और उनको किस रूप में देखा जाता है?

Answer»

देव नारायण बगड़ावत के कुल के थे। बगड़ावत नागवंशीय गुर्जर थे। सारा गुर्जर समाज उन्हें विष्णु का अवतार मानता है।

121084.

देव नारायण की महत्त्वपूर्ण देन क्या है?

Answer»

देव नारायण ने औषधि के रूप में गोबर और नीम का महत्त्व स्पष्ट किया। तुलसी की भाँति नीम व गोबर को प्रतिदिन के व्यवहार में लाने का सफल प्रयास किया। इस कारण आज भी इनकी पूजा नीम की पत्तियों से होती है।

121085.

हिन्दू जमीदारों और मुस्लिम किसानों के बीच हुए आन्दोलन को क्या कहते हैं ?(A) वेत्स विरोध(B) भोपाल विद्रोह(C) खिलाफत आंदोलन(D) कैनाट विद्रोह

Answer»

(B) भोपाल विद्रोह

121086.

अंग्रेजों की किस नीति के कारण भारत में बहिष्कार और स्वदेशी आंदोलन को गति मिली ?

Answer»

अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति के कारण ।

121087.

मुस्लिम लीग की स्थापना कब और किसके नेतृत्व में हुई?

Answer»

मुस्लिम लीग की स्थापना 1906 में सर सैयद अहमद तथा आगा खां के नेतृत्व में हुई।

121088.

इण्डियन इन्डिपेन्डन्स लीग की स्थापना किसने की थी ?(A) सुभाषचंद्र बोस(B) रासबिहारी बोस(C) मेजर मोहन सिंह(D) गाँधीजी

Answer»

सही विकल्प है (B) रासबिहारी बोस

121089.

सुभाषचंद्र बोस इण्डियन इन्डिपेन्डन्स लीग के अध्यक्ष कब और कहाँ बने ?

Answer»

सुभाषचंद्र बोस सिंगापुर में 4 जुलाई, 1943 के इन्डियन इन्डिपेन्डन्स लीग के अध्यक्ष बने ।

121090.

इतिहासकारों के अनुसार पाकिस्तान का सच्चा निर्माता कौन था ?(A) मुहम्मदअली जिन्ना(B) रहिमतुल्ला(C) माले(D) लॉर्ड मिन्टो

Answer»

(D) लॉर्ड मिन्टो

121091.

विलियम वायली की हत्या किसने की थी ?(A) उधमसिंह(B) वीर सावरकर(C) श्यामजीकृष्ण वर्मा(D) मदनलाल धींगरा

Answer»

(D) मदनलाल धींगरा

121092.

I.I.L. का नाम ‘गदर पार्टी’ किसने रखा ?(A) लाला हरदयाल(B) वीर सावरकर(C) उधमसिंह(D) मेडम कामा

Answer»

(A) लाला हरदयाल

121093.

बाबा रामदेव की जन्म तिथि है –(क) भाद्रपद शुक्ल द्वितीया(ख) भाद्रपद शुक्ल तृतीया(ग) भाद्रपद कृष्ण द्वितीया(घ) भाद्रपद कृष्ण तृतीया।

Answer»

(क) भाद्रपद शुक्ल द्वितीया

121094.

‘पूत रा पग पालणे दीखे’ यह कहावत किसके लिए कही गई है और क्यों?

Answer»

यह कहावत बाबा रामदेव के लिए कही गई है, क्योंकि उन्होंने उफनते दूध को नीचे रख चमत्कार दिखाया था।

121095.

…………………………. के सम्मान का 1921 में विरोध किया गया ।(A) प्रिंस ऑफ वेल्स(B) ड्यूक ऑफ वेल्स(C) गाँधीजी(D) ड्युक ऑफ कैनाट

Answer»

(A) प्रिंस ऑफ वेल्स

121096.

सिद्ध-वट में देव नारायण को कैसी शिक्षा मिली?

Answer»

सिद्ध-वट के योग्य गुरुओं ने उन्हें आयुर्वेद के साथ तंत्र-विद्या भी सिखायी। वे शीघ्र ही कुशल योद्धा के साथ-साथ आयुर्वेद और तंत्र शास्त्र के भी पंडित हो गये।

121097.

गोविन्द गुरु ने पीड़ित समाज को सुधारने का बीड़ा उठाया। स्पष्ट कीजिए।

Answer»

लाखों वनवासी बन्धु अशिक्षा, बेकारी, भूख, अकाल, बीमारियों, व्यसनों तथा अंधविश्वासों के साथ-साथ सामंती और अंग्रेजी सरकार के अत्याचारों को सही रहे थे। ऐसे समाज को सुधारने का बीड़ा गोविन्द गुरु ने उठाया।

121098.

गुर्जर समाज देव नारायण जी को मानता है –(क) विष्णु का अवतार(ख) शिव का अवतार(ग) शंकर का अवतार(घ) राम का अवतार।

Answer»

(क) विष्णु का अवतार

121099.

भारत में 1857 का स्वातंत्र्य संग्राम के उत्तरदायी कारण कौन-से है ?

Answer»

सन् 1857 के संग्राम के लिए राजनैतिक असंतोष, आर्थिक असंतोष, धार्मिक कारण, सैनिक कारण तथा एनफिल्ड राईफल का सैना में शामिल करना उत्तरदायी थे ।

121100.

‘इंडियन इन्डिपेन्डन्स लीग’ की स्थापना कब हुई ?(A) 1905(B) 1907(C) 1910(D) 1911

Answer»

सही विकल्प है (B) 1907