1.

अंकुश यह नियमित की जानेवाली प्रक्रिया है । समझाइए ।

Answer»

जिस प्रकार संचालन की प्रवृत्ति सतत एवं नियमित की जाती है । उसी प्रकार अंकश की नियमित प्रक्रिया है । आयोजन के अनुसार कार्य हो रहा है या नही इसका निरीक्षण मात्र एक ही बार नहीं परन्तु नियमित निरीक्षण किया जाता है । तथा अंकुश के द्वारा कार्य, करते समय आनेवाली बाधाओं (परेशानियों) को दूर किया जाता है । क्या फिर भविष्य में गलतियाँ नहीं होती ऐसा नही है । कार्य होगा तो परेशानियों का सामना करना होगा हमेशा सुधारात्मक कार्य किया जायेगा अत: अंकुश यह सतत की जानेवाली प्रक्रिया है ।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions