Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

ऊनी कपड़ा उत्पादन में पंजाब के बाद ………. द्वितीय स्थान पर है ।

Answer»

सही उत्तर है महाराष्ट्र

2.

हम ….…. और ……. वाहनों का निर्यात करते है ।

Answer»

साइकिल, ट्रेक्टर

3.

भारत में ……… उद्योग का भविष्य आशास्पद है ।

Answer»

सही उत्तर है इलेक्ट्रोनिक

4.

भारत से ऊनी कपड़ों का निर्यात किन देशों में होता है ?

Answer»

भारत अमेरिका, केनेडा, जर्मनी, फ्रांस, रशिया आदि देशों को ऊनी कपड़े का निर्यात करता है ।

5.

भारत में कृत्रिम कपड़े के मुख्य केन्द्र कहाँ-कहाँ पर स्थित है ?

Answer»

भारत में सुरत, बड़ोदरा, कानपुर, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, मोदीनगर आदि कृत्रिम कपड़े के मुख्य केन्द्र है ।

6.

भारत के प्लास्टिक उद्योग की जानकारी दीजिए ।

Answer»

प्लास्टिक उद्योग को Sunrise Industry कहा जाता है । वाटरप्रूफिक तथा कोई भी स्वरूप में ढाल सके ऐसे गुण के कारण पेकिंग, रसायनों के संचयन, टेक्सटाईल, मकान निर्माण, वाहन निर्माण, इलेक्ट्रोनिक्स आदि में उपयोग होता है । दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, बैंग्लोर, बड़ोदरा, वापी, कानपुर, कोयम्बतुर और चैन्नई आदि प्लास्टिक उद्योग के मुख्य केन्द्र है ।

7.

शन उद्योग का केन्द्रीकरण पश्चिम बंगाल में हुआ है ?

Answer»

शन के संशोधन करने में अधिक पानी की आवश्यकता पड़ती है । इसलिए अधिकांश मिले हुगली नदी के किनारे पर स्थित है । सस्ता मानव श्रम, बैंक, बीमा सुविधाएँ तथा निर्यात के बंदरगाह की सुविधाएँ पश्चिम बंगाल में है । इन सभी कारणों से शन उद्योग का केन्द्रीकरण पश्चिम बंगाल में हुआ है ।

8.

चीनी तथा खांडसरी के कारखाने कहाँ स्थापित किये गये ? क्यों ?

Answer»

चीनी के कारखाने गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्णाटक, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में है । यहाँ गन्ने का उत्पादन अधिक होता है । चीनी उद्योग वहीं पर होते है जहाँ गन्ने का उत्पादन अधिक होता है । क्योंकि पानी की मात्रा कम न हो जाये इसलिए 24 घण्टों में उसका रस निकालना जरूरी है नहीं तो उसमें चीनी की मात्रा कम हो जाती है ।

9.

इलेक्ट्रोनिक उद्योग की राजधानी किसे कहते हैं ?(A) बैंग्लोर(B) मुम्बई(C) पूणे(D) हैदराबाद

Answer»

सही विकल्प है (A) बैंग्लोर

10.

भारत के रेल परिवहन उद्योग की जानकारी दीजिए ।

Answer»

भारतीय रेलवे अपनी आवश्यकता की वस्तुएँ इंजिन, यात्री डिब्बे तथा मालगाड़ी के डिब्बे स्वयं तैयार करती है । 

इन्जिन तीन प्रकार के बनते है : 

भाप, डिजल और विद्युत के इन्जिन । डिजल तथा विद्युत के इन्जिन का उत्पादन पश्चिम बंगाल में महिजाम में चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी में डि लोकोमोटिव वर्क्स में तथा जमशेदपुर में टाटा लोकोमोटिव वर्क्स में होता है ।

यात्रियों के डिब्बे पेराम्बुर, बेंगलुरु, कपुरथला कोलकाता में बनते है ।

  • इसके उपरांत रेलवे के पट्टे, इन्जिन पार्ट्स, व्हील, वगेरह के कारखाने भी है ।
  • हमारे यहाँ से रेलवे इन्जिनों तथा अन्य उत्पादनों का विदेशों में निर्यात भी होता है ।
11.

