1.

Give the Essay on Today’s Students Tomorrow’s Nation Builders.

Answer»

Today’s Students Tomorrow’s Nation Builders

The backbone of any strong nation is its students. Students who are the youth of a country help the nation in times of emergency, drought, floods or any type of riots. Students, by virtue of their energy, are best suited for tough jobs for building the foundation of a nation.

They can undergo any type of sacrifice. Students have a fund of immense knowledge which can prove to be of great help and value. Whenever the honour and freedom of a nation are facing danger, it is students who come to the forefront and protect it at the cost of their lives. They can prove themselves to be the true and proud sons of their motherland. Students must learn from the very beginning of their academic life the lessons of self-reliance and sacrifice towards the causes of nation-building. A nation with indisciplined youth is always in the danger of extinction and can never prosper. Indiscipline can play havoc with the social life of a nation.

Today’s students will be tomorrow’s citizens. As such, if our students today start learning to lead a disciplined life, tomorrow they will be mature and disciplined citizens of the nation. These students can pave the way for building a strong and progressive nation in future.

आज के छात्र भविष्य के राष्ट्र निर्माता

किसी मजबूत राष्ट्र की रीढ़ उसके छात्र होते हैं। विद्यार्थी जो कि किसी भी देश के युवा होते हैं वे आपातकाल, सूखे, बाढ़ या अन्य किसी प्रकार के विद्रोह के समय राष्ट्र की सहायता करते हैं। अपनी ऊर्जा के द्वारा वे राष्ट्र की नींव के निर्माण के.कठिन कार्य के लिए उपयुक्त होते हैं। वे किसी भी प्रकार का बलिदान कर सकते हैं। विद्यार्थियों में ज्ञान का बहुत भण्डार होता है जो कि बहुत मददगार व कीमती साबित होता है। जब कभी भी देश के सम्मान व स्वतंत्रता को खतरा होता है तब विद्यार्थी ही आगे आते हैं व अपने जीवन की कीमत पर इसकी रक्षा करते हैं।

वे अपने आप को अपनी मातृभूमि के सच्चे व शानदार पुत्र साबित कर सकते हैं। विद्यार्थियों को अपने शैक्षिक जीवन के प्रारम्भ से ही आत्म-विश्वास तथा राष्ट्र निर्माण की खातिर बलिदान का पाठ सीखना चाहिये। अनुशासनहीन युवाओं का राष्ट्र हमेशा ही अस्तित्व के संकट में होता है और कभी भी तरक्की नहीं कर सकता है। अनुशासनहीनता किसी राष्ट्र के सामाजिक जीवन का विनाश करती है।

आज के विद्यार्थी ही कल के नागरिक होंगे। इस प्रकार से यदि हमारे विद्यार्थी आज अनुशासित जीवन जीने लगे। तो कल वे देश के परिपक्व व अनुशासित नागरिक होंगे। ये विद्यार्थी भविष्य में एक मजबूत व विकासशील राष्ट्र का। निर्माण करने का रास्ता तैयार कर देंगे।



Discussion

No Comment Found