1.

नियंत्रण यह संचालन का अन्तिम कार्य है । किसलिये ?

Answer»

संचालन में आयोजन द्वारा इकाई के उद्देश्य निश्चित होते हैं, व्यवस्थातंत्र के द्वारा इनका अमल होता है । कर्मचारी व्यवस्था के द्वारा उनको मार्गदर्शन दिया जाता है उनके पश्चात नियंत्रण की कार्यवाही आरम्भ होती है । अर्थात् संचालन के सभी कार्य नियंत्रण के पहले किये जाते हैं । नियंत्रण का कार्य नियमन का है । जो कि इकाई की प्रवृत्तियाँ कार्यरत होने के पश्चात ही आरम्भ होती है अर्थात् नियंत्रण यह संचालन का अन्तिम कार्य है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions