1.

हुंड़ी पकने की तारीख अर्थात् क्या ?

Answer»

हुंडी पकने की तारीख अर्थात् हुंडी का समय पूरा होने के बाद हुंड़ी स्वीकार करनेवाले के द्वारा हुंडी लिखनेवाले को हुंड़ी में दर्शायी गयी राशि चुकानी होती है । हुंड़ी लिखने की तारीख में हुंडी का समय जोड़ने पर जो तारीख आती है उसे हुंडी की पकने की तारीख कहते हैं ।

जैसे : हुंडी लिखने की तारीख : 13.08.2016
हुंडी का समय : 3 मास
हुंडी पकने की तारीख : 13.11.2016 (छूट के दिन सिवाय)



Discussion

No Comment Found