Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

भारत में 2011 की जनगणना के अनुसार लिंग-अनुपात है?

Answer»

944 स्त्रियां प्रति एक हज़ार पुरुष।

2.

भारत में सर्वप्रथम जनगणना किस वर्ष में की गयी ?(A) ई.स. 1901(B) ई.स. 1951(C) ई.स. 1891(D) ई.स. 1921

Answer»

सही विकल्प है (C) ई.स. 1891

3.

भारत में सर्वप्रथम जनगणना किसके द्वारा की गयी ?(A) जमशेदजी टाटा(B) स्वामीनाथन(C) दीनदयाल उपाध्याय(D) दादाभाई नवरोजी

Answer»

सही विकल्प है (A) जमशेदजी टाटा

4.

ई.स. 2021 से 2025 के वर्ष तक भारत में जनसंख्या कितने करोड़ होने का अनुमान है ?(A) 155 करोड़(B) 130 करोड़(C) 139.98 करोड़(D) 180 करोड़े

Answer»

सही विकल्प है (C) 139.98 करोड़

5.

विश्व के किन्हीं दो जन संकुल क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए।

Answer»

⦁    चीन व जापान तथा
⦁    भारत एवं बांग्लादेश।

6.

पश्चिमी बंगाल में जनसंख्या घनत्व कितना है?

Answer»

1082 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर।

7.

उत्तर-पश्चिमी यूरोप को जनसंख्या की धुरी की संज्ञा क्यों दी जाती है?

Answer»

यूरोप के उत्तर-पश्चिमी देश बहुत सघन बसे हुए हैं, इसी कारण इस क्षेत्र को जनसंख्या की धुरी की संज्ञा दी जाती है।

8.

जनसंख्या के कृषि घनत्व से आप क्या समझते हैं?

Answer»

कृषि के अन्तर्गत क्षेत्रफल एवं कृषक जनता के अनुपात को कृषि घनत्व कहते हैं।

9.

 किस आयु-वर्ग में भारत में सबसे अधिक जनसंख्या देखने को मिलती है ?

Answer»

15 से 64 वर्ष के आयु वर्ग में भारत में सबसे अधिक जनसंख्या 64.3 प्रतिशत है ।

10.

एशिया का ‘मृत हृदय से क्या तात्पर्य है?

Answer»

एशिया के मध्यवर्ती पर्वतीय तथा पठारी क्षेत्र लगभग जन-शून्य हैं। इन क्षेत्रों को एशिया का ‘मृत हृदय’ कहा जाता है।

11.

भारत में जनसंख्या वितरण पर किन-किन तत्त्वों का सबसे अधिक प्रभाव है?

Answer»

भारत में जनसंख्या का वितरण एक समान नहीं है। इसके लिए निम्नलिखित अनेक तत्त्व उत्तरदायी हैं —

  1. भूमि का उपजाऊपन-भारत के जिन राज्यों में उपजाऊ भूमि का अधिक विस्तार है, वहां जनसंख्या का घनत्व अधिक है।उत्तर प्रदेश तथा बिहार ऐसे ही राज्य हैं।
  2. वर्षा की मात्रा-अधिक वर्षा वाले भागों में प्रायः जनसंख्या का घनत्व अधिक होता है। उत्तरी भारत में पूर्व से पश्चिम को जाते हुए वर्षा की मात्रा कम होती जाती है। इसलिए जनसंख्या का घनत्व भी घटता जाता है।
  3. जलवाय-जहां जलवायु स्वास्थ्य के लिए अनुकूल है, वहां भी जनसंख्या का घनत्व अधिक होता है। इसके विपरीत ऐसे प्रदेशों में जनसंख्या का घनत्व कम होता है जहां की जलवायु स्वास्थ्य के लिए अच्छी न हो। असम में वर्षा अधिक होते हुए भी जनसंख्या का घनत्व कम है क्योंकि यहां अधिक नमी के कारण मलेरिया का प्रकोप अधिक रहता है।
  4. परिवहन के उन्नत साधन-परिवहन के साधनों के अधिक विकास के कारण व्यापार की प्रगति तीव्र हो जाती है जिससे जनसंख्या का घनत्व भी अधिक हो जाता है। उत्तर प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, बिहार, झारखंड इत्यादि राज्यों में अधिक जनसंख्या होने का एक कारण परिवहन के साधनों का विकास है।
  5. औद्योगिक विकास-जिन स्थानों पर उद्योग स्थापित हो जाते हैं, वहां जनसंख्या का घनत्व बढ़ जाता है। इसका कारण यह है कि औद्योगिक क्षेत्रों में आजीविका कमाना सरल होता है। दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता आदि नगरों में औद्योगिक विकास के कारण ही जनसंख्या अधिक है।
12.

