| 
                                   
Answer»  हुंड़ी के विविध पक्षकार (Different Parties in a Bill of Exchange) : हुंड़ी में तीन पक्षकार होते है : - हुंडी लिखनेवाला : जो व्यक्ति हुंड़ी लिखता है वह हुंडी लिखनेवाले के रूप में जाना जाता है । सामान्यतः वह लेनदार या माल बेचनेवाला व्यापारी होता है ।
 - हुंडी स्वीकार करनेवाला : जिस व्यक्ति को राशि चुकानी है, उसे संबोधित कर हुंड़ी लिखी जाती है, जिसे हुंडी स्वीकर्ता के रूप में जाना जाता है । माल खरीदनेवाला ग्राहक या व्यापारी या देनदार हुंडी स्वीकार करनेवाला होता है ।
 - रकम प्राप्त करनेवाला : हुंडी लिखनेवाला खुद अथवा रकम प्राप्तकर्ता के रूप में जिसका नाम हो वह अथवा जो हुंडी धारण करनेवाला हो वह व्यक्ति रकम प्राप्त करनेवाला होता है ।
  
                                 |