उद्योगों के महत्त्व पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

Answer»

वर्तमान में राष्ट्रों का अस्तित्व उद्योगों के विकास पर ही आधारित है ।

  • औद्योगिक विकास के बिना आर्थिक विकास संभव नहीं है ।
  • जो देश औद्योगिक दृष्टि से जितना अधिक विकास प्राप्त करता है वह देश अर्थव्यवस्था में उतना ही मजबूत होगा ।
  • USA, अमेरिका, रशिया, जापान, दक्षिण कोरिया जैसे देश अपने औद्योगिक आधार पर ही समृद्ध और विकसित राष्ट्र बने है ।।
  • जिन देशों ने औद्योगिक विकास कम किया है वहाँ प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग उद्योगों में कच्चे माल के रूप में नहीं कर सकते है ।
  • भारत की समग्र राष्ट्रीय उत्पादन में उद्योगों का हिस्सा 29% है ।
  • सन् 1853 से औद्योगिक क्रांति के 70 वर्ष तक भारत में आधुनिक पद्धति के उद्योगों की स्थापना नहीं हो सकी ।
  • भारत का आधुनिक औद्योगिक विकास का इतिहास 163 वर्ष पुराना है ।
  • सन् 1853 में चारकोल आधारित प्रथम ‘लोहे की भट्टी’ की औद्योगिक इकाई की स्थापना की गयी, जो असफल रही है ।
  • सर्वप्रथम सफल प्रयत्न 1854 में सूती कपड़ा उद्योग में हुआ । इसके बाद 1855 में कोलकता के पास रिसरा में शन का कारखाना स्थापित हुआ ।
  • इसके बाद 1874 में कुल्टी में कच्चा लोहा बनाने का कारखाना स्थापित किया गया, जो कुछ वर्ष बाद बंद पड़ गया । जो 1981 में पुनः शुरू किया गया ।
  • सन् 1907 में जमशेदपुर में टाटा लोहा फौलाद की कंपनी स्थापित की गयी ।
12.

भारत में वस्त्र उद्योग कितने लोगों को रोजगार देता है ?(A) 2 करोड़(B) 3 करोड़(C) 3.5 करोड़(D) 4.5 करोड़

Answer»

सही विकल्प है (C) 3.5 करोड़

13.

गुजरात के रसायन उद्योगों के केन्द्र बताओ तथा चार रसायन उद्योगों की जानकारी दीजिए ।

Answer»

गुजरात में अहमदाबाद, बड़ोदरा, अंकलेश्वर, भरूच आदि स्थानों पर रासायनिक उद्योग के केन्द्र है । रसायन उद्योग में कृत्रिम रेसा, कृत्रिम रबड़, प्लास्टिक उद्योग, रंग, दवा, सोडा एश, कास्टिक सोडा, क्लोरिन, गंधक का तेजाब, नाइट्रिक एसिड आदि का समावेश होता है ।

14.

भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ?(A) 1951(B) 1956(C) 1968(D) 1972

Answer»

सही विकल्प है (B) 1956

15.

पर्यावरण अतिक्रमण रोकने के उपाय लिखिए ।

Answer»

देश का विकास हो तब पर्यावरण का विनाश न हो इस तरह से विकास करना ।

  • औद्योगिक विकास का उचित आयोजन करके प्रदूषण की मात्रा घटा सकते हैं ।
  • उपकरणों की गुणवत्ता तथा ईंधन की पसंदगी द्वारा भी प्रदूषण कम कर सकते है ।
  • हवा में उत्सर्जित होते प्रदूषण को फिल्टर, स्क्रबर, यंत्र, प्रेसिपिटेटर्स द्वारा नियंत्रित कर सकते हैं ।
  • उद्योगों के प्रदूषित पानी को नदियों में छोड़ने से पहले शुद्धीकरण करके जल प्रदूषण का निवारण कर सकते है ।
  • उद्योगों के प्रदूषित पानी को प्रक्रिया द्वारा शुद्ध कर सकते हैं ।
16.

भारत में जहाज निर्माण के मुख्य केन्द्र कितने है ? कहाँ ? कौन से ?

Answer»

भारत में जहाज निर्माण के मुख्य 5 केन्द्र है

  1. विशाखापट्टनम
  2. कोलकाता
  3. कोची
  4. मुम्बई
  5. मार्मागोवा ।

इसके अलावा निजी क्षेत्र की परवहन की गोदियाँ स्थानिय आवश्यकता को पूरी करती है ।

17.

पूर्व का मान्चेस्टर किसे कहते हैं ?(A) अहमदाबाद(B) मुम्बई(C) कोलकाता(D) चैन्नई

Answer»

सही विकल्प है (A) अहमदाबाद

18.