लिंगानुपात से क्या तात्पर्य है?

Answer»

लिंगानुपात या स्त्री-पुरुष अनुपात से अभिप्राय प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या से है।

13.

पृथ्वी पर जनसंख्या वितरण की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?

Answer»

पृथ्वी पर जनसंख्या क्तिरण की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि भूतल पर मनुष्यों का निवास असमान है। 

14.

पु-नाम के नर्क से तारे उसे क्या कहते हैं ?

Answer»

पु-नाम के नर्क से तारे उसे पुत्र कहते हैं ।

15.

वर्ष 2011 के अनुसार पृथ्वीतल पर कितनी जनसंख्या है?

Answer»

वर्ष 2011 के अनुसार पृथ्वीतल पर 6.90 अरब जनसंख्या है।

16.

प्रजनन दर किसे कहते हैं ?

Answer»

वर्ष दरम्यान 15 से 49 वर्ष की आयु रखनेवाली प्रति 1000 स्त्रियों की कोख से जीवित जन्म लेनेवाले बालकों की संख्या को प्रजननदर कहते हैं ।

17.

वर्तमान समय में विश्व की जनसंख्या कितने अरब है ?(A) 7(B) 6(C) 5(D) 4

Answer»

सही विकल्प है (A) 7

18.

किशोरों के समक्ष प्रमुख चुनौती/समस्या है(a) विवाह की निम्न आयु(b) शारीरिक व मानसिक अपंगता(c) औषध दुरुपयोग व मदिरा सेवन(d) उपर्युक्त सभी।

Answer»

(d) उपर्युक्त सभी। 

19.

पृथ्वीतल पर सभी आर्थिक व्यवसाय किसके द्वारा सम्पन्न होते हैं?

Answer»

पृथ्वीतल पर सभी आर्थिक व्यवसाय मानव द्वारा सम्पन्न होते हैं।

20.

भारत में किस उम्र की महिलाएँ मातृत्व को धारण कर सकती हैं ?

Answer»

भारत में 15 से 49 वर्ष की महिलाएँ मातृत्व धारण कर सकती हैं ।

21.

बालमृत्युदर अर्थात् क्या ? ।

Answer»

जीवित जन्मे प्रति हजार बालकों में से एक वर्ष की आयु पूरी किये बिना मृत्यु पानेवाले बालकों की संख्या को बालमृत्युदर कहते हैं ।

22.

पंजाब की जनसंख्या 2001 में कितनी थी और जनसंख्या की दृष्टि से पंजाब का राज्यों में कौनसा स्थान है?

Answer»
  1. वर्ष 2001 में पंजाब की जनसंख्या लगभग 2.4 करोड़ थी।
  2. जनसंख्या की दृष्टि से पंजाब का भारत के राज्यों में 15वां स्थान है।
23.

विश्व जनसंख्या में भारत का क्रम कौन-सा है ?

Answer»

विश्व जनसंख्या में भारत का क्रम दूसरा है ।

24.

जनसंख्या और प्राकृतिक संसाधनों के बीच कौन-सी दो बातें महत्त्वपूर्ण हैं ?

Answer»

जनसंख्या और प्राकृतिक संसाधनो के बीच दो महत्त्वपूर्ण बाते हैं :

  1. जनसंख्या बढ़ने से सीमित प्राकृतिक संसाधनों का नाश शीघ्रता से होगा जो दीर्घकालीन समय के बाद भविष्य पीढी के लिए खतरा बनेगा ।
  2. कम पढ़ी लिखी जनसंख्या बढ़ने से प्राकृतिक संपत्ति का ईष्टतम उपयोग नहीं होगा जो किसी भी देश में आर्थिक विकास के लिए अवरोधक होगी ।
25.

भारत के उत्तर-पूर्वी और उत्तरी राज्यों में ग्रामीण जनसंख्या का कृषि पर दबाव अधिक क्यों है?

Answer»

उत्तरी तथा उत्तर-पूर्वी भारत में कृषि पर जनसंख्या का अधिक दबाव है। 

इसके निम्नलिखित कारण हैं

⦁    भारत के उत्तरी तथा उत्तर-पूर्वी राज्यों में ग्रामीण जनसंख्या आज भी लगभग 80 प्रतिशत है।
⦁    इन राज्यों में कृषि योग्य उपजाऊ भूमि है तथा पर्याप्त जलापूर्ति के कारण कृषि सम्भव है।
⦁    इन राज्यों में कृषि पर निरन्तर दबाव बढ़ता जा रहा है क्योंकि कृषि के अतिरिक्त इन भागों में रोजगार के अवसर कम हैं।

26.

सभी समस्याओं के मूल में कौन-सी समस्या है ?

Answer»

सभी समस्याओं के मूल में जनसंख्या वृद्धि हैं ।

27.

2000 की जनसंख्या नीति में महिलाओं के विवाह की उम्र कितने वर्ष सूचित किया है ?(A) 16 वर्ष(B) 18 वर्ष(C) 17 वर्ष(D) 20 वर्ष

Answer»

सही विकल्प है (D) 20 वर्ष

28.

1901 से 1911 तक समय दरम्यान जनसंख्या में कितने प्रतिशत वृद्धि हुयी ?(A) 5%(B) -5.7%(C) 5.7%(D) -0.3%

Answer»

सही विकल्प है (C) 5.7%

29.

जनसंख्या नीति का अर्थ बताइए ।

Answer»

भारत में स्वतंत्रता के बाद जनसंख्या विस्फोट हुआ है, जिससे जनसंख्या में अनेक गुना अधिक वृद्धि हुयी है । 1951 में भारत की जनसंख्य 36.1 करोड़ थी 2011 में बढ़कर 121.02 करोड़ हो गयी । इस बढ़ती जनसंख्या के कारण मुद्रास्फीति, गरीबी, बेरोजगारी, शहरीकरण, पर्यावरण, असंतुलन जैसी विकट परिस्थितियों का सर्जन हुआ है । देश में प्रतिव्यक्ति आय तथा प्रतिव्यक्ति अनाज की उपलब्धता में कमी आयी है । भारत में आर्थिक विकास की दर ऊँची प्राप्त करना तथा लोगों के जीवनस्तर में सुधार लाना हो तो जनसंख्या नियमन करना अनिवार्य है । 1951 से जनसंख्या नियमित के लिए सरकार ने जनसंख्या नीति की रचना की अंतिम 2000 की जनसंख्या नीति डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन की अध्यक्षता में बनी । जनसंख्या नीति अर्थात् जनसंख्या नियमन के कार्यक्रम, उद्देश्य, अमल निर्धारित करना ।

30.

परिवार नियोजन अर्थात् क्या ?

Answer»

परिवार नियोजन अर्थात् आयोजित मातृत्व और पितृत्व द्वारा परिवार को समझपूर्वक मर्यादित रखना और दो बच्चों के बीच उचित अंतर (समयमर्यादा) निश्चित करना ।’

31.

भारत में जन्मदर के प्रमाण की चर्चा कीजिए ।

Answer»

भारत में जनसंख्या नीति निश्चित करने में जन्मदर के अंक खूब उपयोगी सिद्ध होते हैं ।

भारत में जन्मदर का प्रमाण

वर्षजन्मदर (प्रति 1000 व्यक्तियों दर)
195139.9
201121.8

निष्कर्ष : भारत में 1951 में जन्मदर का प्रभाव 39.9 था जो 2011 में 21.8 हो गया है । जो जन्मदर में धीमी गति से कमी आयी है । जिसका मुख्य कारण शिक्षा का नीचा प्रमाण, पुत्र प्राप्ति की इच्छा, आय का नीचा स्तर आदि जवाबदार है ।

32.

भारत का जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा स्थान है?

Answer»

भारत का जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में (चीन के पश्चात्) दूसरा स्थान है।

33.

क्रियाशील और अक्रियाशील जनसंख्या अर्थात् क्या ?

Answer»

जो जनसंख्या उत्पादन में योगदान दे उसे काम करने वाली जनसंख्या (15 से 64 वर्ष) कहते हैं ।

जो जनसंख्या उत्पादन में योगदान न दे तो उसे काम न करनेवाली जनसंख्या (0-14 वर्ष एवं 64 वर्ष से अधिक) कहते हैं ।

34.

स्त्रियों की निम्न सहभागिता के प्रमुख कारणों को समझाइए।

Answer»

स्त्रियों की निम्न सहभागिता के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं

⦁    संयुक्त परिवार का दायित्व और समय की कमी
⦁    स्त्रियों में शिक्षा का निम्न स्तर,
⦁    बारम्बार शिशु जन्म
⦁    बढ़ती जनसंख्या के कारण रोजगार के सीमित अवसर
⦁    महिलाओं को घर से बाहर न निकलने देने व उनकी कमाई न खाने जैसे रूढ़िवादी विचार।

35.

स्वतंत्रता के बाद प्रथम जनगणना का पत्रक किस वर्ष में तैयार हुआ ?

Answer»

स्वतंत्रता के बाद प्रथम जनगणना का पत्रक 1951 में तैयार हुआ ।

36.

1911 से 1921 के दशक में जनसंख्या में कितने प्रतिशत की कमी आयी ?(A) 5%(B) -5.7%(C) 5.7%(D) -0.3%

Answer»

सही विकल्प है (D) -0.3%

37.

2000 की जनसंख्या नीति के अध्यक्ष कौन थे ?

Answer»

2000 की जनसंख्या नीति के अध्यक्ष डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन थे ।

38.

उत्पादक और अनुत्पादक जनसंख्या अर्थात् क्या ? ।

Answer»

उत्पादक जनसंख्या – जो जनसंख्या उत्पादन में योगदान देती हो उसे उत्पादक वर्ग या सक्रीय जनसंख्या कहते हैं । जैसे – 15 से 64 वर्ष के लोगों को उत्पादक आयुवर्ग के नाम से जानते हैं ।

अनुत्पादक जनसंख्या : जो व्यक्ति उत्पादन में योगदान न देता हो उसे अनुत्पादक आयु वर्ग कहते हैं । जिसमें 0 से 14 वर्ष एवं 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का समावेश होता है । इनके अलावा अपंग, अपाहिज, गृहिणी आदि का समावेश होता है ।

39.

किस वर्ष की नीति में महिला विकास पर अधिक ध्यान दिया गया ?(A) 1951(B) 1991(C) 2000(D) 2011

Answer»

सही विकल्प है (C) 2000

40.

ऊँची जन्मदर के लिए सामाजिक कारणों की चर्चा कीजिए ।

Answer»

भारत में जन्मदर को घटाने के प्रयत्न किये है । फिर भी जन्मदर अभी भी ऊँची है । जिसके लिए आर्थिक, सामाजिक तथा अन्य परिबल जवाबदार है ।

यहाँ हम सामाजिक परिबलों (कारणों) की चर्चा करेंगे :

(1) सार्वत्रिक विवाह प्रथा : भारत में विवाह एक धार्मिक संस्कार है । अविवाहित व्यक्ति को समाज संदेह की नजर से देखता है । जिससे बचने के लिए तथा सामाजिक दबाव के कारण सभी विवाह बंधन से जुड़ते हैं । विकसित देशों की तुलना में भारत में प्रत्येक स्त्री विवाह करती है । इस प्रकार सार्वत्रिक विवाह प्रथा के कारण जन्मदर ऊँची होती है ।

(2) कम उम्र में विवाह और विधवा पुनःविवाह : देश में बाललग्न रोकने का कानून है फिर भी अनेक विस्तारों में छोटी उम्र में विवाह होते हैं । उसमें भी विशेष करके स्त्रियों का कम उम्र में विवाह होने से प्रजननकाल लंबा होता है । और जन्मदर ऊँची होती है ।

विधवा पुनःविवाह कानून द्वारा अमल होने से उसे व्यापक समर्थन मिला है । जिससे विधवा पुनःविवाह सामान्य होने से जन्मदर ऊँची होती है । पुत्र प्राप्ति की इच्छा : भारत में पुरुष प्रधान समाज है ।

(3) पुत्री की अपेक्षा पुत्र को अधिक महत्त्व देने के तीन कारण है :

