1.

दर्शनी हुंडी अर्थात् क्या ?

Answer»

दर्शनी हुंडी (Bill at Sight) अर्थात् जिस हुंड़ी पर हुंडी स्वीकार करनेवाले को जब हुंडी धारण करनेवाला व्यक्ति भुगतान की माँग करे तब तुरंत ही हुंडी की रकम भुगतान करनी पड़ती है । इस प्रकार की हुंडी को दर्शनी हुंडी या माँग पर तुरंत भुगतान पात्र हुंडी के रूप में जाना जाता है । कारण कि हुंडी दिखाने पर हुंडी स्वीकारकर्ता को तुरंत ही राशि का भुगतान करना होता है । इसके अलावा जिस हुंडी में भुगतान का समय या अवधि नहीं लिखी जाती उस हुंडी को भी दर्शनी हुंड़ी कहते हैं ।



Discussion

No Comment Found