1.

आयोजन एवं नियंत्रण परस्पर पूरक है । कथन समझाइए ।

Answer»

इकाई में निश्चित उद्देश्य को समयानुसार सफल बनाने के हेतु से भूतकाल के अनुभव एवं भविष्य के अनुमानों के आधार पर वर्तमान में निश्चित की जानेवाली योजनाएँ आयोजन कहलाती है । संचालन के कार्यों में से सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य आयोजन है । परन्तु यदि अंकुश की प्रवृत्ति न की जाए अर्थात् देखरेख या निरीक्षण न किया जाए तो आयोजन के अनुसार कार्य निर्धारित समय में आदेशानुसार नही हो सकता अतः किसके उपर अंकुश रखना, कौन-सा कार्य, कितने समय में होना चाहिए, इन सभी प्रश्नों का उत्तर प्राप्त होने के पश्चात् ही अंकुश की प्रक्रिया की जाती है । इन सभी प्रश्नों की सूची आयोजन में तैयार की जाती है । इसलिए अंकुश के लिए आयोजन आवश्यक है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions