1.

मेघ के आने पर दरवाजे-खिड़कियों क्यों खलने लगीं?

Answer»

मेघ के आने से अगवानी करती पुरवाई हवा चल पड़ी है। हवा नाचती-गाती आ रही है। उसके नाच-गान की आवाज़ को सुनने के लिए और मेघ रूपी मेहमान को देखने के लिए दरवाजे-खिड़कियाँ खुलने लगीं।



Discussion

No Comment Found

Related InterviewSolutions