Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

121101.

मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई ?(A) 1905 में(B) 1906 में(C) 1911 में(D) 1909 में

Answer»

(B) 1906 में

121102.

बाबा रामदेव ने कहाँ और क्या शिक्षा प्राप्त की?

Answer»

बाबा रामदेव ने कुछ बड़े होने पर गुरु बालकनाथ से शिक्षा लेना प्रारम्भ किया। उन्होंने इतिहास, धर्म, दर्शन के साथ-साथ शस्त्र और शास्त्रों की शिक्षा भी प्राप्त की।

121103.

1880 में गोविन्द गुरु तीन महीने जिसके साथ रहे, वे थे –(क) विवेकानन्द(ख) रामकृष्ण परमहंस(ग) शंकराचार्य(घ) दयानन्द सरस्वती।

Answer»

(घ) दयानन्द सरस्वती।

121104.

चिकित्सा के क्षेत्र में रामदेव ने क्या चमत्कार किया?

Answer»

रामदेव सिद्ध योगी थे और वैद्यकीय चिकित्सा में पारंगत थे। विकलांगता जैसी बीमारियों में उन्होंने लोगों की चमत्कारिक सहायता की। कुष्ठ रोग, हैजा आदि में उनकी चिकित्सा रामबाण थी।

121105.

बंगाल – विभाज लागू किये जानेवाले दिन को किस दिवस के रूप में जाना गया ?(A) राष्ट्रीय शोक दिवस(B) बंगभंग दिवस(C) स्वतंत्रता दिवस(D) तीनों में से एक भी नहीं

Answer»

(A) राष्ट्रीय शोक दिवस

121106.

समाज को एक नई संजीवनी मिली –(क) बाबा रामदेव से(ख) गोविन्द गुरु से(ग) सन्त जम्भेश्वर से(घ) देव नारायण से

Answer»

(ग) सन्त जम्भेश्वर से

121107.

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:1. ………………………….. में प्रिंस ऑफ वेल्स के सम्मान का कोंग्रेस ने विरोध किया ।2. चौरा-चौरी काण्ड ……………………………. के दिन हुआ ।3. चौरा-चौरी काण्ड के कारण गाँधीजी ने …………………………….. आन्दोलन स्थगित किया ।4. ……………………….. फण्ड में 1 करोड़ रुपये एकत्रित हुए ।5. जलियावाला बाग हत्याकाण्ड ………………………… के दिन हुआ ।

Answer»

1. (नवम्बर, 1921)

2. (5 फरवरी, 1922)

3. (असहयोग)

4. (तिलकफण्ड)

5. (13 अप्रैल, 1919)

121108.

आजादी के बाद खनिज तेल की खोज एवं उत्पादन के लिए किये गये प्रयासों का वर्णन करो।

Answer»

स्वतन्त्रता के पश्चात् देश में खनिज तेल की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए नये तेल क्षेत्रों की खोज का कार्य आरम्भ किया गया। गुजरात के मैदानों तथा खम्बात की खाड़ी के अपतट क्षेत्रों में खनिज तेल और प्राकृतिक गैस की खोज की गई। मुम्बई तट से 115 किलोमीटर दूर समुद्र से भी तेल निकाला गया। इस समय यह भारत का सबसे बड़ा तेल क्षेत्र है। इस तेल क्षेत्र को “बॉम्बे हाई” के नाम से जाना जाता है। खनिज तेल के नये भण्डारों की खोज समुद्र के अपतट क्षेत्रों में हुई है। ये क्षेत्र गोदावरी, कृष्णा, कावेरी तथा महानदी के डेल्टाई तटों के पास गहरे सागर में फैले हुए हैं। असम में भी तेल के कुछ नये भण्डारों का पता लगाया गया है।

121109.

6 अप्रैल, 1919 के दिन गाँधीजी को ………………………. में गिरफ्तार किया गया ।(A) अहमदाबाद(B) मुम्बई(C) सुरत(D) दिल्ली

Answer»

सही विकल्प है (D) दिल्ली

121110.

