Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

51.

मुंबई राज्य की पुनर्रचना किस प्रकार हुई ?

Answer»

सन् 1960 में मुंबई पुनर्रचना कानून केन्द्र सरकार ने पारित किया ।

  • 25 अप्रैल, 1960 को उसे मान्यता मिली और महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई बनी ।
  • 1 मई, 1960 के दिन गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ सहित अलग गुजरात राज्य की स्थापना हुई ।
52.

झारखण्ड राज्य किस राज्य में से बना है ?(A) छत्तीसगढ़(B) बिहार(C) उत्तरांचल(D) उत्तर प्रदेश

Answer»

सही विकल्प है (B) बिहार

53.

प्रदेशवाद किसे कहते हैं ? समझाइए ।

Answer»

किसी एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में लंबे समय से लोग रहतें हो तब उनमें अपनत्व की भावना जागती है । भाषा, धर्म, रीतिरिवाज, जीवनशैली, ऐतिहासिक परंपराएँ आदि एक-दूसरे के साथ साम्य रखने के कारण एक ही क्षेत्र में रहनेवाले लोगों में आत्मीयता, एकदूसरे के प्रति प्रेम अधिक मजबूत बनता है । सांस्कृतिक विकास सामूहिक सिद्धियों का परिणाम बनता है । तो ऐसी स्थिति को प्रदेशवाद कहते हैं ।

54.

निम्नलिखित संकल्पनाएँ समझाइए:प्रदेशवाद

Answer»

यदि भौगोलिक रूप से निश्चित किसी एक स्थान पर कुछ प्रक्रियाएँ व धारणाएँ समाज के दूसरे भागों से भिन्न हो और ये प्रक्रियाएँ काफी समय से चली आ रही हो तो उस भाग को क्षेत्र कहते हैं । ये प्रक्रियाएँ जब उस क्षेत्र के पृथक स्वरुप पर आधारित अलगाव की भावना की अभिव्यक्ति करती हो तो उसे प्रदेशवाद कहते हैं ।

55.

महाराष्ट्र राज्य कब बना ?

Answer»

25 अप्रैल, 1960 के दिन मुंबई से महाराष्ट्र राज्य को मान्यता मिली । मुंबई को उसकी राजधानी बनाया गया ।

56.

महाराष्ट्र से ………………… अलग राज्य की माँग चल रही है ?(A) तेलंगाना(B) सौराष्ट्र(C) विदर्भ(D) रायगढ़

Answer»

सही विकल्प है (C) विदर्भ

57.

इनमें से कौन-सा जोड़ा असत्य है ?(A) ISRO – अंतरीक्ष अनुसंधान(B) BARC – अणु अनुसंधान(C) GSLV – उपग्रह लाँच वाहन(D) PSLV – कृषि अनुसंधान

Answer»

(D) PSLV – कृषि अनुसंधान

58.

इनमें से कौन-सा नगर छत्तीसगढ़ की राजधानी है ?(A) राँची(B) देहरादून(C) रायपुर(D) पटना

Answer»

सही विकल्प है (C) रायपुर

59.

महाराष्ट्र का कौन-सा क्षेत्र विकास में पीछे है ?(A) रायलसीमा(B) विदर्भ(C) मराठवाड़ा(D) B और C

Answer»

सही विकल्प है (D) B और C

60.

भारत की ……………………… संस्था अंतरीक्ष संशोधन करनेवाली संस्था है ।(A) GSLV(B) ISRO(C) PSLV(D) BARC

Answer»

सही विकल्प है (B) ISRO

61.

अन्तरीक्ष क्षेत्र में अन्वेषण करनेवाली संस्था ………………..(A) IIT(B) IIS(C) BORC(D) ISRO

Answer»

सही विकल्प है (D) ISRO

62.

उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:1. भारत ने सन् 1975 में ………………………… उपग्रह बाह्य अवकाश में छोड़ा ।2. 21 जून को पूरे विश्व में ………………………… दिवस मनाया जाता है ।3. भारत ने बाह्य अवकाश में उपग्रह छोड़ने का विशिष्ट वाहन …………………………….. निर्मित किये है ।4. प्रदेशवाद की भावना के उदय के लिए जाति, धर्म और …………………………. जिम्मेदार है ।5.  सन् 2014 में आंध्र प्रदेश से ……………………….. अलग राज्य बना ।

Answer»

1. (आर्यभट्ट)

2. (विश्व योग)

3. (GSLV)

4. (भाषा)

5. (तेलंगाना)

63.

