Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

121001.

If temperature rises, the coefficient of viscosity of a liquid ……. (a) decreases(b) increases (c) remains unchanged(d) increases for some liquids and decreases for

Answer»

(a) decreases

121002.

With increase in temperature the viscosity of (a) a gas decreases and a liquid increases (b) a gas increases and a liquid decreases (c) both gases and liquids decrease (d) both gases and liquids increase

Answer»

(b) a gas increases and a liquid decreases

121003.

The wettability of a surface by a liquid depends primarily on (a) viscosity(b) surface tension (c) density (d) angle of contact between the surface and the liquid

Answer»

(d) angle of contact between the surface and the liquid

121004.

Special cells on the coelomic wall of the intestine called are excretory in function in earthworms.

Answer»

chioragogen cells

121005.

Fill in the blanks:(a) …………. is caused by a deficiency of Vitamin D.(b) Deficiency of ………… causes a disease known as beriberi.(c) Deficiency of Vitamin C causes a disease known as …………(d) Night blindness is caused due to deficiency of …………… in our food.

Answer»

(a) Rickets

(b) Vitamin B1

(c) Scurvy

(d) Vitamin A

121006.

Which of the following statements is correct about the role of substances added in the froth floation process?(i) Collectors enhance the non-wettability of the mineral particles.(ii) Collectors enhance the wettability of gangue particles.(iii) By using depressants in the process two sulphide ores can be separated.(iv) Froth stabilisers decrease wettability of gangue.

Answer»

(i), (iii)

(i) Collectors enhance the non-wettability of the mineral particles.

(iii) By using depressants in the process two sulphide ores can be separated.

121007.

Which of the following reactions occur during calcination?(i) CaCO3 → CaO + CO2(ii) 2FeS2 +11/2 O2 → Fe2O3 + 4SO2(iii) Al2O3.x H2O → Al2O3 + x H2O(iv) ZnS +3/2O2 → ZnO + SO2

Answer»

(i), (iii)

(i) CaCO→ CaO + CO 

(iii) Al2O3.x H2O → Al2O3 + x H2O

121008.

Common impurities present in bauxite are ____________.(i) CuO(ii) ZnO(iii) Fe2O3(iv) SiO2

Answer»

(iii), (iv)

(iii) Fe2O3

(iv) SiO2

121009.

Which of the following ores are concentrated by froth floation?(i) Haematite(ii) Galena(iii) Copper pyrites(iv) Magnetite

Answer»

(ii), (iii)

(ii) Galena
(iii) Copper pyrites

121010.

निम्नलिखित विधान ‘सही’ हैं या ‘गलत’ यह बताइए :चारों ओर से एक ही प्रश्न सुनाई देता है – बीरों का कैसा हो वसन्त?कामदेव भी अपनी मदिरा लेकर आ पहुंचा है।पृथ्वी अप्रसन्न है।लंका और कुरुक्षेत्र में भी वीरों ने पराक्रम दिखाया था।

Answer»

1. सही

2. सही

3. गलत

4. सही

121011.

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक शब्द में लिखिए :सरसों किस ऋतु में फूली हैं?एक ओर रंग हैं तो दूसरी ओर क्या है?काव्य के अनुसार वीरता किसकी प्रसिद्ध है?भूषण और चंदबरदाई किस रस के कवि थे?

Answer»

1. वसंत ऋतु में

2. रण

3. वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप की

4. वीर रस के

121012.

दिग्-दिगन्त क्या पूछ रहे हैं?A. वसन्त के वीर कैसे हैं?B. बागों में वसन्त कब आएगा?C. वीरों का वसन्त कब आएगा?D. वीरों का वसन्त कैसा हो?

Answer»

D. वीरों का वसन्त कैसा हो?

121013.

निम्नलिखित पंक्तियों के आशय स्पष्ट कीजिए-है रंग और रण का विधान,मिलने आये हैं आदि-अन्त,

Answer»

प्रस्तुत पंक्तियों से कवयित्री का आशय है कि वीरों के लिए रंग और रण का विधान ऐसा । है कि वीर वसंती चोला पहनकर अपने देश की रक्षा के मैदान में जब उतरते हैं तो वे अपनी जीवन-मृत्यु को अपने हाथ में लेकर चलते हैं।

121014.