खाना पकाने के लिए व्यापक रूप से प्रयोग की जाने वाली गैस का नाम बताइए।

Answer»

खाना पकाने के लिए व्यापक रूप से प्रयोग की जाने वाली गैस का नाम एल० पी० जी० है।

121111.

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:1. …………………………. में राजा महेन्द्र प्रताप ने ‘राष्ट्रीय सरकार’ की स्थापना की ।2. रोलेट एक्ट के विरोध करने पर ………………………. के दिन गाँधीजी को गिरफ्तार किया गया ।3. जलियावाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए …………………………… की नियुक्ति की गयी ।4. असहयोग आन्दोलन को दिसम्बर, 1920 में …………………………… अधिवेशन में स्वीकृति मिली ।5.  ई.स. ………………………….. में मद्रास राज्य में चुनाव हुए ।

Answer»

1. (अफगानिस्तान)

2. (6 अप्रैल, 1919)

3. (हंटर कमीशन)

4. (नागपुर)

5. (1926)

121112.

गाँधीजी अफ्रीका से भारत कब आये ?(A) 1905(B) 1907(C) 1910(D) 1915

Answer»

सही विकल्प है (D) 1915

121113.

बाबा रामदेव का जम्मा-जागरण’ आन्दोलन चलाने का कारण क्या था?

Answer»

रामदेव ने दलितों से सम्पर्क बढ़ाया और जम्मा-जागरण’ आन्दोलन के माध्यम से उन्हें जागृत कर अच्छाइयों की ओर प्रवृत्त किया।

121114.

‘जम्मा-जागरण’ आन्दोलन चलाया –(क) पूज्य गोविन्द गुरु ने(ख) देव नारायण ने(ग) बाबा रामदेव ने(घ) संत जम्भेश्वर ने।

Answer»

(ग) बाबा रामदेव ने

121115.

तिलक मण्ड में कितनी राशि एकत्रित की गई ?(A) 50 लाख(B) 75 लाख(C) 1 करोड़(D) 2 करोड़

Answer»

सही विकल्प है (C) 1 करोड़

121116.

निम्नलिखित में से कौन-सी वस्तु भारत के निर्यात की वस्तु है?(क) खनिज तेल(ख) जूट निर्मित वस्तुएँ(ग) मशीनें(घ) मशीनों के पुर्जे

Answer»

सही विकल्प है (ख) जूट निर्मित वस्तुएँ

121117.

विराट स्वाधीनता आन्दोलन का नेतृत्व किया था –(क) महाराजा सूरजमल ने(ख) पूज्य गोविन्द गुरु ने(ग) सन्त जम्भेश्वर ने(घ) बाबा रामदेव ने।

Answer»

(ख) पूज्य गोविन्द गुरु ने

121118.

बदनसिंह की मृत्यु के बाद सूरजमल को भरतपुर का राजा बनाया गया(क) 17 जून, 1756 को(ख) 9 जून, 1758 को(ग) 26 जून, 1756 को(घ) 9 जून, 1756 को।

Answer»

(घ) 9 जून, 1756 को।

121119.

तेल तथा प्राकृतिक गैस के खोज कार्य में लगी भारत की एक कम्पनी का नाम बताइए।

Answer»

तेल एवं प्राकृतिक गैस कमीशन (ONGC)।

121120.

किस काण्ड के लिए 34 क्रांतिकारियों पर केस चलाया गया ?(A) अलीपुर हत्याकांड(B) हावड़ा हत्याकांड(C) ढाका हत्याकांड(D) वाइसराय हार्डिन पर बम फैंकने

Answer»

(A) अलीपुर हत्याकांड

121121.

निम्नलिखित में से भारत के आयातों में सर्वाधिक मूल्य किस वस्तु का है?(क) कृषि पदार्थ(ख) धातु एवं खनिज(ग) विनिर्मित सामान(घ) अशुद्ध तेल एवं उत्पाद

Answer»

सही विकल्प है (घ) अशुद्ध तेल एवं उत्पाद

121122.