भारत का प्रथम उपग्रह …………………………… भारत ने सन् 1975 में बाह्य अवकाश में छोड़ा ।(A) रोहिणी(B) भास्कर(C) आर्यभट्ट(D) मंगलयान

Answer»

सही विकल्प है (C) आर्यभट्ट

64.

इनमें से कौन-सा जोड़ा असत्य है ?(A) असीम चटर्जी – रसायनशास्त्र(B) शकुंतला देवी – मानव संगणक(C) डॉ. इन्दिरा आहुजा – चिकित्सा(D) कल्पना चावला – वनस्पति

Answer»

(D) कल्पना चावला – वनस्पति

65.

हरियाली क्रांति क्या है।

Answer»

कृषि क्षेत्र में सुधरे हुए बीज, रासायनिक खाद, जंतुनाशक दवाओं तथा आधुनिक यंत्रों के उपयोग से कृषि क्षेत्र में जो ढ़ाई गुना वृद्धि हुई है उसे हरियाली क्रांति कहते हैं । हरित क्रांति के परिणामस्वरूप अनाज उत्पादन के क्षेत्र में भारत का स्वावलंबन महत्त्वपूर्ण सिद्धि माना जाता है । बहुउद्देशीय योजनाओं, जलाशय, नेहर, जलसंचय के अतिरिक्त कृषि वैज्ञानिकों, कृषि क्षेत्र में कार्यरत टेक्नोलॉजी का उपयोग तथा कृषि युनिवर्सिटी की स्थापना होने से सतत संशोधन का भी भारत के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा हैं ।

66.

संशोधन और विकास के कारण भारत के कौन-से नारे विश्व विख्यात हुए है ?

Answer»

1. डिजिटल इण्डिया

2. मेक इन इण्डिया

67.

जानकी अम्मा का संबंध किस क्षेत्र से है ?(A) वनस्पति(B) गणित(C) रसायनशास्त्र(D) चिकित्सा

Answer»

सही विकल्प है (A) वनस्पति

68.

वर्तमान समय में भारतीय संघ में कितने राज्य अस्तित्व में हैं ?(A) 26(B) 27(C) 28(D) 29

Answer»

सही विकल्प है (D) 29

69.

भारत में विकास के मामले में असमानता दिखाई देती है ।

Answer»

स्वतंत्रता के बाद भारत में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए योजना आयोग की स्थापना की थी ।

  • उसका मुख्य उद्देश्य अलग-अलग प्रदेशों का संतुलित आर्थिक सहित अन्य क्षेत्रों का विकास करना था ।
  • प्रदेशवाद के दबाव, राजनैतिक कारणों से विकास योजनाएँ अपने प्रदेश में ले जाने की खिंचतान विकास के स्त्रोत, मजदूरी आदि अनेक कारण उसमें भूमिका निभाते है ।
  • इससे भारत में संतुलित विकास के मामले में असमानता दिखाई देती है ।
70.

प्रादेशिकतावाद के उदय के कारण स्पष्ट कीजिए ।

Answer»

प्रादेशिकतावाद के उदय के तीन कारण है भाषा, धर्म और जाति ।

(1) भाषा: भाषावाद ने प्रादेशिकतावाद को प्रोत्साहन दिया है । उत्तर भारत में हिन्दी भाषा तो दक्षिण भारत में अहिन्दी भाषा से प्रदेशवाद की माँग तीव्र हुई । इसी भावना से भारत में भाषा के आधार पर राज्यों का गठन और पुनर्गठन हुआ ।

(2) धर्म और जाति: कुछ राज्यों में किसी एक ही कौम के बहुसंख्यक लोग अपने धर्म का पालन कर रहे है । असम में बोडो जाति के लोग अपने अलग प्रदेश के लिए उग्र आन्दोलन कर रहे हैं । वहाँ उल्फा उग्रवाद भी सक्रिय है । प्रदेशवाद के कारण पंजाब, हरियाणा का विभाजन हुआ | बिहार से झारखण्ड, मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश से तेलंगाना राज्य अलग हुए । वर्तमान में महाराष्ट्र से विदर्भ राज्य की माँग चल रही हैं ।

71.

प्रदेशवाद की भावना किसे कहते हैं ?

Answer»

भारतीय समाज में विदेशी लोगों ने जहाँ स्थायी निवास किया, वहाँ की भूमि के प्रति एक प्रकार का लगाव और प्रेमभाव पैदा हुआ, जिसे प्रदेशवाद की भावना कहते हैं ।

72.

प्रदेशवाद क्या है।

Answer»

किसी एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र में लंबे समय से लोग रहतें हों तथा उनमें अपनत्व की भावना जागती हैं । भारत भाषा, धर्म, रीति-रिवाज. जीवनशैली, ऐतिहासिक परंपराएँ आदि एकदूसरे के साथ साम्य रखने के कारण एक ही क्षेत्र में रहनेवाले लोगों की आत्मीयता, एक-दूसरे के प्रति प्रेम अधिक मजबूत बनता है ।

प्रदेशवाद को प्रोत्साहन देने के लिए कुछ नेता उपद्रवी तत्त्वों की भावनाओं को भड़काने का कार्य करते हैं । जो उग्र रूप धारण करें तो अनिष्ठता को आमंत्रित करता है ।

भारत की भूमि पर विदेशी लोगों ने स्थायी निवास किया वहाँ की भूमि के लिए एक प्रकार का लगाव और प्रेमभाव पैदा हुआ जिसे प्रदेशवाद की भावना कहते हैं । प्रादेशिकता के उदय और विकास के लिए भाषा, जाति और धर्म इन तीन तत्त्वों को महत्त्वपूर्ण माना जा सकता हैं ।

73.

निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदेश केन्द्रशासित प्रदेश नहीं है ?(A) चंदीगढ़(B) जम्मू-कश्मीर(C) लक्षद्वीप(D) पाँडिचेरी

Answer»

(B) जम्मू-कश्मीर

74.

प्रादेशिक असमानता क्या है।

Answer»

भारत में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए योजना आयोग की स्थापना की थी । प्रदेशवाद के दबाव और राजनीति के कारण संतुलित विकास के मामले में असमानता दिखाई देती है ।

इस तरह से देश में विकसित, मध्यम और अल्पविकसित राज्य देखने को मिलते हैं । कुछ राज्यों के आंतरिक-प्रादेशिक विकास में भी असमानता देखने को मिलती है । उदाहरण – महाराष्ट्र विकसित राज्य है, परंतु विदर्भ और मराठवाडा जैसे पिछड़े क्षेत्र है । कई पड़ोसी राज्यों में सीमा-जमीन के संबंध में भी विवाद चल रहे हैं । उदाहरण – महाराष्ट्र और कर्णाटक राज्य ।

किसी प्रदेश की भूमि पर जल वितरण, कच्चे माल, खनिज की अनुकूलता का लाभ स्वयं को मिले ऐसी संकुचित भावना विकसित हो रही है । देश स्वतंत्र बनने के पश्चात् प्रदेश की अपेक्षा राष्ट्र का स्थान ऊँचा है, उसे स्वीकारकर राष्ट्रीय भावना का विकास कर राष्ट्र की गरिमा, स्थान ऊँचा बना रहे ऐसे उपाय करने चाहिए ।

75.

किस महिला ने अवकाश क्षेत्र में उपलब्धियाँ हांसिल की है ?(A) असीम चटर्जी(B) सुनिता विलियम(C) कल्पना चावला(D) B और C दोनों

Answer»

सही विकल्प है (D) B और C दोनों

76.

भारत ने संचार क्षेत्र में क्या उपलब्धि हासिल की है ?

Answer»

भारत ने टेलिफोन, कम्प्यूटर, इन्टरनेट, मोबाईल, स्मार्ट फॉन, टेबलेट, फेक्स, ई-मेल, ट्वीटर, वॉट्स एप द्वारा संचार क्षेत्र में उपलब्धियाँ हांसिल कर विश्व के अग्रिम देशों में स्थान प्राप्त किया है ।

77.

निम्नलिखित संकल्पनाएँ समझाइए:इसरो

Answer»

भारत की अवकाश अनुसंधान की संस्था को ISRO के नाम से जाना जाता है ।

78.

निम्नलिखित संकल्पनाएँ समझाइए:ऑपरेशन विजय

Answer»

पुर्तगाली अंकुश से गोवा को मुक्त कराने के लिए 18 दिसम्बर, 1961 की मध्यरात्रि को जनरल चौधरी के नेतृत्व में चलाया गया सैनिक अभियान ।

79.

स्वतंत्रता मिलने के पश्चात् भारत के तत्कालीन गृहमंत्री के रूप में किसकी नियुक्ति हुई थी ?(A) सुभाषचंद्र बोझ(B) वडोदरा के गायकवाड(C) सरदार वल्लभभाई पटेल(D) मोतीलाल नेहरु

Answer»

(C) सरदार वल्लभभाई पटेल

80.

निम्नलिखित संकल्पनाएँ समझाइए:आरजी हुकूमत

Answer»

 जूनागढ़ के लोगों ने भारत में विलय के लिए नवाब के विरोध में ‘आरजी हुकूमत’ की स्थापना की थी।

81.

भारत ने परमाणु क्षेत्र में क्या उपलब्धियाँ हांसिल की है ?

Answer»

भाभा परमाणु संशोधन के उपरांत वैज्ञानिकों, इंजिनियरों और टेक्नोक्रेटों के संयुक्त पुरुषार्थ द्वारा बनाए गये परमाणु केन्द्रों द्वारा ऊर्जा की माँग को पूरी करने में हम सफल रहे हैं ।

  • सुरक्षा के लिए राजस्थान के पोखरण में दो बार किए गये अणु परीक्षण ने भारत की ओर पूरे विश्व का ध्यान केन्द्रित करवाया ।
82.

आजादी के बाद भारत ने कृषि क्षेत्र में कैसे विकास किया ?

Answer»

भारतीय कृषि में हरियाली क्रांति के परिणामस्वरूप अनाज उत्पादन के क्षेत्र में हमने स्वावलंबन हांसिल किया है ।

  • बहुलक्षी बाँध बनाने के लिए जलाशय, नहर, जलसंचयन के अतिरिक्त कृषि वैज्ञानिक और कृषि क्षेत्र में कार्यरत टेक्नोलॉजी का उपयोग द्वारा तथा कृषि युनिवर्सिटीयों की स्थापना द्वारा संशोधन प्रवृत्तियों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
83.

कश्मीर के राजा हरिसिंह ने ताबड़तोड़ विलयपत्र पर हस्ताक्षर किये ।

Answer»

कश्मीर के राजा हरिसिंह हिन्दू थे जबकि अधिकांश जनता मुस्लिम थी, ऐसी परिस्थिति में वह विलयपत्र पर हस्ताक्षर करने में असमंजस में था ।

  • पाकिस्तान ने इसका फायदा उठाकर कश्मीर में आक्रमण करके लूटपात मचा दी ।
  • ऐसी परिस्थिति में हरिसिंह ने भारत से सैन्य सहायता माँगी तो भारत ने विलयपत्र पर हस्ताक्षर करने की शर्त रखीं ।
  • स्थिति को भाँपते हुए हरिसिंह ने विलयपत्र पर ताबड़तोड़ हस्ताक्षर किये ।
84.

विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की विभिन्न महिलाओं के योगदान क्षेत्र का नाम लिखिए ।

Answer»

जानकी अम्मा – वनस्पति

असीम चटर्जी – रसायनशास्त्र

डॉ. इन्दिरा आहजा – चिकित्सा

कल्पना चावला और सुनिता विलियम्स – अवकाश क्षेत्र

शकुंतला देवी – गणितशास्त्र में मानव संगठक आदि ।

85.

जूनागढ़ रियासत के किन क्षेत्रों ने भारत में मिलने की इच्छा व्यक्त की ?

Answer»

जूनागढ़ के मांगरोल तथा माणावदर ने भारत में मिलने की इच्छा व्यक्त की थी ।

86.

आजादी के समय कश्मीर के राजा कौन था ?(A) हमीरसिंह डोंगरा(B) हरीसिंह डोंगरा(C) श्यामलदास(D) मुन्शी कनैयालाल

Answer»

(B) हरीसिंह डोंगरा

87.

भारत के प्रथम गृहसचिव कौन थे ?(A) सरदार पटेल(B) वी. पी. मेनन(C) श्यामल गाँधी(D) नेहरुजी

Answer»

सही विकल्प है (B) वी. पी. मेनन

88.

फ्रांसीसियों को हिन्द छोड़ो का एलान किया गया ।

Answer»

पाँडिचेरी सहित पाँच क्षेत्र फ्रांसीसियों के अधीन थे ।

  • इन क्षेत्रों के लोगों की इच्छा भारत संघ में शामिल होने की थी ।
  • इसलिए आन्दोलन किया गया तथा फ्रांसीसियों ने आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया ।
  • इसलिए पाँडिचेरी के लोगों ने सन् 1948 में एक विराट जनसभा का आयोजन किया ।
  • जनसभा ने फ्रांसीसियों के सामने ‘भारत छोड़ो’ का एलान किया ।
89.

पाँडिचेरी के लोगों ने भारत छोड़ो का एलान कब-किसके विरुद्ध किया ?

Answer»

सन् 1948 में पाँडिचेरी के लोगों ने फ्रेंचों के सामने भारत छोड़ो का एलान किया था ।

90.

भारत के कौन-से क्षेत्र फ्रांसीसियों के अधीन थे ?

Answer»

फ्रेन्च सरकार के अधीन पाँडिचेरी, करैइकल, चंद्रनगर, माहे और येनाम पाँच उपनिवेश थे ।

91.

