Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

151.

निम्नलिखित को आयनिक, धात्विक, आणविक, सहसंयोजक अथवा अमणिभ ठोसों के रूप में वर्गीकृत कीजिए - (a) `P_(4)O_(10)` (b) ग्रेफाइट (c ) पीतल (d) `(NH_(4))_(3) PO_(4)` (e ) SiC (f) Rb (g) `I_(2)` (h) LiBr (i) `P_(4)` (j) Si (k) प्लास्टिक

Answer» आयनिक : (d), (h), धात्विक : (c), (f ), आणविक : (g), सहसंयोजक : (e), (), (a), i), (b), अमणिभ : (k)
152.

आयनिक ठोसों के लिए जिसमे धनायन तथा ऋणायन प्रबल वैधुतक्षैतिज बल के द्वारा जुड़े होते हैं इनमे से कौन-सा कथन सही नहीं है ?A. उपसहसंयोजी संख्या बढ़ने पर त्रिज्या `r^(+)//r^(-)` बढ़ती हैB. आयनो के आकार में अंतर बढ़ने पर, उपसहसंयोजी संख्या बढ़ती हैC. उपसहसंयोजी संख्या 8 होने पर, `r^(+)//r^(-)` अनुपात 0.225 से 0.414 के मध्य होता हैD. AX (ZnS, बुर्टजाइट) प्रकार के आयनिक ठोस में `Zn^(2+)` तथा `S^(2-)` की उप सहसंयोजी संख्या क्रमश: 4 तथा 4 होती है

Answer» Correct Answer - C
उपसहसंयोजी संख्या 8 होने पर, `r^(+)//r^(-)` त्रिज्या अनुपात 0.732-1.000 के मध्य होता है ।
153.

ठोस `CO_(2)` किसका उदाहरण है ?A. आण्विक क्रिस्टलB. सहसंयोजी क्रिस्टलC. धात्विक क्रिस्टलD. आयनिक क्रिस्टल

Answer» Correct Answer - A
154.

रॉक साल्ट (rock salt) जैसी (NaCl) क्रिस्टल संरचना में आयन के प्रत्येक प्रकार की उपसहसंयोजन (co-ordination) संख्या क्या होगी ?

Answer» रॉक साल्ट संरचना में आयन के प्रत्येक प्रकार की उपसहसंयोजन संख्या का अनुपात 6 : 6 होता है, जैसे NaCl में । `Na^(+)` आयन की उपसहसंयोजन संख्या 6 है तथा `Cl^(-)` आयन की उपसहसंयोजन संख्या भी 6 है ।
155.

जिन आयनिक ठोसों में घातु आधिक्य दोष के कारण ऋणार्यनिक टिक्तिका होती हैं, वे रंगीन होते हैं। इसे उपयुक्त उदाहरण की सहायता से समझाइए।

Answer» जब NaCl क्रिस्टल की Na की वाष्प की उपस्थिति में गर्म करते है, तो कुछ `CI^(-)` आयन, जालक से बाहर निकल जाते है, और Na की वाष्प से क्रिया करके NaCI बना लेते हैं। इस अभिक्रिया के लिए सोडियम परमाणु इलेक्ट्रॉन त्यागकर `Na^(+)` आयन प्रदान करते हैं।
`(NatoNa^(+)+e^(-))` इस प्रकार प्राप्त इलेक्ट्रॉन `CI^(-)` आयनों द्वारा उत्पन रिक्तियों को ग्रहण कर लेते हैं। अब क्रिस्टल में सोडियम आयन की अधिकता हो जाती है । इलेक्ट्रॉनों द्वारा घेरी गई रिक्तियों को F केन्द्र कहते हैं। ये `e^(-)` दश्य प्रकाश से ऊर्जा अवशोषित करके उत्तेजित हो जाते हैं। ये NaCI को पीला रंग प्रदान करते हैं। (देखिए धातु आधिक्य दोष) ।
156.

KCl का घनत्व 1.9893 ग्राम `"सेमी"^(-3)` है । X-किरण विवर्तन द्वारा निर्धारित घनीय इकाई कोष्ठिका की भुजा `6.29082 Å` है । इसके आधार पर एवोगेड्रो संख्या का मान है :A. `6.017 xx 10^(23)`B. `6.023 xx 10^(23)`C. `6.03 xx 11^(23)`D. `6.017 xx 10^(19)`

Answer» Correct Answer - A
157.

एक यौगिक में तत्व A तथा B घनीय संरचना में क्रिस्टलीकृत होते हैं । परमाणु A घन के कोनो पर तथा B फलक के केंद्र पर उपस्थित है । यौगिक का सूत्र है :A. `AB_(3)`B. `AB_(2)`C. `AB_(4)`D. इनमे से कोई नहीं

Answer» Correct Answer - A
158.

कारण बताइए - (a) सफेद रंग का ZnO गर्म करने पर पीला हो जाता है या non-stoichiometric ZnO पिले रंग का अधिक सुचालक पदार्थ होता है । क्यों ? (b) F-केंद्र युक्त सोडियम अनुचुंबकीय होता है । (c) कुछ क्रिस्टलो में उपस्थित धनायनिक रिक्तियों के कारण ये अच्छे उत्प्रेक होते हैं । (d) नॉन-स्टॉइकिमितीय (Non-stoichiometric) सोडियम फ्लोराइड पिले रंग का ठोस होता है ।

Answer» (a) जब ZnO को गर्म किया जाता है तो यह उत्क्रमणीय रूप से ऑक्सीजन त्याग करके पीले ठोस में परिवर्तित हो जाता है ।
`ZnO_((s)) overset("ऊष्मा")hArr Zn^(2+) + (1)/(2) O_(2) + 2e^(-)`
इस प्रकार प्राप्त `Zn^(2+)` क्रिस्टल के रिक्त अंतरकशीय स्थान ग्रहण करके इसे नॉन-स्टॉइकिमितीय (non-stoichiometric) ठोस में परिवर्तित कर देते हैं । इस प्रकार प्राप्त इलेक्ट्रॉन अंतराकाशीय स्थान में चले जाते हैं । अत: नॉन-स्टॉइकिमितीय ZnO पीले रंग का ठोस होता है एवं प्रवर्धित चालकता प्रदर्शित करता है ।
(b) अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों के कारण ।
(c) संक्रमण धातुओं के यौगिक जालक में धातु आयन कि अनुपस्थिति के कारण धातु न्यूनता दोष प्रदर्शित करते हैं । यह आवेश निकटवर्ती आयन संतुलित करता है जिस पर अपेक्षाकृत अधिक आवेश होता है । इसके फलस्वरूप Chemisorption में वृध्दि होती है ।
(d) F-केंद्र (रंग केंद्र) की उपस्थिति के कारण NaCl में सोडियम की अधिकता (ऋणायन न्यूनता दोष) के कारण क्रिस्टल पीला दिखाई देता है ।
159.

नॉन-स्टॉइकिमितीय (Non-stoichiometric) क्यूप्रस ऑक्साइड `(Cu_(2)O)` को प्रयोगशाला में बनाया जा सकता है । इस यौगिक में कॉपर तथा ऑक्सीजन का अनुपात 2 : 1 से थोड़ा कम होता है । क्या आप व्याख्या कर सकते हैं कि यह पदार्थ एक p-टाइप अर्ध्दचालक है ?

Answer» `Cu_(2)O` में Cu : O का अनुपात 2 : 1 से थोड़ा कम होता है, अत: यह धनायन रिक्तियों के कारण धातु न्यूनता दोष प्रदर्शित करता है । धातु न्यूनता दोष युक्त यौगिक धनावेशित छिद्र चालन क्रिया विधि से विधुत चालन करते रहते हैं, अत: p-टाइप अर्ध्दचालक होते हैं ।
160.

fcc सेल के एक आयनिक क्रिस्टल के कोर की लम्बाई 508 pm है । यदि धनायन की त्रिज्या 110 pm है तो ऋणायन की त्रिज्या होगी :A. 618 pmB. 144 pmC. 288 pmD. 398 pm

Answer» Correct Answer - B
आयनिक क्रिस्टल के कोर की लम्बाई
`(A^(+)B^(-)) = 2 (r_(A^(+)) + r_(B^(-)))`
`therefore" "508 = 2(110 + r_(B^(-)))`
`r_(B^(-)) = 144`
161.

MgO में धनायन तथा ऋणायन की त्रिज्याएँ क्रमश: 65 pm तथा 140 pm हो तो इस क्रिस्टल की संरचना और धनायन की उपसहसंयोजन संख्या ज्ञात करो ।

Answer» Correct Answer - अष्टफलकीय, 6
162.

एक द्विअंगी `(A^(+) B^(-))` की संरचना रॉक साल्ट सदृश है । यदि कोर लम्बाई 400 pm हो तथा धनायन की त्रिज्या 75 pm हो तो ऋणायन की त्रिज्या होगी :A. 100 pmB. 125 pmC. 250 pmD. 325 pm

Answer» Correct Answer - B
163.