भारत में ग्राम पंचायतों के सफलतापूर्वक कार्य-संचालन में क्या बाधाएँ हैं ?यापंचायतों की असफलता के कारण बताइए। 

Answer»

भारत में अनेक ऐसी समस्याएँ हैं जो ग्राम पंचायतों के सफलतापूर्वक कार्य-संचालन में बाधक रही हैं। उनमें से प्रमुख निम्नवत् हैं

⦁    अशिक्षा – अधिकांश ग्रामीण अशिक्षित हैं; अतः वे ग्राम पंचायतों के महत्त्व को नहीं समझ पाते और पंचायत द्वारा किये जाने वाले विकास कार्यों में आवश्यक सहयोग नहीं दे पाते।

⦁    अधिकारियों में परस्पर तनाव – पंचायतों से सम्बद्ध सरकारी एवं गैर-सरकारी सदस्यों में तनावपूर्ण सम्बन्धों के कारण पंचायतें ठीक से कार्य नहीं कर पातीं।

⦁     वित्त का अभाव – धन के अभाव के कारण पंचायतें विकास-कार्य करने में असफल रही⦁    जातिवाद – जातिवाद के कारण पंचायतें जातियों का अखाड़ा बन गयीं और निर्माण कार्य ठीक से नहीं कर पायीं।

⦁    दलबन्दी ग्रामों में पायी जाने वाली दलबन्दी के कारण लोगों ने अपने – अपने दलीय हितों की पूर्ति पर ही अधिक जोर दिया है, परिणामस्वरूप ग्रामीण विकास का लक्ष्य पूरा नहीं हो
सका है।

⦁    योग्य कर्मचारियों का अभाव – पंचायतों से सम्बन्धित योग्य और ध्येयनिष्ठ कर्मचारियों का अभाव भी पंचायती राज संस्थाओं के कार्य-संचालन में बाधक रहा है।

⦁     ग्राम सभा का कमजोर होना – पंचायती राज व्यवस्था के अन्तर्गत ग्राम सभा को शक्तिशाली बनाने का प्रयास नहीं किया गया है। इसकी वर्ष में एक या दो बैठकों की व्यवस्था मात्र से विभिन्न विकास कार्यक्रमों के प्रति जनता में रुचि और जनसहयोग के लिए तत्परता उत्पन्न नहीं की जा सकती। परिणाम यह हुआ कि ग्रामीण पुनर्निर्माण सम्बन्धी योजनाओं में आशा के
अनुरूप जनसहयोग प्राप्त नहीं हो सका।।

⦁     कार्यकर्ताओं में समन्वय का अभाव – विकास-खण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यकर्ताओं में जिस प्रकार समन्वय की व्यवस्था की गयी है, उस प्रकार की व्यवस्था जिला स्तर के कार्यकर्ताओं में नहीं की गयी है। परिणाम यह हुआ है कि ग्रामों में परिवर्तन लाने और विकास से सम्बन्धित कार्यक्रम सफल नहीं हो सके।

⦁    योग्य नेतृत्व का अभाव – गाँवों में योग्य नेतृत्व का अभाव है।
पेशेवर नेता सार्वजनिक हित के बजाय अपने स्वार्थ की पूर्ति में ही लगे रहते हैं तथा वे पंचायत के धन का दुरुपयोग करते वास्तव में, ग्राम पंचायतों को अनेक लक्ष्यों से दूर ले जाने में अनेक कारण उत्तरदायी रहे हैं। गाँवों के चहुंमुखी विकास के लिए इस संस्था का सक्रिय होना आवश्यक है। गाँवों को सुखी और सम्पन्न जीवन दिलाने के लिए ग्राम पंचायतों में आ गये दोषों का निराकरण आवश्यक है, अन्यथा न तो गाँधी जी का रामराज्य का सपना पूरा होगा और न यहाँ स्वराज सफल हो सकेगा।

121015.

ग्राम सभा के द्वारा सम्पादित किये जाने वाले चार कार्य बताइए।

Answer»

ग्राम सभा निम्नलिखित चार कार्यों का सम्पादन करती है

⦁     सामुदायिक कल्याण कार्यक्रमों के लिए स्वैच्छिक श्रम और अंशदान जुटाना।
⦁     ग्राम से सम्बन्धित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए हिताधिकारी की पहचान।
⦁     ग्राम से सम्बन्धित विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायता पहुँचाना।
⦁    ग्राम में समाज के सभी वर्गों के बीच एकता और समन्वये में अभिवृद्धि।

121016.

कवयित्री की कलम की क्या विशेषता है?

Answer»

कवि की कलम की यह विवशता है कि वीरों का वसन्त कैसा हो, यह कुछ खुलकर लिखने की उसे अनुमति नहीं है।

121017.

रंग और रण का विधान कैसे है?

Answer»

एक ओर कोयल की तानें और वसन्त के रंग हैं तथा दूसरी ओर मरु पर युद्ध के गीत गाए जा रहे हैं। इस तरह एक-दूसरे की विरोधी प्रवृत्तियों के कारण रंग और रण का विधान है।

121018.

कवयित्री कुरुक्षेत्र से क्या कहते हैं?

Answer»

कवि कुरुक्षेत्र से कहते हैं कि तुम जागकर देशवासियों को अपने अनन्त अनुभवों के बारे में बताओ।

121019.

ग्राम पंचायत के गठन के बारे में बताइए।

Answer»

प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक प्रधान तथा 9 से लेकर 15 तक सदस्य होंगे। सदस्यों की संख्या के सम्बन्ध में निम्नवत् व्यवस्था है| ग्राम की जनसंख्या एक हजार होने पर ग्राम पंचायत में 9 सदस्य; एक हजार से अधिक, किन्तु दो हजार से कम होने पर 11 सदस्य; किन्तु तीन हजार से कम होने पर 13 सदस्य; तीन हजार से अधिक हों तो 15 सदस्य होते हैं।

121020.

भारतीय ग्राम पंचायत के दोषों की विवेचना कीजिए।

Answer»

भारतीय ग्राम पंचायत के दोष । भारत के स्वतन्त्र होने के पश्चात् ग्रामीण विकास तथा प्रगति के लिए ग्राम पंचायतों के महत्त्व को सर्व-सम्मति से स्वीकार किया गया तथा देशभर में ग्राम पंचायतों की स्थापना की गई। इन पंचायतों को विभिन्न प्रकार के अधिकार तथा कर्त्तव्य सौंपे गए। परन्तु पिर भी ग्राम पंचायतों को आशा से काफी कम सफलता मिली है। कुछ क्षेत्रों में तो ग्राम पंचायतें पूर्णरूप से असफल रही हैं। अब प्रश्न उठता है कि सरकार द्वारा स्थापित तथा जनता के हित के लिए कार्य करने वाली इन संस्थाओं (पंचायतों) को अपने कार्य में सफलता क्यों नहीं मिली। भारतीय ग्राम पंचायतों की असफलता के मुख्य दोष (कारण) निम्नलिखित हैं

1. सामान्य निर्धनता – भारतीय ग्रामीण समाज की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। आम व्यक्ति को अपने जीविकोपार्जन की ही चिन्ता लगी रहती है। ऐसी स्थिति में योग्य व्यक्ति पंचायत के कार्यों को करने से कतराते हैं। पंचायत के कार्य करने से कोई आर्थिक लाभ तो होता नहीं। अतः वे इसे केवल समय की बरबादी मानते हैं। योग्य व्यक्तियों के अभाव में अयोग्य व्यक्ति
की पंचायत का कार्य संभालते हैं। अयोग्य पदाधिकारियों के कारण पंचायत की सफलता सदैव ही सन्दिग्ध रहती है।

2. परस्पर पार्टीबाजी और गुटबन्दी – पंचायतों के निर्वाचन के समय गाँव में परस्पर गुटबन्दी और पार्टीबाजी से काम लिया जाता है। गाँव, जो कि इन दोषों से बचे हुए थे, पंचायतों के कारण गुटबन्दी और पार्टीबाजी के शिकार हो गए हैं। हारा हुआ समूह जीते हुए संमूह को कोई काम नहीं करने देता; यहाँ तक कि रचनात्मक कार्यों में भी उसका सहयोग नहीं मिल पाता है।

3. बिरादरीवाद – अनेक पंचायतें भाई-भतीजावाद तथा पक्षपात का अड्डा बन गई है। पंचायती चुनाव ने जातिवाद को और अधिक विकसित कर दिया है। जातिवाद व बिरादरीवाद के कारण
पंचायतें अपना कार्य सुचारु रूप से नहीं कर पाती हैं।