  1. भारत में ऐसी मान्यता है कि पु-नाम के नर्क में तारे उसे पुत्र कहते हैं ।
  2. वंश को पुत्र ही आगे बढ़ायेगा ।
  3. बुढापे में आर्थिक सहारा बनेगा । इन कारणों से दम्पति पुत्र की तीव्र इच्छा रखते हैं । पुत्र की चाहना में जन्मदर ऊँची होती है ।

(4) संयुक्त परिवार प्रथा : भारत में ग्रामीण विस्तारो में संयुक्त कुटुंब प्रथा व्यापक प्रमाण में है । परिणाम स्वरूप यहाँ बालक के पालन-पोषण की जवाबदारी परिवार के सभी सदस्यों में बट जाती है । बालक बोझारुप नहीं बनता है । इससे भी जन्मदर ऊँची होती है ।

41.

भारत में ऊँचे जन्मदर के लिए गरीबी विशेष रूप से जवाबदार है । समझाइए ।

Answer»

सत्य है । गरीब परिवारों में बालक के पालनपोषण शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सामाजिक खर्च नहिंवत् होता है । दूसरी ओर गरीब परिवारों में बालक बचपन से ही काम करने लगता है । चाय के गल्ले पर, बूट पॉलिश, खेती में आदि में बालक काम करते हैं, जिससे गरीब परिवार बालक को आय का साधन मानते हैं । परिणामस्वरूप भारत में ऊँचे जन्मदर के लिए गरीबी विशेषरूप से जवाबदार हैं ।

42.

आर्थिक दृष्टि से भारत की जनसंख्या को कितने वर्गों में बाँटा जाता है?

Answer»

आर्थिक दृष्टि से भारत की जनसंख्या को तीन वर्गों या स्तरों में बाँटा जाता है

⦁    मुख्य श्रमिक – वह व्यक्ति है जो एक वर्ष में कम-से-कम 183 दिन कार्य करता है। देश की जनसंख्या में 30.5 प्रतिशत मुख्य श्रमिक हैं।
⦁    सीमान्त श्रमिक – वह व्यक्ति है, जो एक वर्ष में 183 दिनों से कम कार्य करता है। देश की जनसंख्या में 8.7 प्रतिशत लोग सीमान्त श्रमिक हैं।
⦁    अश्रमिक – अश्रमिक या गैर-कामगार वह व्यक्ति है जो वर्ष-भर अपनी आजीविका के लिए कोई कार्य नहीं करता।

43.

भारत में ऊँचे जन्मदर के लिए बालमृत्यु का ऊँचा प्रमाण विशेष रूप से जवाबदार है ।

Answer»

सत्य है । भारत में अब भी बालमृत्यु का प्रमाण ऊँचा है तथा जिससे परिवार में एक या दो बालकों के मृत्यु होने से ऐसे परिवार अधिक भयभीत होते हैं तथा निसंतान के डर से दो या दो से अधिक बालक रखने की इच्छा रखते हैं । परिणामस्वरूप भारत में ऊँचे जन्मदर के लिए बालमृत्यु का ऊँचा प्रमाण विशेष रूप से जवाबदार है ।

44.

जनसंख्या का कद अर्थात् क्या ?

Answer»

जनसंख्या का कद अर्थात् अलग-अलग वर्षों के दरम्यान भारत की कुल जनसंख्या अथवा प्रमाण ।

45.

संयुक्त परिवार प्रथा जन्मदर को प्रभावित करती है ।

Answer»

यह विधान सत्य है । कारण कि जिम्मेदारी का बोझ नहीं रहता । बच्चे की जिम्मेदारी परिवार के अनेक सदस्यों के बीच वितरित हो जाती है । जिसके परिणामस्वरूप नवदंपति बच्चों की संख्या सीमित रखने के विषय में गम्भीरतापूर्वक नहीं सोचते, जिसके कारण जन्मदर बढ़ती है।

46.

ई.स. 1921 के वर्ष को महान विभाजक वर्ष के रूप में क्यों जाना जाता है ?

Answer»

1921 के वर्ष से पूर्व जनसंख्या धीमी और अनियमित थी । तथा 1921 के वर्ष के बाद जनसंख्या वृद्धिदर ऊँची रही है । इसलिए 1921 वर्ष को महान विभाजक वर्ष के रूप जाना जाता है ।

जैसे : 1901 में जनसंख्या 23.8 करोड़ और 1911 में 25.2 करोड़ थी । 1911 से 1921 के दशक में जनसंख्या में -0.3 प्रतिशत की कमी हुयी । 1951 में जनसंख्या 36.1 करोड़ तथा 2011 में 121.02 करोड़ हो गयी है । इस प्रकार हम देख रहे हैं कि 1921 से पूर्व जनसंख्या वृद्धिदर धीमी है । उसके बाद उत्तरोत्तर वृद्धि हुयी है ।

47.

किस वर्ष को महान विभाजक वर्ष कहते हैं ?

Answer»

1921 के वर्ष को महान विभाजक वर्ष कहते हैं ।

48.

किस वर्ष को महान विभाजक वर्ष कहते हैं ?(A) 1921(B) 1951(C) 2001(D) 1991

Answer»

सही विकल्प है (A) 1921

49.

ऊँची जन्मदर के लिए जवाबदार आर्थिक परिबलों की चर्चा कीजिए ।

Answer»

ऊँची जन्मदर के लिए आर्थिक कारण निम्नलिखित हैं :

(1) शिक्षा का नीचा स्तर : अशिक्षित लोग छोटे परिवार का महत्त्व नहीं समझते हैं । परिणाम स्वरूप परिवार का कद बड़ा देखने को मिलता है । इसमें विशेष रूप से स्त्रियों में शिक्षा का नीचा प्रमाण अधिक जवाबदार है । विश्व में स्त्रीशिक्षा और बालकों की संख्या के बीच व्यस्त सम्बन्ध है । अशिक्षित स्त्री की अपेक्षा प्राथमिक शिक्षा प्राप्त स्त्री कम बालकों को जन्म देती है । प्राथमिक शिक्षा प्राप्त स्त्री से माध्यमिक और उच्च शिक्षा प्राप्त स्त्री उससे भी कम बालकों को जन्म देती है । इस प्रकार अशिक्षा और अल्प शिक्षा ऊँची जन्मदर का कारण है ।

(2) आय का नीचा स्तर (गरीबी): परिवार की आय कम हो तो अतिरिक्त बालक का आगमन जवाबदारी नहीं परंतु संपत्ति है । ‘अधिक हाथ समृद्धि का साथ’ इस कहावत के आधार पर बालक भविष्य में परिवार की आय में वृद्धि करेगा ऐसी आशा रखते हैं । हम देखते हैं कि चाय की किटली पर कप-प्लेट धोकर या होटलों में बर्तन साफ करके परिवार की आय में वृद्धि करते हैं । इस प्रकार गरीब परिवार यह नहीं देखते हैं कि उनके पालनपोषण के पीछे खर्च होगा वे तो आय को देखते हैं । परिणाम स्वरूप ऊँची जन्मदर देखने को मिलती है ।

(3) बालमृत्युदर का ऊँचा प्रमाण : भारत में विकसित देशों की तुलना में बालमृत्युदर का प्रमाण ऊँचा है । भारत में 1951 में बालमृत्युदर 146 थी वह घटकर 2011 में 41.40 रह गयी है । फिर भी अधिक है । ऊँची जन्मदर के लिए कुपोषण, पुत्री की । उपेक्षा, गरीबी, गर्भपात में वृद्धि अपर्याप्त स्वास्थ्य परिबल जवाबदार है । ऊँची बालमृत्युदर के भय से माता-पिता अधिक बालकों को जन्म देना पसंद करते हैं । परिणाम स्वरूप ऊँची जन्मदर देखने को मिलती है ।

50.

1921 से 1951 के दशकों को भारत में जनसंख्या की स्थिर वृद्धि की अवधि के रूप में क्यों जाना जाता है? स्पष्ट कीजिए।

Answer»

1921 से 1951 के दशकों को भारत में जनसंख्या की स्थिर वृद्धि की अवधि के रूप में जाना जाने के कारण निम्नलिखित हैं

⦁    इस अवधि में चिकित्सा विज्ञान में हुई उन्नति से अनेक महामारियों पर काफी हद तक काबू पा लिया गया।
⦁    परिवहन के साधनों के विकास ने अकाल-ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य आसान कर दिया।
⦁    कृषीय अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ।
⦁    जनसंख्या की वृद्धि दर 1941 में 1.42 से घटकर सन् 1951 में 1.33 प्रतिशत रह गई।