वह दोष जिसमें क्रिस्टल जालक में एक धनायन तथा एक ऋणायन का स्थान रिक्त होता है-A. आयनिक दोषB. परमाण्विक दोषC. फ्रेज्केल दोषD. शॉट्की दोष।

Answer» Correct Answer - D
164.

सभी प्रकार के आयनिक क्रिस्टलो में पाया जाने वाला दोष है :A. अरस-समीकरणमितीय दोषB. शॉटकी दोषC. फ्रेंकेल दोषD. उपर्युक्त सभी

Answer» Correct Answer - B
165.

n-प्रकार का अर्द्धचालक प्राप्त करने के लिए, सिलिकॉन में कितने संयोजी इलेक्ट्रॉनों की अशुन्दि मिलाई जाती है-A. 1B. 2C. 3D. 5

Answer» Correct Answer - D
166.

किसी क्रिस्टल के धनायन और ऋणायन का त्रिज्यानुपात 0-525 है। उसकी समन्वयन संख्या होगी-A. 2B. 4C. 6D. 8

Answer» Correct Answer - C
167.

n-टाइप अद्द्धचालकों में आवेश का संवहन मुख्यतः निम्न द्वारा होता है-A. इलेक्ट्रॉनB. छिद्रC. न्यूट्रॉनD. प्रोटॉन

Answer» Correct Answer - A
168.

NaCI में किस प्रकार का बिंदु दोष पाया जाता है-A. फ्रेन्केल दोषB. शॉट्की दोषC. जालक दोषD. अशुद्धि दोष।

Answer» Correct Answer - B
169.

फलक केन्द्रित घनीय जालक की इकाई कोशिका में समान परमाणु की कितनी चतुष्फलकीय रिक्तिकायें होती हैं-A. 4B. 6C. 8D. 10

Answer» Correct Answer - B
170.

किसी क्रिस्टल के एकक सेल में परमाणुओं की संख्या 2 हो, तो क्रिस्टल की संरचना होगी-A. अप्टफलकीयB. अन्तः केन्द्रितC. फलक केन्द्रितD. सरल धनीय

Answer» Correct Answer - B
171.

आयोडीन क्रिस्टल को किस समूह में रखते है-A. आयनिक क्रिस्टलB. आयनिक ठोसC. छट्म ठोसD. आण्विक ठोस

Answer» Correct Answer - D
172.

CsBr की घनीय (cubic) संरचना है । यदि CsBr का घनत्व 4.24 g `cm^(-3)` है तो इकाई सेल के कोर (edge) की लम्बाई ज्ञात कीजिए | (Cs = 133 तथा Br = 80)

Answer» `because` घनत्व `(rho) = (Z xx M)/((a)^(3) xx N_(A))`
`Z = 1, M_(CsBr) = 133 + 80 = 213`
`therefore a^(3) = (Z xx M)/(rho xx N_(A))=(1 xx 213)/(4.24 xx 6.023 xx 10^(23)) = 8.34 xx 10^(-23)`
या `a = 4.369 xx 10^(-8)` cm
173.

निम्न में से किस क्रिस्टल में एकांतर चतुष्फलकीय रिक्तियाँ घिरी हुई होती हैं ?A. NaClB. ZnSC. `CaF_(2)`D. `Na_(2)O`

Answer» Correct Answer - B
ZnS संरचना में, सल्फाइड आयन सभी जालक बिन्दुओ पर उपस्थित होते हैं तथा `Zn^(2+)` आयन एकांतर चतुष्फलकीय रिक्तियों में स्थित होते हैं ।
174.

(a) 58.5 ग्राम NaCl में इकाई सेलो की संख्या ज्ञात कीजिए । (b) 58.1 ग्राम NaCl में इकाई सेलो की संख्या ज्ञात कीजिए ।

Answer» (a) `therefore` 58.5 ग्राम NaCl = 1 मोल `= 6.023 xx 10^(23)" "Na^(+)Cl^(-)` इकाइयाँ एक इकाई सेल fcc में `4 Na^(+)Cl^(-)` इकाइयाँ होती है ।
`therefore` इकाई सेलो की संख्या ` = (6.023 xx 10^(23))/(4) = 1.505 xx 10^(23)`
(b) `1.49 xx 10^(23)` इकाई सेल
175.

एक धातु के फलक केंद्रित घनीय (fcc) इकाई सेल में उपस्थित परमणुओ द्वारा घेरा गया कुल आयतन कितना होगा ? (परमाण्विक त्रिज्या r है ।)

Answer» `because` fcc जालक में उपस्थित परमाणुओं की संख्या Z = 4
`therefore` परमाणुओं द्वारा घेरा कुल आयतन `= 4 xx V`
`= 4 xx (4)/(3) xx pi r^(3)`
`= (16)/(3) pi r^(3)`
176.