4. अशिक्षा – पंचायत के अधिकांश सदस्य एवं पंच ज्यादा शिक्षित नहीं होते; अतः वे अपना उत्तरदायित्व ठीक प्रकार से नहीं निभा पाते। पंचायतों पर हुए अध्ययनों से पता चलता है कि ग्रामीण जनता पंचायतों के प्रति अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के विषय में जागरूक नहीं है। तथा इसे अपनी संस्था न मानकर एक सरकारी संगठन मात्र मानती है।

5. घमण्ड – प्रायः गाँवों की पंचायतों के सरपंच घमण्डी होते हैं। वे अपने को एक शासक के रूप में समझते हैं और अपनी स्थिति का दुरुपयोग करते हैं। वे गाँव वालों को विकास कार्यों
में सम्मिलित ही नहीं करते और गुटबन्दी को बढ़ावा भी देते हैं।

6. राजनीतिक हस्तक्षेप – ग्रामीण समाज में ग्राम पंचायत का काफी महत्त्व होता है, अतः विभिन्न राजनीतिक दल ग्राम पंचायत को अपने स्वार्थ पूर्ति का साधन बनाना चाहते हैं। इस स्थिति में पंचायत के विभिन्न पदाधिकारियों को गुमराह किया जाता है तथा अपने निहित स्वार्थों को अधिक महत्त्व दिया जाता है। ऐसी स्थिति में पंचायत अपने वास्तविक उद्देश्य की पूर्ति से चूक जाती है तथा असफल हो जाती है।

7. पेशेवर नेता – योग्य एवं इज्जतदार व्यक्ति की उदासीनता के कारण कुछ अवसरवादी लोग लाभ उठाते हैं। प्रत्येक गाँव में कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जिन्हें साधारण भाषा में पेशेवर नेता कहा जा सकता है। ये पेशेवर नेता ही ग्राम पंचायत के सभी पद प्राप्त कर लेते हैं तथा अपनी नेतागीरी को अधिक महत्त्व देते हैं। इन्हें समाज कल्याण एवं सुधार से कोई सरोकार नहीं होता ” है। ऐसी स्थिति में पंचायत का असफल होना स्वाभाविक ही है।

8. चुनावों में प्रभावशाली लोगों का दबाव – आज भी गाँव में सामन्तशाही और जमींदारी प्रथा के अंश पाए जाते हैं। ऐसे प्रभावशाली लोगों के दबाव के कारण ग्रामीण सच्चे प्रतिनिधि नहीं
चुन पाते तथा इनका नेतृत्व पेशेवर लोगों के हाथ में चला जाता है।

121021.

पंचायत का सदस्य निर्वाचित होने के लिए किन योग्यताओं की आवश्यकता होती है?

Answer»

पंचायत का सदस्य निर्वाचित होने के लिए निम्नलिखित योग्यताएँ आवश्यक होंगी

⦁    नागरिक ने 21 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो।

⦁    वह व्यक्ति प्रवृत्त विधि के अधीन राज्य विधानमण्डल के लिए निर्वाचित होने की योग्यता (आयु के अतिरिक्त योग्यताएँ) रखता हो।

⦁    यदि वह सम्बन्धित राज्य विधानमण्डल द्वारा निर्मित विधि के अधीन पंचायत को सदस्य निर्वाचित होने के योग्य हो।

121022.

भारत में पंचायतों की प्राचीनता के प्रमाण किन ग्रन्थों में मिलते हैं ?

Answer»

भारत में पंचायतों की प्राचीनता के प्रमाण ऋग्वेद, अथर्ववेद तथा जातक ग्रन्थों में मिलते है।

121023.

पंचायती राज योजना का उद्घाटन कब, कहाँ और किसके द्वारा किया गया था ?

Answer»

पंचायती राज योजना का उद्घाटन 2 अक्टूबर, 1959 को प्रधानमन्त्री पं० जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान राज्य के नागौर जिले में किया गया था।

121024.

कवयित्री किसे दुर्भाग्य मानती है?

