1.

नियंत्रण यह निषेधात्मक प्रवृत्ति नहीं है । विधान की यथार्थता समझाइए ।

Answer»

यह विधान सत्य है । अंकुश यह सुधारात्मक प्रवृत्ति है, न कि निषेधात्मक कारण कि अंकुश द्वारा कर्मचारी के कार्य का निरीक्षण किया जाता है । कार्य में आनेवाली कठिनाईयों को दूर किया जाता है । कार्य को कार्यक्षम ढंग से करने के लिए योग्य पहलू अपनाए जाते है । अंकुश यह सुधारात्मक प्रवृत्ति है, न कि अंकुश से कर्मचारियों को मानसिक त्रास, आर्थिक दण्ड, डिमोशन, मेमो या नोटिस देना नही है । मात्र भविष्य में होने वाली भूलों का पुनरावर्तन न हो उसका विशेष ख्याल रखा जाता है । अत: अंकुश यह निषेधात्मक प्रवृत्ति नहीं है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions