InterviewSolution
| 1. |
हुंडी का नवीनीकरण (अवधि परिवर्तन) अर्थात् क्या ? उसमें किन बातों को ध्यान में लिया जाता है ? |
|
Answer» हुंड़ी का नवीनीकरण (अवधि परिवर्तन) (Renewal of Bill) : हुंडी पकने की तारीख पर हुंडी स्वीकार करनेवाला व्यक्ति राशि चुका देता है । परंतु यदि पकने की तारीख तक उसके पास रकम की व्यवस्था न हो पाये तब उसे हंडी अस्वीकृत करनी पड़ सकती है । जिससे बाजार में उसके शान और प्रतिष्ठा पर खराब प्रभाव पड़ता है और हुंडी की राशि न चुकाने पर कानूनी कारवाई का भय रहता है । इस परिस्थिति में हुंडी स्वीकार करनेवाला व्यक्ति हुंडी की पकने की तारीख से पहले हुंडी लेखक से मिलकर पुरानी हुंडी के बदले नयी हुंडी नयी अवधि के लिये लिखने की विनंती करता है और यदि हुंड़ी लेखक उसकी विनंती मान्य रखता है तब पुरानी हुंड़ी रद्द होकर नयी हुंडी अस्तित्व में आती है । इस प्रक्रिया को . हुंड़ी की अवधि परिवर्तन या हुंड़ी का नवीनीकरण कहते हैं । जब पुरानी हुंडी के स्थान पर नयी हुंडी अस्तित्व में आती है तब, निम्न तीन बातों को ध्यान में रखा जाता है :
|
|