यदि गोल्ड (प.द्र. = 197) फलक केंद्रित घनीय (fcc) संरचना में क्रिस्टलीकृत होता है 1 ग्राम गोल्ड में इकाई सेलो की संख्या ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - `7.64 xx 10^(20)`
177.

पोटेशियम काय केंद्रित घन (bcc) में क्रिस्टलीकृत होता है तो 1 ग्राम पोटेशियम में इकाई सेलो की संख्या ज्ञात कीजिए । (K का परमाणु द्रव्यमान = 39)

Answer» 1 मोल पोटेशियम = 39 ग्राम `= 6.023 xx 10^(23)` परमाणु
1 ग्राम पोटेशियम में परमाणुओं की संख्या `= (6.023 xx 10^(23))/(39)`
`because` bcc में 2 परमाणु हैं ।
`therefore` इकाई सेलो की संख्या `= (6.023 xx 10^(23))/(39 xx 2) = 7.72 xx 10^(21)`
178.

एक पदार्थ `A_(x)B_(y)` एक पृष्ठ केंद्रित घनीय (fcc) जालक के रूप में क्रिस्ट्लित होता है, जिसमे A घन के प्रत्येक कोने पर स्थित हैं तथा B प्रत्येक पृष्ठ के केंद्र पर स्थित हैं । `A_(x) B_(y)` का संघटन (composition) क्या होगा ?A. `AB_(3)`B. `A_(4)B_(3)`C. `A_(3)B`D. ज्ञात नहीं कर सकते

Answer» Correct Answer - A
A fcc के कोनो पर हैं अत: `A = (8)/(8) = 1`
तथा B पृष्ठों पर है अत: `B = (1)/(2) xx 6 = 3`
अत: सूत्र `AB_(3)` होगा ।
179.

एक आयनिक यौगिक की इकाई सेल में A आयन घन के शीर्षो पर हैं तथा B आयन घन के पृष्ठों के केंद्र पर हैं । इस यौगिक का अनुपाती सूत्र होगा :A. ABB. `A_(2)B`C. `A_(3)B`D. `AB_(3)`

Answer» Correct Answer - D
चूँकि A कोनो पर स्थित हैं अत: `A = (8)/(8) = 1`
चूँकि B पृष्ठीय केन्द्रो पर स्थित हैं अत: `B = (1)/(2) xx 6 = 3`
अत: सूत्र `AB_(3)` होगा ।
180.

Na तथा Mg क्रमश: bcc तथा fcc के रूप में क्रिस्ट्लित होते हैं तब Na तथा Mg की उनकी इकाई सेलो में परमाणुओं की संख्या क्रमश: होगी :A. 4 तथा 2B. 9 तथा 14C. 14 तथा 9D. 2 तथा 4

Answer» Correct Answer - D
bcc तथा fcc में परमाणुओं की संख्या क्रमश: 2 तथा 4 होती है ।
181.

घनीय आकार के एक आदर्श NaCl क्रिस्टल में, जिसका द्रव्यमान 1 ग्राम है, कितनी इकाई सेल होगी ?A. `1.28 xx 10^(21)` इकाई सेलB. `1.71 xx 10^(21)` इकाई सेलC. `2.57 xx 10^(21)` इकाई सेलD. `5.14 xx 10^(21)` इकाई सेल

Answer» Correct Answer - C
fcc के लिए Z = 4
1 ग्राम NaCl में अणुओ की संख्या `= (6.023 xx 10^(23))/(58.5)`
`therefore` 1 ग्राम NaCl में उपस्थित इकाई सेलो की संख्या
`= (6.023 xx 10^(23))/(58.5 xx 4)`
`= 2.57 xx 10^(21)` इकाई सेल
182.

एक घन की कोर लम्बाई 400 pm है । इसका विकर्ण है :A. 600 pmB. 566 pmC. 693 pmD. 500 pm

Answer» Correct Answer - C
183.

1.0 ग्राम NaCl में आदर्श घनीय निकाय तंत्र की इकाई कोष्ठिकाओं की संख्या होगी :A. `1.28 xx 10^(21)` एकक सेलB. `1.71 xx 10^(21)` एकक सेलC. `2.57 xx 10^(21)` एकक सेलD. `5.14 xx 10^(21)` एकक सेल

Answer» Correct Answer - C
184.

N गोलों से बनी एक घनीय संकुलित संरचना में अष्टफल्कीय रिक्तियों की संख्या है :A. N/2B. 2NC. 4ND. N

Answer» Correct Answer - D
185.

समान गोलों से बनी एक संरचना में कोर लम्बाई 0.8 मिलीमीटर है । परमाणु की त्रिज्या (radius) ज्ञात करो यदि यह (a) एकल घनीय जलक (single cubic lattice) है, (b) b.c.c जालक है, (c) f.c.c. जालक है ।

Answer» (a) `r = (a)/(2)=(0.8)/(2)=0.4` मिमी
(b) `r=(sqrt(3)a)/(4)=(0.8x sqrt(3))/(4)=0.3464` मिमी
(c) `r=(a)/(2 sqrt(2))=(0.8)/(2 sqrt(2))=0.2828` मिमी
186.

एक फलक केंद्रित घनीय तत्व (परमाणु द्रव्यमान = 60) की कोर लम्बाई 400 pm है । इसका घनत्व है :A. 6.23 g `cm^(-3)`B. 6.43 g `cm^(-3)`C. 6.53 g `cm^(-3)`D. 6.63 g `cm^(-3)`

Answer» Correct Answer - A
187.

फलक केन्द्रित घनीय सेल का एक उदाहरण दीजिए ।

Answer» Correct Answer - Fe, Cu, Ag, Zn आदि
188.

अन्तः घनीय (Body cube) का एक उदाहरण है-A. NaB. MgC. ZnD. Cu

Answer» Correct Answer - C
189.

किस यौगिक में 8 : 8 समन्वयन अंक पाया जाता है-A. MgOB. `Al_2O_3`C. CsClD. इन सभी में

Answer» Correct Answer - D
190.

सीजियम क्लोराइड के `Cs^(+)` और `CI^(-)` की समन्वयन संख्या क्या है ?

Answer» Correct Answer - आठ
191.

हीरा विद्युत् का ………….. है।

Answer» Correct Answer - कुचालक
192.

चतुष्फलकीय समन्वयन संख्या के लिए त्रिज्या अनुपात `r^(c+)//r^(a-)` होता है-A. 0.732 - 1.000B. 0.414 - 0.732C. 0.225 - 0.414D. 0.155 - 0.225

Answer» Correct Answer - C
193.

हीरा उदाहरण है-A. ठोस जिसमें हाइड्रोजन बब्ध हैंB. आयनिक ठोसC. सहसंयोजक ठोसD. कार्बन (अक्रिस्टलीय)

Answer» Correct Answer - B
194.

विद्युत् का सबसे अच्छा सुचालक हैं-A. हीराB. ग्रेफाइटC. सिलिकॉनD. कार्बन (अक्रिस्टलीय)

Answer» Correct Answer - B
195.

जो क्रिस्टल विधुत के सुचालक है तथा ऊष्मा के भी सुचालक है, वे हैं ?A. आयनिक क्रिस्टलB. सहसंयोजी क्रिस्टलC. धात्विक क्रिस्टलD. उपरोक्त सभी

Answer» Correct Answer - C
196.

ZnS है एक :A. आयनिक क्रिस्टलB. सहसंयोजी क्रिस्टलC. धात्विक क्रिस्टलD. वांडर वाल्स क्रिस्टल

Answer» Correct Answer - A
197.

ग्रेफाइट है :A. आयनिक ठोसB. धात्विक ठोसC. सहसंयोजी ठोसD. आण्विक ठोस

Answer» Correct Answer - C
198.

हीरा, ग्रेफाइट, सिलिका आदि में ………… प्रकार का बंध होता है।

Answer» Correct Answer - सहसंयोजक
199.

जिंक ब्लैण्ड संरचना में जिंक आयन (धनायन) की समन्वय (co-ordination) संख्या है :A. 2B. 4C. 6D. 8

Answer» Correct Answer - B
जिक बलेडी (ZnS) की fcc संरचना होती है और इस आयनिक क्रिस्टल में `Zn^(2+)` तथा `S^(2+)` समन्वयी संख्या 4 : 4 है ।
200.

निम्न क्रिस्टलो में प्रत्येक आयन की उपसहसंयोजन (समन्वय) संख्या (co-ordination number) लिखिए - (a) NaCl (b) CsCl (c) `CaF_(2)` (d) `Na_(2)O` (e) ZnS

Answer» (a) `NaCl` में `Na^(+) = 6 , Cl^(-) = 6`
(b) CsCl में `Cs^(+) = 8 , Cl^(-) = 8`
(c) `CaF_(2)` में `Ca^(2+) = 8 , F^(-) = 4`
(d) `Na_(2)O` में `Na^(+) = 4 , O^(2-) = 8`
(e) ZnS में `Zn^(2+) = 4 , S^(2-) = 4`