Answer»

आज भूषण और चन्द जैसे वीररस के निर्भय कवि नहीं हैं। लोगों में बिजली जैसा जोश और जोश भर देनेवाले छन्दों का भी अभाव है। कवयित्री इस स्थिति को देश का दुर्भाग्य मानती है।

121025.

संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार पंचायतों में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत स्थान सुरक्षित किये गये हैं ? 

Answer»

संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार पंचायतों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत स्थान सुरक्षित किये गये हैं।

121026.

ग्राम पंचायत की एक वर्ष में कितनी बैठकें होना अनिवार्य है ?

Answer»

ग्राम पंचायत की साधारणतया प्रत्येक माह में कम-से-कम एक बैठक होगी, लेकिन विशेष परिस्थितियों में किन्हीं भी दो बैठकों के बीच दो माह से अधिक का अन्तर नहीं होगा।

121027.

पंचायती राज-व्यवस्था की तीन सीढियाँ कौन-सी हैं ?

Answer»

पंचायती राज-व्यवस्था की तीन सीढ़ियाँ हैं-ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, खण्ड स्तर पर पंचायत समिति तथा जिला स्तर पर जिला परिषद् या जिला पंचायत।

121028.

गाँव सभा की एक वर्ष में कितनी बैठकें होना अनिवार्य है ?

Answer»

गाँव सभा की एक वर्ष में दो बैठकें होना अनिवार्य है।

121029.

पंचायती राज योजना को प्रारम्भ करने वाले प्रथम दो प्रदेश कौन-से थे ?

Answer»

पंचायती राज योजना को प्रारम्भ करने वाले प्रथम दो प्रदेश थे-राजस्थान तथा आन्ध्र प्रदेश।

121030.

एक गाँव के सभी वयस्क व्यक्ति निम्नलिखित में से किसके सदस्य होते हैं ?(क) गाँव सभा के(ख) गाँव पंचायत के(ग) पंचायत के(घ) न्याय पंचायत के

Answer»

(क) गाँव सभा के   

121031.

ग्राम पंचायत का अध्यक्ष कौन होता है ?

Answer»

ग्राम पंचायत का अध्यक्ष प्रधान होता है।

121032.

उत्तर प्रदेश पंचायत विधि अधिनियम’ किस सन में पारित हुआ ?(क) 2000 ई० में(ख) 1998 ई० में(ग) 1995 ई० में(घ) 1994 ई० में

Answer»

(घ) 1994 ई० में 

121033.

न्याय पंचायत, फौजदारी मुकदमों में अधिकतम दण्ड कितना दे सकती है ?(क) दो सौ पचास रुपये(ख) पाँच सौ रुपये(ग) सौ रुपये(घ) पचास रुपये

Answer»

(क) दो सौ पचास रुपये

121034.

स्वतंत्रता के समय भारत ………………………………. देशी रियासतें थी ।(A) 602(B) 505(C) 562(D) 672

Answer»

सही विकल्प है (C) 562

121035.

लाहौर प्रस्ताव में ……………………………. को स्वतंत्रता दिवस घोषित किया ।(A) 26 जनवरी, 1930(B) 26 जनवरी, 1929(C) 1 नवम्बर, 1931(D) 23 मार्च, 1932

Answer»

सही विकल्प है (A) 26 जनवरी, 1930

121036.

आजाद हिंद फौज द्वारा भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए किये गये कार्यों का विवरण दीजिए ।

Answer»

2 जुलाई, 1943 को सुभाषचंद्र बोस जापान से सिंगापुर गये और 4 जुलाई, 1943 के दिन सर्वसम्मति से ‘इंडियन इन्डिपेन्डन्स लीग’
के अध्यक्ष चुने गये ।

  • सुभाषचंद्र बोस ने रासबिहारी द्वारा INA का अध्यक्ष पद छोड़ने पर यह पद ग्रहण किया । तभी से उन्हें ‘नेताजी’ के नाम से जाना गया ।
  • सुभाषचंद्र बोस ने सिंगापुर में कामचलाऊ सरकार की स्थापना की और स्वयं उसके प्रधानमंत्री बने ।
  • 21 अक्टूबर, 1943 को इस सरकार के कार्यालय का उद्घाटन किया ।
  • कामचलाऊ सरकार को जापान, जर्मनी, इटली, राष्ट्रवादी चीन, फिलिपाईन्स, बर्मा, मंचूरिया आदि ने मान्यता दी ।
  • कामचलाऊ सरकार ने इंग्लैण्ड, अमेरिका समूह के विरुद्ध जापान की सहायता की ।
  • नेताजी ने 1943 में अंदमान-निकोबार टापुओं की मुलाकात लेकर उन्हें शहीद और स्वराज्य का नाम दिया ।
  • नेताजी ने INA को ‘चलो दिल्ली’ और ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ के नारे दिये ।
  • मई, 1944 में नेताजी के नेतृत्व में INA की सैनिक टुकड़ी ने रंगून, प्रोम, कोहिमा, इम्फाल आदि को जीत लिया ।
  • किन्तु द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान के शरणागति स्वीकार करने से INA को मिलनेवाली सहायता बंद हो गई ।
  • तदुपरांत ब्रिटेन के हवाई जहाजों द्वारा आजाद हिन्द फौज पर की गई बमबारी के कारण स्थिति खराब हो गई तथा फार्मोसा में विमान घटना के कारण सुभाषचंद्र की मृत्यु हो गई ।
121037.

जब पूरे देश में आजादी की खुशियाँ मनाई जा रही थीं, तब गाँधीजी दुःखी क्यों थे ?

Answer»

महात्मा गाँधी हिंद विभाजन से दुःखी होने से गहरे शोक और चिंतन में डूब गए ।

121038.

लोकतन्त्र में चुनाव का क्या महत्त्व है? चुनावों में राजनीतिक दल क्या भूमिका निभाते हैं?

Answer»

लोकतन्त्र में चुनावों का महत्त्व इस प्रकार है-

  1. चुनाव द्वारा जनता राज्य तथा केन्द्रीय विधानमण्डलों के सदस्यों का चुनाव करती है।
  2. चुनाव के कारण शासन-प्रणाली में स्थिरता आती है।
  3. चुनाव के द्वारा जनता सरकार पर नियन्त्रण रखती है और उसे निरंकुश बनने से रोकती है।
  4. चुनावों द्वारा जनता सरकार को बदल सकती है।

चुनावों में विभिन्न राजनीतिक दल राष्ट्रीय समस्याओं को जनता के सम्मुख प्रस्तुत करते हैं। वे यह भी बताते हैं कि सत्ता में आने पर वे इन समस्याओं को कैसे हल करेंगे। वे जनता को राजनीतिक शिक्षा देते हैं और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागृत करते हैं।

121039.

निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में से भाववाचक संज्ञा पहचानकर लिखिए :वीरों की शूरवीरता हम सबको सदैव प्रोत्साहित करती रहती है।कवयित्री ने शूरवीरों का उत्साह बढ़ाने का प्रयास किया है।वीरों को अपने शौर्य पर पुरस्कृत किया जाता है।हमारे वीरों ने दुश्मनों के घमंड को चूर-चूर कर दिया।

Answer»

1. शूरवीरता

2. उत्साह

3. शौर्य

4. घमंड

121040.

विरोधी दल की भूमिका।

Answer»

लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली में विरोधी-दल की बड़ी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। इसका वर्णन इस प्रकार किया जा सकता है-

  1. विरोधी दल सदन के भीतर तथा बाहर सरकार की नीतियों की आलोचना करता है।
  2. विरोधी दल महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय मामलों तथा रचनात्मक कार्यों में सरकार को सहयोग देता है।
  3. विरोधी दल भाषणों, गोष्ठियों तथा समाचार-पत्रों के माध्यम से लोगों को सार्वजनिक मामलों की जानकारी देता है और उनमें राजनीतिक चेतना जागृत करता है।
  4. विरोधी दल स्वस्थ लोकमत का निर्माण करता है।
  5. विरोधी दल सरकार को सत्ता का दुरुपयोग नहीं करने देता और इस प्रकार उसे निरंकुश होने से रोकता है।
  6. यह जनता की शिकायतों को सरकार तक पहुंचाता है।
  7. समय आने पर विरोधी दल स्वयं सरकार का गठन करता है और सरकार की बागडोर सम्भालता है।
121041.

भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है?

Answer»

भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल है।

121042.

निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य में से विशेषण पहचानकर लिखिए :वसुधा के अंग-अंग पुलकित हो उठते हैं।उनकी कलम पर पाबन्दी लगी है वह स्वच्छंद नहीं है।ऐतिहासिक घटनाओं के आधार पर वीरों का वसन्त कैसा होता है?उनकी ज्वलंत स्मृतियाँ हमारे हृदय में रोमांच खड़ा कर देती हैं।

Answer»

1. पुलकित

2. स्वच्छंद

3. ऐतिहासिक

4. ज्वलंत

121043.

पंचायती राज से सम्बन्धित संविधान में 73वाँ संशोधन किस सन में पारित हुआ ?

Answer»

पंचायती राज से सम्बन्धित संविधान में 73वाँ संशोधन सन् 1993 ई० में पारित हुआ।

121044.

नमक कानून तोड़ते समय गाँधीजी ने क्या कहा ?

Answer»

गाँधीजी ने कहा – ‘मैंने नमक कानून तोड़ दिया है ।’, ‘मैं ब्रिटिश साम्राज्य की इमारत की नींव में नमक लगा रहा हूँ ।

121045.

हिन्द स्वराज्य कानून की जानकारी दीजिए ।

Answer»

वाइसराय माउण्ट बेटन की योजना के अनुसार ब्रिटिश पार्लियामेन्ट ने हिन्द स्वातंत्र्य कानून जुलाई, 1947 में पारित किया ।

  • इस कानून के अनुसार भारतीय संघ के प्रथम गवर्नर जनरल के रूप में माउन्ट बेटन और पाकिस्तान के जनाब जीन्ना को चुना ।
  • इस कानून से भारत की पराधीनता समाप्त हुई इसीलिए गाँधीजी इस धारा को ‘ब्रिटिश सरकार द्वारा भारत को दिया गया एकमात्र उत्तम और श्रेयस्कर कानून’ कहा ।
  • ब्रिटिश शासन के अंतिम वाइसराय माउण्ट बेटन द्वारा सत्ता सौंपने की कार्यवाही की शुरूआत नई दिल्ली में एक समारोह 14 अगस्त, 1947 की मध्यरात्रि को करके की गई ।
  • ध्वजस्तंभ पर से इंग्लैण्ड का राष्ट्रध्वज – युनियन जेक नीचे उतारा गया और भारत का राष्ट्रध्वज तिरंगा फैराया गया ।
121046.

गाँधीजी ने नमक कानून किस दिन तोड़ा ?(A) 5 अप्रैल, 1930(B) 6 अप्रैल, 1930(C) 12 मार्च, 1930(D) 21 जनवरी, 1929

Answer»

सही विकल्प है (B) 6 अप्रैल, 1930

121047.

भारत का प्रथम स्वतंत्रता दिवस किस तरह मनाया गया ?

Answer»

जगह-जगह पर तोरण बाँधे गये, विद्यालयों में मिठाईयाँ बाँटी गयी, सभी ने प्रतिज्ञा पूरी होने पर राहत अनुभव की ।

121048.

हिन्द छोड़ो का प्रस्ताव कब पारित हुआ ?(A) 9 अगस्त, 1942(B) 9 अगस्त, 1943(C) 5 नवम्बर, 1931(D) 30 जनवरी, 1944

Answer»

सही विकल्प है (A) 9 अगस्त, 1942

121049.

जनता दल की नीतियां एवं प्रोग्राम।

Answer»
  1. कृषि श्रमिकों और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के कल्याण के लिए उचित कदम उठाना।
  2. खेती और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता।
  3. कृषि और उद्योगों के उत्पादों के मूल्यों में न्यायपूर्ण सन्तुलन।
  4. कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान के परिवार को पचास हजार रुपये क्षति पूर्ति देने का प्रावधान करेगी।
  5. पंचायती राज प्रणाली को सुदृढ़ करना।
  6. लघु, कुटीर तथा कृषि पर आधारित उद्योगों को प्राथमिकता देना।
  7. उदारीकरण की नीति।
  8. सार्वजनिक क्षेत्र में सुधार।
  9. देश के लिए आत्म-निर्भरता।
  10. शहरी पुनरुत्थान और विकास।
  11. पर्यावरण का उचित ध्यान।
  12. रोज़गार के अवसरों का विस्तार।
121050.

बार-बार कौन गरजता है?

Answer»

बार-बार समुद्र गरजता है।