भारत में प्लास्टिक उद्योग के मुख्य केन्द्र कौन-कौन से है ?

Answer»

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंग्लुरू, बड़ोदरा, वापी, कोयम्बतुर और चेन्नई प्लास्टिक के मुख्य उत्पादक केन्द्र है ।

19.

भारतीय इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (BEL) की स्थापना कहाँ हुई थी ?(A) जयपुर(B) बैंगलुरू(C) पूणे(D) पटना

Answer»

सही विकल्प है (B) बैंगलुरू

20.

एल्युमिनियम के उद्योग कहाँ स्थापित होते है ? क्यों ?

Answer»

जहाँ बॉक्साईट और जलविद्युत सरलता से मिलती है वहाँ एल्युमिनियम का उद्योग स्थापित होता है । क्योंकि एल्युमिनियम के लिए कच्चा माल बॉक्साईट होता है । एल्युमिनियम के उत्पादन में 40 से 50% विद्युत खर्च होता है।

21.

I.C.C. को H.C.L. में हस्तांतरण कब किया गया है ?(A) 1970(B) 1972(C) 1980(D) 1957

Answer»

सही विकल्प है (B) 1972

22.

उद्योगों का वर्गीकरण समझाइए ।

Answer»

1. श्रमशक्ति के आधार पर उद्योगों को छोटे स्तर के उद्योग और बड़े स्तर के उद्योग के रूप में बाँटा गया है । जिन उद्योगों से अधिक रोजगारी मिलती है उन्हें भारी उद्योग कहते हैं । जैसे सूत्ती कपड़ा उद्योग । जो उद्योग किसी की मालिकी (व्यक्तिगत) में संचालित होती है, जिनमें श्रमिकों की संख्या कम होती है उन्हें लघु (छोटे स्तर) के उद्योग कहते हैं । उदाहरण – चीनी उद्योग ।

2. स्वामित्व के आधार पर चार भागों में बाँटा जाता है :

  1. निजी उद्योग
  2. सार्वजनिक उद्योग
  3. संयुक्त साहस
  4. सहकारी मंडलिया ।

3. कच्चे माल के स्रोत के आधार पर :

  • कृषि आधारित उद्योग : जिन उद्योगों के लिए कच्चा माल कृषि से प्राप्त होता है उन्हें कृषि आधारित उद्योग कहते हैं । जैसे सूती कपड़ा, चीनी उद्योग आदि ।
  • खनिज आधारित उद्योग : जिन उद्योगों के लिए कच्चा माल खनिजों से प्राप्त होता है उन्हें खनिज आधारित उद्योग कहते हैं । जैसे लोहा-फौलाद उद्योग, सिमेन्ट उद्योग ।
23.

भारत सूती कपड़े का निर्यात किन देशों को करता है ?

Answer»

भारत रशिया, U.K., USA, सुडान, नेपाल, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों को सूती कपड़े का निर्यात करता है ।

24.

रसायन उद्योगों में ……….. का स्थान सर्वोपरी है ।(A) महाराष्ट्र(B) राजस्थान(C) गुजरात(D) आंध्र प्रदेश

Answer»

सही विकल्प है (C) गुजरात

25.

भारत में परिवहन उपकरण उद्योगों की जानकारी दीजिए ।

Answer»

1. रेलवे :

  • भारतीय रेलवे अपनी आवश्यकता के उपकरण इन्जिन, यात्री डिब्बे, मालगाड़ी के डिब्बे आदि तैयार करती है ।
  • भारत में वाष्प इन्जिन, डीजल इन्जिन तथा विद्युत इन्जिन तीनों तैयार किये जाते है ।।
  • डीजल तथा विद्युत इन्जिन का उत्पादन पश्चिम बंगाल में चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी डीजल लोकोमोटीव वर्क्स तथा जमशेदपुर टाटा लोकोमोटिव वर्क्स में होता है ।
  • यात्रियों के डिब्बे पेराम्बुर, बेंग्लोर, कपूरथला और कोलकाता में होता है ।
  • इसके अलावा रेल के पाटे, व्हील, इन्जिन, पार्टी का उत्पादन और निर्यात भारत द्वारा होता है ।

2. सड़क वाहन:

  • वर्तमान में ट्रक, बस, कार, मोटर साईकिल, स्कूटर, साईकिल आदि भारत में बनते है ।
  • विश्व में व्यावसायिक वाहनों के उत्पादन में भारत का पाँचवा स्थान है ।
  • भारत में तैयार हुए वाहन तथा उनके भिन्न-भिन्न भागों का निर्यात भी होता है ।
  • भारत में ट्रेक्टर तथा साइकिल का बड़ी मात्रा में उत्पादन और निर्यात होता है ।

3. जहाज निर्माण:

  • भारत में जहाज निर्माण के मुख्य पाँच केन्द्र है – विशाखापट्टनम्, कोची, कोलकाता, मार्मागोवा और मुम्बई ।
  • कोची और विशाखापट्टनम में बड़े आकार के जहाज बनाए जाते है ।
  • इसके अलावा निजी गोदियाँ स्थानिय आवश्यकता को पूरी करती है ।
  • भारत में हेलिकोप्टर का उत्पादन भी होता है ।
  • सैन्य आवश्यकता के लिए बेंग्लोर, नासिक, हैदराबाद और लखनऊ में हवाईजहाज उद्योग की इकाईयाँ स्थापित है ।
26.

कागज उद्योग के लिए कच्चा माल क्या है ?

Answer»

कागज उद्योग में कच्चे माल के लिए मुलायम लकड़ी, बाँस, घाँस तथा गन्ने के छिलके है ।

27.

भारत में लोहा-फौलाद उद्योग पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो ।

Answer»

भारत में फौलाद बनाने की प्रक्रिया बहुत ही पुरानी है ।

  • दमास्कस से तलवार बनाने के लिए लोहे का आयात किया जाता था ।
  • भारत में आधुनिक रूप से लोहा बनाने का प्रथम कारखाना तमिलनाडु के पोटौनोवा में स्थापित हुआ था । परंतु यह बंद हो । गया था ।
  • पश्चिम बंगाल में सर्वप्रथम कुल्टी में कच्चे लोहे का सफल उत्पादन हुआ ।
  • सन् 1907 में झारखंड के जमशेदपुर में लोहे के कारखाने की स्थापना से उत्पादन बड़े स्तर पर शुरू हुआ था ।
  • पश्चिम बंगाल के बर्नपुर में तथा कर्णाटक के भद्रावती में अन्य कारखाने स्थापित हुए ।
  • भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर में भी लोहा-फौलाद का कारखाना स्थापित किया गया ।
  • बोकारो, विशाखापट्टनम और सेलम में आधुनिक तथा बड़े कारखाने स्थापित किये गये ।
  • लोहा-फौलाद बनाने के लिए लोह अयस्क, कोयला, चूना पत्थर, मेग्निज का कच्चे माल के रूप में उपयोग होता है ।
  • गुजरात में हजीरा के पास मिनी स्टील प्लान्ट प्रस्थापित किया गया है ।
  • टाटा के अलावा लौहा-फौलाद के कारखानों का संचालन ‘स्टील ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (S.A.I.L.)’ करती है ।।
  • भारत का लोहा-फौलाद उत्पादन में विश्व में पाँचवा स्थान है ।
28.

खनिज आधारित उद्योग कौन-कौन से है ?

Answer»

लोहा-फौलाद, एल्युमिनियम, ताँबा, रसायन उद्योग, खाद उद्योग, सिमेन्ट उद्योग, इलेक्ट्रोनिक्स तथा परिवहन साधनों के उद्योग खनिज आधारित उद्योग है ।

29.

भारत में रेशम के प्रकार बताइए ।

Answer»

भारत में चार प्रकार के रेशम का उत्पादन होता है : शेतुर, ईरी, टसर तथा मूंगा ।

30.

भारत के रेशम के मुख्य निर्यातक देशों के नाम लिखिए ।

Answer»

भारत के रेशम का निर्यात जर्मनी, यूरोप, अफ्रिका और मध्य पूर्वी एशिया के देशों को होता है ।

31.

एल्युमिनियम उद्योग में कुल खर्च का ……… भाग विद्युत खर्च होता है ।

Answer»

सही उत्तर है 40-50%

32.

एल्युमिनियम के लिए ………. कच्चा माल है ।

Answer»

सही उत्तर है बोक्साइट

33.

भारत में तांबा उद्योग का संचालन करनेवाली संस्था कौन-सी है ?

Answer»

भारतीय तांबा निगम (I.C.C.) । उसे हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के अंतर्गत हस्तांतरण किया गया ।

34.

शन उद्योग किन समस्याओं का सामना कर रहा है ?

Answer»

आज विविध चीजवस्तुओं की पेकिंग में, अन्य विकल्पों के कारण शन की माँग घटी है । अधिक उत्पादन खर्च तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शन की माँग घटी है ।

35.

भारत में रेशम के उत्पादक राज्यों के नाम लिखिए ।

Answer»

कर्णाटक, मध्य प्रदेश, पं. बंगाल, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू-कश्मीर आदि ।

36.

कृषि आधारित उद्योग कौन-कौन से है ?

Answer»

सूत्ती कपड़ा, शन, रेशमी कपड़ा, ऊनी कपड़ा, चीनी, कागज आदि कृषि पर आधारित उद्योग है ।

37.

एल्युमिनियम से कौन-सी वस्तुएँ बनती है ?

Answer»

एल्युमिनियम से मोटर, रेलवे, हवाई जहाज और यांत्रिक साधन बनते है ।

38.

राष्ट्रीय उत्पादन में कृषि का योगदान कितना है ?(A) 26%(B) 29%(C) 20%(D) 42%

Answer»

सही विकल्प है (B) 29%

39.

भारत में किन राज्यों में कागज के उद्योग विकसित हुआ है ?

Answer»

आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पं. बंगाल, उड़ीसा, कर्णाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, हरियाणा आदि ।

40.

गुजरात में कागज उद्योग के चार केन्द्र बताओ ।

Answer»

गुजरात में कागज उद्योग के चार केन्द्र – अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वापी मुख्य है । इसके अलावा वलसाड, बड़ोदरा में भी कागज उद्योग विकसित हुआ है ।

41.

भारत में एल्युमिनियम के कारखाने कहाँ पर स्थित है ?

Answer»

भारत में उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तमिलनाडु राज्यों में एल्युमिनियम के कारखाने स्थित है ।

42.

भारत का कौन-सा नगर ‘सिलिकोन वेली’ के रूप में प्रसिद्ध हुआ है ?(A) दिल्ली(B) बेंग्लौर(C) जयपुर(D) नागपुर

Answer»

सही विकल्प है (B) बेंग्लौर

43.

रेलवे इन्जिन के प्रकार बताकर उसके उत्पादक स्थलों की जानकारी दीजिए ।

Answer»

रेलवे इन्जिन के तीन प्रकार है :

  1. वाष्प इन्जिन
  2. डिजल इन्जिन
  3. विद्युत इन्जिन ।

डिजल इन्जिन और विद्युत इन्जिन का उत्पादन पश्चिम बंगाल में चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी में डीजल लोकोमोटीव वर्क्स में तथा जमशेदपुर में टाटा लोकोमोटिव वर्क्स में होता है ।

44.

गुजरात में चीनी के कारखाने कहाँ-कहाँ पर स्थित है ?

Answer»

गुजरात में बारडोली, नवसारी, सुरत, गणदेवी, ओलपाड़, व्यारा, भरूच, कोडिनार तथा तलाला गिर में चीनी के कारखाने स्थित है ।

45.

भारत में यात्री डिब्बे बनाने के कारखाने कहाँ-कहाँ पर स्थित है ?

Answer»

भारत में पेराम्बूर, बैंग्लोर, कपुरथला और कोलकाता में रेलवे के डिब्बे बनाने के कारखाने है ।

46.

विश्व में पटसन के निर्यात में भारत का कौन-सा स्थान है ?(A) द्वितीय(B) प्रथम(C) तृतीय(D) एक भी नहीं

Answer»

सही विकल्प है (B) प्रथम

47.

भारत में रेशमी कपड़े की कितनी मिले है ?(A) 100(B) 250(C) 300(D) 325

Answer»

सही विकल्प है (C) 300

48.

…….. इन्जन का उपयोग अब हेरिटेज रेलवे में ही होता है ।

Answer»

सही उत्तर है वाष्प

49.

भारत में रासायनिक खाद के कारखाने कहाँ पर स्थित है ?

Answer»

रानीपेट (तमिलनाडु), सिंदरी (बिहार), गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में रासायनिक खाद के कारखाने स्थापित किये गये है ।

50.

निम्न में से किस नगर को सूती कपड़े का विश्व महानगर कहते हैं ?(A) इंदोर(B) मुंबई(C) अहमदाबाद(D) नागपुर

Answer»

सही विकल्प है (B) मुंबई