………………………… के अनुसार रोलेक्ट एक्ट ने दलील, अपील और वकालात का अधिकार छीन लिया ?(A) गाँधीजी(B) जवाहरलाल नेहरु(C) मोतीलाल नेहरु(D) मदनलाल धींगरा

Answer»

(C) मोतीलाल नेहरु

121123.

नयी आयात-निर्यात नीति की घोषणा कब की गई?

Answer»

31 अगस्त, 2004 को नयी आयात-निर्यात नीति 2004-2009 की घोषणा की गई थी।

121124.

व्यापार शेष क्या है?

Answer»

किसी देश के निर्यात और आयात अथवा आयात और निर्यात के अन्तर को व्यापार शेष कहते हैं।

121125.

ब्रिटिश सरकार ने रोलेक्ट एक्ट कब प्रस्तुत किया ?(A) 1909 में(B) 1919 में(C) 1911 में(D) 1920 में

Answer»

(B) 1919 में

121126.

रोलेट एक्ट को गाँधीजी ने ‘काला कानून’ क्यों कहा ?

Answer»

यह कानून क्रांतिकारियों और राष्ट्रवादियों का दमन करने के उद्देश्य से बनाया गया था ।

  • व्यक्ति स्वतंत्रता और वाणी स्वातंत्र्य को समाप्त करने के लिए यह कानून बनाया गया था ।
  • इसलिए गाँधीजी ने इसे काला कानून कहा था ।
121127.

स्वराज्य दल क्या है।

Answer»

धारासभा में प्रवेश कर सरकार की अयोग्य नीतियों का विरोध करने के उद्देश्य से मुंशी चित्तरंजन दास और मोतीलाल नेहरु ने स्वराज्य दल की स्थापना की थी।

  • नवम्बर, 1923 में आयोजित धारासभाओं के (केन्द्रीय और कुछ प्रांतों) चुनाव में स्वराज्य दल के उम्मीदवार चुनकर आने से स्पष्ट बहुमत मिला ।
  • केन्द्रीय धारासभा में दल के नेता के रूप में मोतीलाल नेहरु और बंगाल प्रांत के नेता के रूप में चितरंजनदास का चयन किया गया ।
  • धारासभा में सरकारी नीतियों का विरोध तथा जनता के प्रश्नों पर सरकार का ध्यान देने हेतु विवश किया ।
  • सन् 1925 के जून माह में चितरंजन दास का अवसान होने से ‘स्वराज्य दल’ कमजोर पड़ने लगा । सरकार का सहयोग देने के लिए इसके कई नेताओं ने ‘नेशनल दल’ की स्थापना की ।
  • सन् 1926 में मद्रास प्रांत के अलावा सभी प्रांतों में इस दल की भारी पराजय हुई और स्वराज्य दल की प्रतिष्ठा कम हुई ।
121128.

लोकमान्य तिलक ने आजादी के क्रान्तिकारियों को क्या सत्र दिया ?

Answer»

‘स्वराज्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है और हम इसे लेकर रहेंगे ।’

121129.

सूरजमल कहाँ के राजा थे?

Answer»

महाराजा सूरजमल भरतपुर राज्य के राजा थे।

121130.

‘जम्मा-जागरण’ आन्दोलन के उद्देश्य को स्पष्ट कीजिए।

Answer»

बाबा रामदेव ने दलितों के उद्धार के लिए जम्मा जागरण’ आन्दोलन चलाया। उन्होंने दलितों से सम्पर्क बढ़ाया। ‘जम्मा-जागरण’ आन्दोलन के माध्यम से उन्हें जागृत कर अच्छाइयों की ओर प्रवृत्त किया। ‘जम्मा-जागरण’ का यह पुनीत कार्य मेघवाल जाति के द्वारा ही किया जाता था। बाबा रामदेव इस आन्दोलन के द्वारा उनमें चेतना भरना चाहते थे। इसी कारण यह आन्दोलन चलाया गया था।

121131.

परमाणु अप्रसार संधि पर UNO के किस स्थाई सदस्य ने हस्ताक्षर नहीं किये ?(A) फ्रांस(B) चीन(C) इंग्लैण्ड(D) A और B

Answer»

सही विकल्प है (D) A और B

121132.