12वें सुधार द्वारा किन क्षेत्रों का भारत में विलय हुआ ?

Answer»

12वें सुधार के अनुसार गोवा, दीव, दमन, दादर, नगर हवेली को 12 मार्च, 1962 में भारतीय संघ में मिलाया गया ।

92.

जूनागढ़ का भारत में विलय कब किया गया ?(A) 26 जनवरी, 1950(B) 9 नवंबर, 1947(C) 15 अगस्त, 1945(D) 2 अक्टूबर, 1961

Answer»

सही विकल्प है (B) 9 नवंबर, 1947

93.

फ्रांस ने अपने अपनिवेश भारत को कब सौंपे थे ?(A) 13 मार्च, 1948(B) 2 जनवरी, 1954(C) 3 फरवरी, 1950(D) 13 अक्टूबर, 1954

Answer»

सही विकल्प है (D) 13 अक्टूबर, 1954

94.

हैदराबाद का भारतीय संघ में कब विलय हुआ था ?(A) 18 सितंबर, 1948(B) 26 जनवरी, 1956(C) 15 अगस्त, 1947(D) 2 अक्टूबर, 1950

Answer»

(A) 18 सितंबर, 1948

95.

देशी राज्यों के एकीकरण में सरदार पटेल का योगदान ।

Answer»

भारत जब स्वतंत्र हुआ उस समय छोटी-बड़ी 562 देशी रियासतें थी । जिनका भारत संघ में विलय का कार्य कठीन था ।

  • जुलाई, 1947 के मध्यस्थ सरकार के गृहमंत्री सरदार पटेल की नियुक्ति के साथ विलय की प्रक्रिया को गति मिली ।
  • सरदार पटेल ने देशी रियासतों को अपील की कि उनके, शासन के अधीन प्रजा और भारतीय संघ के हित में वे अपने राज्यों का स्वेच्छा से त्याग करें और एक शक्तिशाली, अखण्ड भारत की नींव डालने में अपना योगदान दें ।
  • सरदार पटेल ने उनके अधिकारों और हितों की रक्षा का आश्वासन दिया ।
  • 15 अगस्त, 1947 तक 559 रियासतों का भारतीय संघ में विलय हुआ ।
  • सरदार पटेल की चतुराई और जूनागढ़ के लोगों की प्रबल इच्छा के कारण जूनागढ़ का भारतीय संघ में विलय हुआ ।
    सरदार पटेल ने हैदराबाद के निजाम के प्रतिनिधि को समझाया कि समय की माँग को देखकर भारतीय संघ में मिलने से ही सबका हित है । लेकिन निजाम नहीं माना तो पुलिस कार्यवाही करके हैदराबाद को भारतीय संघ में मिला दिया गया ।
  • सन 1948 में पाकिस्तानी आक्रमण के बाद कश्मीर ने भारत में विलय के पत्र पर हस्ताक्षर कर दिये ।
  • इस प्रकार सरदार पटेल के नेतृत्व में भारत के एकीकरण का कार्य अत्यन्त थोड़े समय में सम्पन्न हो गया ।
96.

सेवन सिस्टर्स के रूप में किन राज्यों की रचना हुई ?

Answer»

आसाम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैण्ड इन सात राज्यों को सेवन सिस्टर्स के रूप में जाने जाते है ।

97.

देशी राज्यों को भारतीय संघ में जोड़ने के लिए सरदार पटेल ने क्या अपील की थी ?

Answer»

उन्होंने रजवाड़ों-राजाओं को एक मजबूत, अखंड और समृद्ध भारत की नींव रखने में अपने सहयोग देने को कहा । उनके अधिकारों और हितों की रक्षा करने का सरदार पटेल ने विश्वास दिलाया ।

98.

सरदार पटेल ने देशी राज्यों से क्या अपील की थी ?

Answer»

सरदार पटेल ने देशी रजवाडों को एक मजबूत, अखंड और समृद्ध भारत की नींव रखने में अपना सहयोग देने को कहा ।

99.

सन् 2000 में कौन-से तीन राज्यों की स्थापना हुई थी ?

Answer»

सन् 2000 में बिहार से झारखण्ड, मध्य प्रदेश में से छत्तीसगढ़ और उत्तरांचल उत्तर प्रदेश राज्य से बना है ।

100.

गुजरात राज्य की स्थापना किस दिन हुई ?(A) 1 मई, 1961(B) 1 मई, 1960(C) 1 मई, 1962(D) 1 मई, 1970

Answer»

(B) 1 मई, 1960