Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

1.

भारत का संविधान भारत को कैसा राज्य घोषित करता है ?

Answer»

भारत का संविधान भारत को सार्वभौम, समाजवादी, धर्मनिर्पेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है ।

2.

UNO ने …………….. को योग दिवस घोषित किया है ।(A) 21 अक्टूबर(B) 21 जून(C) 1 मई(D) 15 मार्च

Answer»

सही विकल्प है (B) 21 जून

3.

तेलंगाना राज्य की स्थापना ………………. में हुई ।(A) सन् 2000(B) सन् 2009(C) सन् 2012(D) सन् 2014

Answer»

सही विकल्प है (D) सन् 2014

4.

तेलंगाना राज्य की स्थापना ……………………….. राज्य से हुई है ।(A) महाराष्ट्र(B) आंध्र प्रदेश(C) बिहार(D) कर्णाटक

Answer»

सही विकल्प है (B) आंध्र प्रदेश

5.

असम में ……………………….. लोग जाति के आधार पर अलग राज्य की मांग कर रहें है ।(A) नागा(B) गुरख्ने(C) बोड़ो(D) मारवाड़ी

Answer»

सही विकल्प है (C) बोड़ो

6.

प्रदेशवाद की भावना के लिए कौन-सा तत्त्व महत्त्वपूर्ण है ?(A) भाषा(B) जाति(C) धर्म(D) ये तीनों ही

Answer»

सही विकल्प है (D) ये तीनों ही

7.

दमन और दीव की राजधानी दमन कब बनी ?(A) 12 मार्च, 1962(B) 18 दिसंबर, 1961(C) 19 दिसंबर, 1961(D) 30 मई, 1987

Answer»

सही विकल्प है (D) 30 मई, 1987

8.

राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?(A) न्यायमूर्ति फजल अली(B) हृदयनाथ कुँजरु(C) के. एम. पनीकर(D) जवाहरलाल नेहरु

Answer»

(A) न्यायमूर्ति फजल अली

9.

भारत की कुल जनसंख्या का कितना भाग देशी रियासतों का था ?(A) 10%(B) 20%(C) 25%(D) 48%

Answer»

सही विकल्प है (B) 20%

10.

राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों को कानून का स्वरूप कब दिया गया ?(A) 1953(B) 1956(C) 1960(D) 1962

Answer»

सही विकल्प है (B) 1956

11.

राज्य पुनर्गठन आयोग ने मुंबई के विभाजन की क्या सिफारिशें की थी ?

Answer»

मुंबई से गुजरात और महाराष्ट्र दो भाषाकीय राज्य बनेगा जिसकी राजधानी मुंबई होंगी ।

12.

राज्य पुनर्गठन आयोग के सदस्यों ने क्या सिफारिशें की थी ?

Answer»

आयोग ने समग्र देश में विविध प्रजाकीय अभिप्राय, मंतव्य, निवेदन, मुलाकाते, पत्रव्यवहार द्वारा प्रजा का सुझाव प्राप्त करके आयोग ने सिफारिशें की ।

13.

निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारतीय संघ में 29 राज्यों में से एक नहीं हैं ?(A) आंध्र प्रदेश(B) गोवा(C) दिल्ली(D) गुजरात

Answer»

सही विकल्प है (C) दिल्ली

14.

भारत ने स्वतंत्र होने के बाद सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए किस आयोग की रचना की है ?(A) कृषि आयोग(B) शिक्षा आयोग(C) योजना आयोग(D) कोठारी आयोग

Answer»

(C) योजना आयोग

15.

राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के आधार पर कौन-से केन्द्रीय शासित राज्य बनें ?

Answer» पाँच संघ प्रदेश बने जिनमें दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, लक्षद्वीप थे ।
16.

सन् 1960 में …………………….. पुनर्रचना कानून बना ।(A) पंजाब(B) असम(C) मुंबई(D) राजस्थान

Answer»

सही विकल्प है (C) मुंबई

17.

राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के आधार पर कौन-से 14 राज्य बनें थे ?

Answer»

इनमें आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, आसाम, उड़ीसा, कर्णाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, पं. बंगाल, पंजाब, मद्रास, बिहार, मध्य प्रदेश, मुंबई राज्य बनाए गये ।

18.

आजादी के बाद कौन-सी तीन बड़ी रियासतें थी ?

Answer»

आजादी के बाद कश्मीर, हैदराबाद और मैसूर तीन बड़े राज्य थे ।

19.

आजादी के बाद कौन-से तीन राज्य भारत में नहीं मिले थे ?

Answer»

हैदराबाद, जूनागढ़ और कश्मीर ने आजादी के बाद भारत में विलयपत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये थे ।

20.

वर्तमान में भारतीय संघ की कितनी इकाईयाँ है ?

Answer»

वर्तमान में भारत में 29 राज्य, 6 संघशासित क्षेत्र और एक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित 36 इकाईयाँ है ।

21.

निम्न में से कौन-सा राज्य सेवन सिस्टर्स में नहीं है ?(A) मणिपुर, असम(B) त्रिपुरा, अरूणाचल(C) मिजोरम, नागालैण्ड(D) उत्तराखण्ड, झारखंड

Answer»

(D) उत्तराखण्ड, झारखंड

22.

देशी राज्यों के विलीनीकरण के विषय में संक्षिप्त जानकारी दीजिए ।

Answer»

आजादी के समय भारत में 562 राज्य – रियासतें थी ।

  • इन राज्यों के राजा, नवाब को भारतीय संघ में मिलाना भागीरथ कार्य था ।
  • स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद तत्कालीन उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार पटेल ने देशी राजाओं से अपील की कि उनके शासन में रहनेवाली प्रजा और भारतीय संघ के हित में वे अपने राज्य स्वेच्छा से भारतीय संघ में शामिल होने की सम्मति दें ।
  • उन्होंने राजाओं में देशभक्ति जाग्रत की और उनका भारत में विलिनीकरण शुरू किया ।
  • सरदार पटेल और उनके सचिव वी. पी. मेनन की सहायता से समझौतें का दस्तावेज तैयार किया ।
  • राजाओं को इन दस्तावेजों से संतोष हुआ और 559 देशी रियासतें का भारतीय संघ में विलय हुआ ।
  • हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही, जूनागढ़ में जनमत संग्रह और कश्मीर में पाकिस्तान के आक्रमण को रोककर भारत में विलय हुआ ।
23.

गोवा का मुख्यालय ……………….. को बनाया गया ।(A) पणजी(B) दीव(C) दमन(D) करैकल

Answer»

सही विकल्प है (A) पणजी

24.

भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे ?(A) जवाहरलाल नेहरु(B) वी. पी. मेनन(C) सरदार पटेल(D) जनरल डी-सिल्वा

Answer»

सही विकल्प है (C) सरदार पटेल

25.

हैदराबाद और जूनागढ़ के राज्य भारतीय संघ में किस तरह शामिल हुए ? संक्षिप्त में जानकारी दीजिए ।

Answer»

जूनागढ़ का भारतीय संघ में विलय:

  • जूनागढ़ के नवाब ने पाकिस्तान के साथ विलय का पत्र भेजा, जिसे पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया ।
  • जूनागढ़ के लोगों ने भारत में विलय हेतु मुम्बई में ‘आरजी हुकूमत’ की स्थापना की ।
  • मांगरोल और माणावदर ने भारत में जुड़ने की इच्छा व्यक्त करने पर उनकी रक्षा के लिए आयोजित भारतीय सैन्य और नौसेना ने जूनागढ़ को चारों तरफ से घेर लिया ।
  • जूनागढ़ का नवाब पाकिस्तान भाग गया और 9 नवम्बर, 1947 के दिन जूनागढ़ पर भारत का अधिकार हो गया ।
  • लोकमत द्वारा जूनागढ़ का भारतीय संघ में विलय हुआ ।

हैदराबाद का भारत में विलय:

  • आजादी के बाद हैदराबाद के नवाब ने स्वतंत्र रहने का निश्चय किया । क्योंकि भौगोलिक कारणों से वह पाकिस्तान में नहीं मिल सकता था और भावनात्मक रूप से भारत में नहीं मिलना चाहता था ।
  • हैदराबाद के निजाम को स्पष्ट समझाया गया कि हैदराबाद की जनता भारतीय संघ में मिले इसी से सबका भला है ।
  • निजाम के अधिकारी और सेना ने प्रजा पर अत्याचार शुरू कर दिये ।
  • स्थिति असहाय बनने पर भारत सरकार ने हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही करके 18 सितंबर, 1948 के दिन भारतीय संघ में विलय कर दिया ।
  • निजाम ने शरणागति स्वीकार कर ली । इस परी कार्यवाही में मुन्शी कनैयालाल की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।
26.

ऑपरेशन विजय क्या था ? यह क्यों चलाया गया ?