‘WTO’ पद को विस्तृत कीजिए। 

Answer»

‘WTO’ = World Trade Organization (विश्व व्यापार संगठन)।

121133.

भारत में वर्ष 2008 में तेल और गैस के स्रोत की खोज करने में किस भारतीय कम्पनी ने सफलता प्राप्त की है?

Answer»

रिलायन्स इण्डस्ट्रीज लिमिटेड कम्पनी ने।

121134.

रोलेक्ट एक्ट क्या है।

Answer»

ब्रिटिश सरकार ने इंग्लैण्ड के कानून मंत्री रॉलेट की अध्यक्षता में 1919 में ‘रोलेक्ट एक्ट’ पास किया ।

  • यह कानून स्वातंत्र्य और वाणी की स्वतंत्रता को समाप्त करने तथा राष्ट्रवादियों – क्रांतिकारियों के दमन के लिए बनाया गया था ।
  • इस कानून के अंतर्गत मात्र संदेह होने पर किसी को भी बिना मुकदमा चलाए जेल में डाल देते थे ।
  • गाँधीजी ने इसे काला कानून, मोतीलाल नेहरु ने इसे दलील, अपील और वकील का अधिकार छीननेवाला कानून कहा ।
  • भारत में इसके विरोध में सभाएँ, जुलूस, प्रदर्शन और हड़तालें आयोजित की गयीं ।
  • 6 अप्रैल, 1919 के दिन गाँधीजी को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया ।
  • पंजाब में डॉ. सत्यपाल और सैफुद्दीन किचलू को गिरफ्तार किया गया ।
121135.

दूसरे दौर ने क्रांतिकारियों में कौन-कौन से बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया ?

Answer»

दूसरे दौर (1920-1942) में ‘कांकौरी लूट केस’, ‘लाहौर हत्याकाण्ड’, ‘केन्द्रीय धारासभा (दिल्ली) में बम फेंकना’ जैसी घटनाएँ हुई ।

121136.

गरम दल की त्रिपुटी किसे कहा जाता है ?

Answer»

लाल-बाल-पाल को गरम दल की त्रिपुटी कहा जाता है ।

121137.

'खेजड़ली’ गाँव की इमरती देवी का बलिदान किस कारण हुआ? लिखिए।

Answer»

जोधपुर महाराजा ने सैनिकों को राज-कार्य हेतु वृक्ष काटकर लाने को कहा। सैनिकों ने ‘खेजड़ली’ गाँव को चुना, क्योंकि वहाँ खेजड़ी के पेड़ अधिक थे। सैनिक गाँव में आ धमके। इमरती देवी को पता लगा कि सैनिक खेजड़ी के वृक्ष को काटने आये हैं, तो सैनिकों को उन्होंने बहुत समझाया, पर सैनिक नहीं माने। तब तक गाँव के आदमी भी आ गये। सैनिक राजमद में थे। पेड़ काटने लगे। इमरती देवी ने उन्हें ललकारा और कहा कि हमारे जीते-जी तुम पेड़ नहीं काट सकते। उसने गाँव के लोगों को भी प्रेरणा दी। सभी स्त्री-पुरुष एक-एक पेड़ के आगे खड़े हो गये। इमरती देवी उसकी तीनों पुत्रियों और पति ने खेजड़ी के पेड़ों के लिए बलिदान दिया और जीते जी पेड़ नहीं करने दिये। फिर तो गाँव वाले भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी बलिदान दिया।

121138.

इमरती देवी के बलिदान का कारण लिखिए।

Answer»

जोधपुर महाराज के सैनिक खेजड़ली गाँव में खेजड़ी के पेड़ काटने आये थे, जिसका इमरती देवी ने विरोध किया। जब सैनिक नहीं माने, तो वह उनकी पुत्रियाँ और पति एक-एक पेड़ के पास खड़े हो गये और अपना बलिदान कर दिया।

121139.

‘यहाँ पर ऐसे वीर जन्मते हैं।’ कैसे वीर जन्म लेते हैं?

