InterviewSolution
| 1. | 
                                    वचनचिट्ठी की व्याख्या देकर उसके लक्षण बताइए । | 
                            
| 
                                   
Answer»  वचनचिट्ठी की व्याख्या (Definition of Promissory Note) : हिसाबी भुगतान की एक अन्य रीति वचनचिट्ठी के द्वारा भुगतान करना है । वचनचिट्ठी एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें जिस व्यक्ति को राशि अन्य किसी व्यक्ति को चुकानी है वह खुद ही लिखित में राशि चुकाने का वचन देता है । अर्थात् देनदार खुद राशि चुकाने का लेनदार को वचन देता है । भारत में 1881 के नेगोशियेबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट के तहत् वचनचिट्ठी की व्याख्या निम्न है : ‘वचनचिट्ठी यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें लेखक अपने हस्ताक्षर के साथ इसमें लिख्ने निश्चित व्यक्ति को या व्यक्ति कहे उसको अथवा दस्तावेज धारण करनेवाले को अमुक निश्चित रकम निश्चित समय पर भुगतान करने का शर्तरहित वचन देता है ।’ वचनचिट्ठी के लक्षण (Characteristics of Promissory Note) : 
  | 
                            |