InterviewSolution
Saved Bookmarks
| 1. |
हुंडी की व्याख्या दीजिए । |
|
Answer» हुंडी की व्याख्या (Definition of Bill of Exchange) : भारत में 1881 के नेगोशियेबल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट के अनुसार हुंडी की व्याख्या निम्न है |‘हुंड़ी अर्थात् ऐसा लिखित दस्तावेज जिसके द्वारा किसी निश्चित व्यक्ति पर, अमुक निश्चित व्यक्ति को अथवा वह व्यक्ति सूचित करे उसे अथवा जो व्यक्ति दस्तावेज धारण करता हो उसे अमुक निश्चित राशि अमुक निश्चित समय पर चुकाने का बिनशरती आदेश है ।’ |
|