Answer»

यह वीरों की रणबाँकुरी भूमि है। यहाँ ऐसे वीर पैदा हुए हैं, जो सिर कट जाने पर भी लड़ते रहते हैं, जो जुझारू हैं।

121140.

सन्त जम्भेश्वर को दिव्य ज्ञान की प्राप्ति किस स्थान पर हुई?

Answer»

जम्भेश्वर जी बीकानेर जिले की नोखा तहसील-समराथल धोरा आए और यह अपना मुकाम बनाया। इसी स्थान पर उन्हें दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ।

121141.

संत जम्भेश्वर को दिव्य ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ?

Answer»

समराथल धोरा गाँव में सन्त जम्भेश्वर को दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई।

121142.

भारत में प्रतिकूल भुगतान शेष के सुधार के लिए कोई दो सुझाव दीजिए।

Answer»

(1) निर्यातों को प्रोत्साहन दिया जाए।
(2) आयातों पर प्रतिबन्ध लगाना आवश्यक है।
(3) विदेशों से ऋण प्राप्त करना।
(4) मूलरूप से अनिवासियों को धन भेजने के लिए प्रेरित करना।

121143.

भूटान UNO का सदस्य कब बना ? ।(A) 1958(B) 1971(C) 1970(D) 1992

Answer»

सही विकल्प है (B) 1971

121144.

सिंगापुर में किसने क्रांतिकारी प्रवृत्तियाँ की ?

Answer»

सिंगापुर में परमानंद ने क्रान्तिकारी प्रवृत्तियाँ की थी ।।

121145.

विदेशों में क्रांतिकारी प्रवृत्तियाँ:

Answer»

क्रांतिकारी रसोइये के बिस्तर में पिस्तौल भारत, इंग्लैंड से भेजते थे ।

  • मदनलाल धींगरा ने विलियम वायली की हत्या की थी ।
  • सन् 1907 में केलिफोर्निया में इंडियन इन्डिपेन्डन्स लीग की स्थापना हुई, उसके बाद लाला हरदयाल ने ‘गदर पार्टी’ नाम रखा ।
  • जर्मनी में चंपक रमण पिल्लाई ने ‘हिन्द राष्ट्रीय स्वयंसेवक दल’ की रचना करके इराक को मुख्यालय बनाया ।
  • जर्मनी के स्टुअर्ट गार्ड शहर में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी परिषद’ में सर्वप्रथम मेडम कामा ने भारत का राष्ट्रध्वज फैराया ।
  • अफगानिस्तान में राजा महेन्द्रप्रतापसिंह की अध्यक्षता में कामचलाऊ स्वतंत्र सरकार की रचना की गई । इस सरकार ने रूस, ईरान, तुर्की आदि से सहायता प्राप्त की ।
  • रूस के क्रांतिवीर ट्रोटस्की ने भारत के क्रांतिवीरों को सभी तरह की सहायता देने का वचन दिया ।
  • बर्मा में सोहनलाल पाठक और सिंगापुर में परमानंद ने क्रांतिकारी प्रवृत्तियाँ चलायी ।
  • इसके अतिरिक्त कामागाटामारू और तोशामारू स्टीमरों की घटना ने क्रांतिकारियों को विदेशों में अंग्रेजों के विरुद्ध भावना जाग्रत करने में प्रेरणाशक्ति प्रदान की ।
121146.

कांग्रेस का विभाजन कब और किन दो भागों में हुआ ?

Answer»

कांग्रेस का सन् 1907 में सूरत अधिवेशन में ‘नरम दल’ और ‘गरम दल’ में हुआ ।

121147.

“प्रकृति की रक्षा हेतु दिया गया यह बलिदान अत्यन्त प्रेरक एवं अद्वितीय है।” यहाँ किस बलिदान का उल्लेख है? स्पष्ट कीजिए।

Answer»

जोधपुर महाराज के कहने पर सैनिक खेजड़ी के वृक्ष काटने के लिए खेजड़ली गाँव आये। इमरती देवी ने उनका विरोध किया और चुनौती दी। जब सैनिक नहीं माने, तो स्वयं इमरती देवी, उसकी पुत्रियाँ और पति एक-एक वृक्ष के सामने खड़े हो गये और अपना बलिदान दिया। यह देखकर गाँव के लोगों को प्रेरणा मिली और वे भी आ गये। वे भी वृक्ष के रक्षार्थ कटते रहे। इस प्रकार, उस दिन लगभग 363 लोगों का बलिदान खेजड़ली गाँव में हुआ। ये सभी बलिदानी जम्भेश्वर जी के शिष्य थे। वास्तव में प्रकृति की रक्षा हेतु यह बलिदान प्रेरणादायक और अद्वितीय है।

121148.