Answer»

भारत सरकार ने जनरल चौधरी के नेतृत्व में गोवा, दीव-दमन को पूर्तगालियों से मुक्त करने के लिए 18 दिसंबर, 1961 को जो अभियान चलाया था उसे ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया था ।

  • आजादी के बाद भी गोवा, दीव, दमन में पूर्तगाली शासन था ।
  • गोवा की जनता ने भारत में मिलने के लिए गोवा मुक्ति आन्दोलन चलाया था ।
  • सरकार की दमन नीति से कई सत्याग्रही मारे गये थे जिससे स्थिति विस्फोट हो गई थी ।
  • अंत में मजबूर होकर गोवा, दीव और दमन को पूर्तगालियों से मुक्त कराने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय चलाया था ।
27.

भारत का टेक्नोलॉजी क्षेत्र में विकास ।

Answer»

भारत ने मर्यादित समय में अल्प साधनों तथा बिना किसी की सहायता से अद्वितीय उपलब्धियाँ हांसिल की है।

  • डॉ. होमी भाभा, डॉ. राजा रमन्ना, डॉ. विक्रम साराभाई, डॉ. सी. वी. रमन तथा इंजीनियरिंग क्षेत्र के सर एम. विश्वेशरीया, साम पित्रोडा, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, ए. श्रीधरन तथा ऐसे अन्य वैज्ञानिक इंजीनियर, टेक्नोक्रेट आदि का योगदान उल्लेखनीय माना जाता है । इन प्रवृत्तियों में IIS, IIT, ISRO, PRL जैसी संस्थाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है ।
  • कृषिक्षेत्र में हरियाली क्रांति द्वारा हमने अन्न क्षेत्र में स्वावलंबन हांसिल किया ।
  • परमाणु विज्ञान और टेक्नोलॉजी में हमने विश्व के 5 श्रेष्ठ देशों में स्थान प्राप्त किया है ।
  • अन्तरीक्ष अनुसंधान क्षेत्र में हमारी उपलब्धियाँ अद्वितीय है ।
28.

अवकाश संशोधन क्षेत्र में भारत द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दीजिए ।

Answer»

भारत ने बाह्य अवकाश में उपग्रह छोड़ने के लिए विशिष्ट प्रकार के GSLV अपने विकसित किये हैं ।

  • भारत ने अपना प्रथम उपग्रह 1975 में आर्यभट्ट तथा 1979 में भास्कर तथा रोहिणी उपग्रह बाह्य अवकाश में छोड़े थे ।
  • हमारा मंगल अभियान सफल रहा । PSLV का विकास मंगल ग्रह अभियान तथा उपग्रह छोड़ने में संपूर्ण स्वावलंबन एक द्वितीय उपलब्धि मानी जाएगी ।
  • इन उपलब्धियों में ISRO ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
  • इतना ही नहीं वैश्विक स्तर की तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में भारतीय वैज्ञानिकों ने उल्लेखनीय योगदान दिया ।
  • संदेश व्यवहार के क्षेत्र में टेलीफोन, कम्प्यूटर, इन्टरनेट, मोबाईल फोन, स्मार्ट फोन, टेब्लेट, फैक्स, ई-मेल, ट्वीटर और कम्प्यूटर, वॉट्स एप द्वारा भारत ने विश्व के अन्य प्रगतिशील देशों में स्थान प्राप्त किया है ।
29.

फ्रेंच सरकार ने अपने उपनिवेशों को भारत को सौंपने के लिए तैयार क्यों हुई ?

Answer»

भारत की आजादी के समय फ्रेंचों के अधीन प्रदेशों ने भारतीय संघ में शामिल होने के लिए आन्दोलन चलाया था ।

  • फ्रेन्वों के विरुद्ध पाँडिचेरी में विशाल सभा का आयोजन किया और (सन 1948 में) ‘भारत छोड़ो’ का एलान किया ।
  • सन् 1950 तक फ्रांस – भारत के बीच शांतिमय समाधान हेतु बातचीत चलती रही ।
  • ये नाम के लोगों ने 1954 में मुक्ति सेना रचकर उसका संचालन अपने हाथ में ले लिया ।
  • फ्रांस ने लोगों का मिजाज तथा भारतीय संघ में जुड़ने की तीव्र इच्छा को देखकर 13 अक्टूबर, 1954 के दिन अपने उपनिवेश भारत को सौंप देने का निर्णय लिया ।
  • भारत ने पाँडिचेरी, करैइकल, माहे चॅद्रनगर और एनाम को अपने हाथ में लेकर केन्द्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया ।
30.

हैदराबाद किन कारणों से भारत/पाकिस्तान में नहीं मिल पाया ?

Answer»

हैदराबाद भौगोलिक कारणों से पाकिस्तान तथा भावनात्मक कारणों से भारत में नहीं मिल पाया ।

31.

हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही करनी पड़ी ।

Answer»

हैदराबाद का निजाम स्वतंत्र रहना चाहता था ।

  • हैदराबाद चारों तरफ से भारत से घिरा हुआ था इसलिए वह स्वतंत्र राष्ट्र नहीं रह सकता था ।
  • सरदार पटेल ने समझाने की कोशिश की, कि हैदराबाद की जनता का भारत में मिलना ही उनके लिए लाभदायक रहेगा ।
  • निजाम की सेना और अधिकारियों ने राज्य की प्रजा पर अत्याचार करने शुरू कर दिये ।
  • स्थिति असहाय होने पर भारत ने हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही की ।
32.

दीव, दमन और गोवा के भारतीय संघ में विलय होने की जानकारी दीजिए ।

Answer»

15 अगस्त, 1947 से अनेक राजनैतिक दलों और सत्याग्रहियों ने गोवा, दीव और दमन में प्रवेश किया ।

  • अनेक सत्याग्रही सरकारी अत्याचार के कारण गोवामुक्ति आन्दोलन में शहीद हुए ।
  • पूर्तगालियों के अत्याचारों के कारण परिस्थिति विस्फोटक हो गई ।
  • भारत सरकार ने जनरल चौधरी के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन विजय’ अभियान चलाकर 18 दिसंबर, 1961 गोवा पर कब्जा कर दिया ।
  • गोवा की प्रजा ने भारतीय सेना का सहयोग और स्वागत किया ।
  • 19 दिसंबर, 1961 की मध्यरात्रि पूर्तगाली गवर्नर जनरल डी-सिल्वा ने शरणागति स्वीकार की ।
  • गोवा, दीव, दमन में विदेशी शासन का अंत हुआ, तिरंगा फैराया गया ।
  • संविधान के 17वें सुधार के अनुसार गोवा, दीव और दमन को भारतीय संघ में शामिल कर दिया गया ।
  • 30 मई, 1987 के दिन गोवा को राज्य तथा दीव-दमन को केन्द्रशासित प्रदेश घोषित किया गया ।
33.

हैदराबाद में पुलिस कार्यवाही में किसने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई ?(A) कनैयालाल मुन्शी(B) वी. पी. मेनन(C) श्यामलदास गाँधी(D) नवाब

Answer»

(A) कनैयालाल मुन्शी

34.

भारत सरकार ने फ्रांस के उपनिवेशों किन राज्यों में शामिल किये ?

Answer»

भारत सरकार ने करैकल तमिलनाडु, माहे केरल, येनाम आंध्र प्रदेश, चंद्रनगर पश्चिम बंगाल में तथा पाँडिचेरी को केन्द्रशासित प्रदेश घोषित किया ।

35.

पूर्तिगाली उपनिवेशों को भारतीय संघ में कब शामिल किया गया ?(A) 19 दिसंबर, 1961(B) 6 नवंबर, 1962(C) 12 मार्च, 1962(D) 26 जनवरी, 1954

Answer»

सही विकल्प है (C) 12 मार्च, 1962

36.

फ्रांस सरकार ने अपने अपनिवेश भारत को क्यों सौंप दिये ?

Answer»

फ्रांस ने लोगों के मिजाज और भारतीय संघ के साथ जुड़ने की तीव्र इच्छा तथा समय को परखकर अपने उपनिवेश भारत को सौंप दिये ।

37.

राज्यों में कैसी संकुचित भावना विकसित हो रही है ?

Answer»

किसी भी प्रदेश की भूमि पर जल, खनिज, कच्चा माल और कृषि क्षेत्र की अनुकूलता के अनुसार मिले ऐसी भावना विकसित हो रही है ।

38.

भारत के किन-किन राज्यों में सीमा से जुड़े विवाद चल रहे हैं ?

Answer»

महाराष्ट्र और कर्णाटक के बीच तथा पंजाब और हरियाणा के बीच सीमा के संबंध में भूमि विवाद चल रहा है ।

39.

भारत ने विज्ञान और टेक्नोलॉजी में जो विकास हांसिल किया है वह अद्वितीय है ।

Answer»

भारत ने विगत 50 वर्षों में टेक्नोलॉजी में अद्वितीय सिद्धियाँ प्राप्त की है ।

  • भारत इस क्षेत्र में विकासशील देशों में काफी आगे बढ़ गया है ।
  • अत्यंत मर्यादित साधनों, शिक्षा की कमी, बिना किसी देश के सहयोग से हमने बहुत अधिक उपलब्धियाँ हाँसिल की है ।
  • कृषि, परमाणु, अवकाश, अनुसंधान आदि अनेक क्षेत्रों में हम अग्रगणीय देशों में स्थान प्राप्त कर चुके है ।
40.

