1.

छूट के दिन अर्थात् क्या ?

Answer»

हुंडी के व्यवहार में रकम चुकाने की सुविधा के लिये तीन दिन की छूट दी जाती है । अर्थात् हुंड़ी लिखने की तारीख में समय जोड़ने के बाद जो तारीख आये उसमें तीन दिन छूट के जोड़ दिये जाते है । इस अतिरिक्त तीन दिन को छूट के दिन कहे जाते है । हुंडी की पकने की तारीख में छूट के दिन जोड़ने के बाद जो तारीख आये उसे छूट के दिन सहित की पकने की तारीख कही जाती है ।

जैसे : हुंडी लिखने की तारीख : 21.03.2016
हुंडी का समय : 3 मास
हुंडी पकने की तारीख : 21.06.2016
छूट के दिन सहित की पकने की तारीख : 24.06.2016 (21.06.2016 + 3 दिन छूट के)



Discussion

No Comment Found