सन्त जम्भेश्वर जी के कार्यों का उल्लेख कीजिए।

Answer»

सन्त जम्भेश्वर जी प्रकृति के पुजारी थे। समराथल धोरा में उन्हें दिव्य ज्ञान की प्राप्ति हुई। 1485 की कार्तिक अष्टमी को उन्होंने प्रथम उपदेश दिया। समाज में धर्म स्थापना व प्रकृति से सहजीवन के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जम्भेश्वर जी ने जीवन हेतु उनतीस नियम बनाये। इन्हें मानने वाले बिश्नोई कहलाये। ये सभी नियम सदाचार, जीवन की नियमितता तथा प्रकृति संरक्षण पर ही आधारित हैं। आपने कट्टरता पर भी निरन्तर प्रहार किये। दुष्टों का निग्रह अपने चमत्कारी व्यक्तित्व से किया। आपने सुल्तान सिकन्दर लोदी को भी गौ हत्या न करने के लिए राजी कर लिया था। समाज को भी आपके नेतृत्व से नई संजीवनी मिली। उनके नियम सरल व सुखी जीवन के लिए थे। इस कारण लोग बड़ी संख्या में उनके अनुयायी बन गये।

121149.

‘मानगढ़ का विशाल पहाड़ एक दिव्य बलिदान का साक्षी है।’ उस बलिदान की भयंकरता का उल्लेख कीजिए।

Answer»

लगभग एक शताब्दी पूर्व मानगढ़ पहाड़ के सघन वनांचल में वनवासी बन्धुओं ने एक व्यापक स्वाधीनता आन्दोलन का संचालन किया। यह अभियान इतना प्रभावी था कि अंग्रेज सरकार घबरा गई। इसे कुचलने का प्रयास किया गया। स्थानीय सामन्त-जागीरदार तो पहले से ही नाराज थे, ऊपर से उनके शत्रुओं ने भी कान भरने शुरू किये, जिसका परिणाम हुआ मानगढ़ हत्याकाण्ड। 17 नवम्बर, 1913 ई. को आयोजित राष्ट्रभक्तों के विशाल सम्मेलन में कर्नल शटल के एक आदेश पर लाखों वनबन्धुओं पर अन्धाधुन्ध गोलीबारी की, जिसके कारण 1,500 वनवासी मौत के घाट उतर गये। यह हत्याकाण्ड जलियाँवाला बाग से भी भयंकर था। यह बलिदान आज भी वनवासियों के गीतों और कथाओं से रचा-बसा है। इस पहाड़ पर चढ़ते समय आज भी रोमांच उत्पन्न हो जाता है।

121150.

भुगतान सन्तुलन को परिभाषित करते हुए इसे अनुकूल बनाने हेतु सुझाव दीजिए। याप्रतिकूल भुगतान सन्तुलन को सुधारने के लिए कोई चार सुझाव दीजिए। याप्रतिकूल भुगतान सन्तुलन का अर्थ लिखिए। भारत के प्रतिकूल भगतान सन्तुलन के सुधार के लिए कोई दो उपाय सुझाइए।

Answer»