प्रदेशवाद की भावना अनिष्टता को आमंत्रित करती है ।

Answer»

प्रदेशवाद की भावना को प्रोत्साहन देने के लिए कुछ नेता उपद्रवी तत्त्वों को बहकाने का कार्य करते हैं ।

  • इस तरह प्रदेशवाद की वृत्तियों को जगानेवाले और उसे उत्तेजित करनेवाले तथा बहकानेवाले तत्त्व देश की राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक है ।
  • व्यक्ति को विकास करने के लिए महत्त्वाकांक्षी होना अच्छी बात है । उसे सिद्ध करने की प्रेरणा देना आवश्यक है ।
  • अन्य व्यक्तियों को नुकसान नहीं पहुँचाया जा सकता ऐसी भावना से प्रदेशवाद का विकास सर्वांगीण नहीं हो सकता, साथ ही यदि है ।
  • वह उग्र स्वरूप धारण करें तो वह अनिष्टता को आमंत्रित करता है ।
41.

भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना भाग देशी रियासतों का था ?(A) 40%(B) 20%(C) 48%(D) 52%

Answer»

सही विकल्प है (C) 48%

42.

एकीकरण के बाद भारत में देशी रियासतें को किन चार वर्गों में बाँटा गया है ?

Answer»

एकीकरण के बाद भारत की देशी रियासतों को निम्न चार वर्गों में बाँटा गया है:

(अ) वर्ग में – मुंबई, आसाम, आंध्र प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मद्रास, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल का समावेश किया गया ।

(ब) वर्ग में जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, मैसूर, मध्य भारत, राजस्थान, सौराष्ट्र, कोचीन और पेप्सुन का समावेश किया गया ।

(क) वर्ग में – अजमेर, भोपाल, कूहगी, दिल्ली, विलासपुर, कच्छ, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मणिपुर और विंध्यप्रदेश 10 राज्यों का समावेश किया गया ।

(ड) वर्ग में – अंडमान और निकोबार द्वीपों का समावेश किया गया ।

43.

हैदराबाद का भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में कब विलय हुआ ?(A) 1950(B) 1956(C) 1962(D) 1948

Answer»

सही विकल्प है (B) 1956

44.

ई.स. 2014 में आंध्र प्रदेश में से कौन-सा राज्य अलग हुआ ?(A) उत्तराखंड(B) बिहार(C) तेलंगाना(D) छत्तीसगढ़

Answer»

(C) तेलंगाना

45.

किस क्षेत्र में डॉ. इंदिरा आहुजा ने सिद्धियाँ प्राप्त की है ?(A) वनस्पति(B) रसायन(C) चिकित्सा(D) अवकाश

Answer»

सही विकल्प है (C) चिकित्सा

46.

राज्य पुनर्गठन आयोग के सदस्य कौन-कौन थे ?

Answer»

राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश फजलअली और अन्य दो सदस्य हृदयनाथ कुंजरू तथा के. एम. पनिकर थे ।

47.

जूनागढ़ के नागरिकों ने ‘आरजी हुकूमत’ की स्थापना कहाँ की थी ?(A) जूनागढ़(B) मुम्बई(C) दिल्ली(D) हैदराबाद

Answer»

सही विकल्प है (B) मुम्बई

48.

भारत की किन संस्थाओं ने विज्ञान और तकनिकी क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है ?

Answer»

इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ साइन्सेज, इंडियन इन्स्टिट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी, ISRO, फिजीकल रिसर्च लैबोरेटरी आदि ।

49.

एक ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के बीच में असमानता दिखाई देती है ।

Answer»

भारत के कुछ राज्य क्षेत्रफल से काफी विशाल है ।

  • एक ही राज्य में विभिन्न भागों में प्राकृतिक संरचना भी अलग अलग होती है ।
  • कुछ क्षेत्रों में कृषि के अनुकूल भूमि, जलस्त्रोत हैं, तो कुछ क्षेत्रों में इनकी कमी है ।
  • प्राकृतिक संरचना की भिन्नता के कारण शिक्षा, जनसंख्या, घनता, जीवन स्तर आदि में भी अंतर है ।
  • कुछ क्षेत्र कृषि, तो कुछ उद्योग तो कुछ खनिज में आगे तो कुछ क्षेत्रों में कुछ भी नहीं है ।
50.

आजादी के बाद भारत के सामने कौन-से दो प्रश्न उपस्थित हुए ?

Answer»

भारत के अनुरुप संविधान निर्माण करना ।

  • भारत की रियासतों पर से ब्रिटिश ताज की सार्वभौम सत्ता का अंत होने से उन्हें भारत संघ में जोड़कर अखंड भारत की रचना करना।