भुगतान सन्तुलन किसी देश के आर्थिक लेन-देन का एक व्यवस्थित लेखा-जोखा है, जो किसी देश के निवासियों द्वारा विश्व के अन्य देशों के निवासियों के साथ किया जाता है। भुगतान सन्तुलन के विवरण में प्राय: लेन-देन की मदों में चालू खाता और पूँजी खाता की मदों का उल्लेख होता है। जब किसी देश का चालू खाती, पूँजी खाता के अन्तर्गत कुल लेनदारियों तथा देनदारियों की तुलना में अधिक होता है, तो उस देश का भुगतान सन्तुलन अनुकूल कहा जाएगा। वर्तमान समय में अनुकूल भुगतान सन्तुलन आर्थिक विकास और आर्थिक समृद्धि का सूचक माना जाता है।
भारत एक विकासशील देश है। भारत जैसे विकासशील देशों में प्रतिकूल भुगतान सन्तुलन एक विकट समस्या बनी हुई है। इसे अनुकूल बनाने के लिए निम्नलिखित उपाय किये जा सकते हैं

1. आयातों को कम करना – यदि भुगतान सन्तुलन को भारत के अनुकूल करना है तब यह आवश्यक है कि हमें अपने आयातों में कमी करनी होगी, क्योंकि आयातों में कमी से देनदारियाँ कम होंगी और भुगतान सन्तुलन अनुकूल हो सकेगा। सरकार आयात की वस्तुओं पर अधिक आयात कर. लगाकर, देश में आयातित वस्तुओं का उत्पादन बढ़ाकर, व्यापारियों को आयात लाइसेन्स देकर तथा आयात कोटा निश्चित कर, आयातों को कम कर सकती है।
2. निर्यातों में वृद्धि – निर्यातों में वृद्धि करके विदेशी मुद्रा अर्जित की जा सकती है और भुगतान सन्तुलन को अपने पक्ष में किया जा सकता है। निर्यातों में वृद्धि के लिए निम्नलिखित उपाय किये जा सकते हैं
⦁    वस्तुओं के गुण और मात्रा में वृद्धि तथा उत्पादन लागत में कमी द्वारा।
⦁    वस्तुओं से सम्बद्ध उद्योगों को संरक्षण प्रदान कर।
⦁    निर्यात कर में कमी करना।
⦁    बन्दरगाहों तक तैयार उत्पादों को ले जाने की उचित व्यवस्था करना।
⦁    बन्दरगाहों से जहाज में लदान की कारगर व्यवस्था करना।
3. मुद्रा का अवमूल्यनं – मुद्रा का अवमूल्यन करके निर्यात बढ़ाने के प्रयास किये जा सकते हैं। मुद्रा के मूल्य में कमी कर देने से विदेशी व्यापारियों को अपेक्षाकृत कम मुद्रा देकर वस्तुएँ प्राप्त हो जाती हैं। मुद्रा के अवमूल्यन से निर्यातों के बढ़ने की सम्भावना होती है।
4. विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करके – विदेशी पर्यटकों को अपने देश में दर्शनीय स्थलों की ओर आकर्षित करके विदेशी मुद्रा अर्जित की जा सकती है।
5. विनिमय-नियन्त्रण द्वारा विनिमय – नियन्त्रण के द्वारा भी भुगतान सन्तुलन को पक्ष में लाया जा सकता है। सरकार आयात पर प्रतिबन्ध लगाकर भुगतान सन्तुलन को अपने पक्ष में कर सकती है।
6. विदेशी विनियोजकों को आकर्षित करके – भुगतान सन्तुलन को नियन्त्रित करने हेतु विदेशी विनियोजकों को पूँजी विनियोग के लिए अपने देश में आकर्षित करना चाहिए, जिसके द्वारा उत्पादन की मात्रा को बढ़ाया जा सकता है।
7. विदेशी ऋण प्राप्त करके – विदेशी ऋण प्राप्त करके भी भुगतान सन्तुलन को अपने अनुकूल किया जा सकता है, परन्तु यह ध्यान रखना चाहिए कि विदेशी ऋण उत्पादक-कार्यों के लिए ही लिये जाएँ।
8. जनसंख्या-वृद्धि पर नियन्त्रण द्वारा – देश की जनसंख्या-वृद्धि को नियन्त्रित करने के लिए अधिक प्रयास होना चाहिए, जिससे आन्तरिक माँग में वृद्धि न हो। इस सम्बन्ध में सरकार द्वारा परिवार नियोजन के कार्यक्रम को व्यापक और अनिवार्य कर देना चाहिए।