Explore topic-wise InterviewSolutions in .

This section includes InterviewSolutions, each offering curated multiple-choice questions to sharpen your knowledge and support exam preparation. Choose a topic below to get started.

301.

1 व 1000 के बीच की सभी विषम संख्याओं, जो से भाज्य है का योगफल है-A. 83367B. 90000C. 83660D. कोई नहीं

Answer» Correct Answer - D
302.

दो संख्याओं के बीच समांतर माध्य 10 है और उनका गुणोत्तर माध्य 8 है। उन संख्याओं को ज्ञात करो ।

Answer» Correct Answer - 16 और 4
303.

99 तथा 1001 के बीच ऐसी प्राकृत संख्याओं का योग लिखने ज्ञात कीजिए जो 5 गुणक है |

Answer» 5 से विभाजित, 99 तथा 1001 के बीच प्राकृत संख्याओं से बनने वाली श्रेणी निम्न होगी |
`100+105110+......+1000`
यहाँ `" "a=100`
d=5
तथा `" " l=1000`
अब `" " a_(n)=a+(n-1)d`
`rArr " "1000=100+(n-1).5`
`rArr "" 200=20+(n-1)`
n=181
`:. " "` वांछित योग `=(n)/(2)(a+1)=(181)/(2)(100+1000)`
`=(181)/(2)xx1100=181xx550=99550`
304.

तीन अंकों की ऐसी संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए, जिसे 4 से विभाजित करने पर क्षेत्रफल 1 बचता है |

Answer» तीन अंकों की ऐसी संख्याएँ जिन्हें 4 से विभाजित करने शेषफल 1 बचता है, वें है-
101,105,109...,+997
माना `" "S=101+105+106+...997`
यहाँ `" " a=101," "d=4, " " l=997`
अब, ये मान `" " l=a+(n-1)d` रखने पर
`997=101+(n-1)4`
`rArr " " n=225`
`:. ""`वांछित योग `S=(225)/(2)[101+997]`
`=(225)/(2)xx1098=225xx549=123525`
305.

प्राकृत संख्याओं का एक अनुक्रम N निम्न प्रकार विभाजित है- `underset(------------){:(,,1,2,,),(,3,4,5,6,),(7,8,9,10,11,12):}` सिद्ध कीजिए कि n वीं पंडित में संख्याओं का योग `n(2n^(2)+1)` होगा |

Answer» स्पष्टतः n वीं पंडित में पदों की संख्या =2n
`=2+4+6+...+2n`
`=2(1+2+3+...+n)`
`=2Sigma n=(2n(n+1))/(2)`
=n(n+1)
माना `S_(n)`,प्रथम n प्राकृत संख्याओं के योग को व्यक्त करता है |
`:.`वांछित `=S_(n(n+1))-S_(n(n-1))`
`=(n(n+1))/(2)[1+n(n+1)]-(n(n-1))/(2)[1+n(n-1)]`
`=(n(n+1)(n^(2)+n+1))/(2)-(n(n-1)(n^(2)-n+1))/(2)`
`=(n)/(2)[n^(3)+2n^(2)+2n+1-n^(3)+2n^(2)-2n+1]`
`=(n)/(2)[4n^(2)+2]=n(2n^(2)+1)""`यही सिध्द करना था |
306.

100 तथा 1000 के मध्य उन सभी प्राकृत संख्याओं का योगफल ज्ञात कीजिए जो 5 के गुणज हों।

Answer» 100 तथा 1000 के मध्य 5 के गुणज वाली प्राकृत संख्याओं से बनी श्रेणी है :
`105,110,115, ……………………..995`
माना इस श्रेणी में n पद हैं, तब
n वां पद `=a+(n-1)d`
`995=105+(n-1)5`
`5(n-1)=890`
`n-1=178`
`n=179`
अतः श्रेणी में 179 पद है।
अब 179 पदों का योगफल `=(179)/(2)[105+995]`
`=(179)/(2)xx1100`
`=179xx550`
`=98450.`
307.

प्राकृत संख्याएँ समूहों में निम्न प्रकार बाँटे गये है `1,(2,3),(4,5,6),(7,8,9,10),………..` साबित कीजिए कि n वे समूह के संख्याओं का योग `(n)/(2)(n^(2)+1)` है।

Answer» यहाँ प्रत्येक समूह की संख्याएँ A. P. में है। जिसका c. d. 1 है। अतः n वे की संख्याएँ भी A. P. में होगी जिसका c. d. 1 होगी। पहले दूसरे, तीसरे ……….. Group में पदों की संख्याएँ क्रमशः 1, 2, 3,…………. है। इस A. P. का n वां पद =1+(n-1).1=n
अतः n वे group में पदों की संख्या =n
यहाँ समूह के पहले पद क्रमशः 1, 2, 4, 7,............. है। यदि सभी समूहों के पहले पदों का योग S हो और `t_(n),n` वे समूह का पहला पद हो तो
`S=1+2+4+7+...............+t_(n-1)+t_(n)" ".......(1)`
फिर `S=1+2+4+...............+t_(n-1)+t_(n)" ".......(2)`
(2) में से (1) को घटाने पर, `0=1+[1+2+3+..........(n-1)` पदों तक `-t_(n)`
`:.t_(n)=1=(n-1)/(2){2.1+(n-1-1).1}=1+((n-1)n)/(2)=(n^(2)-n+2)/(2)`
अब n वे समूह का प्रथम पद `=(n^(2)-n+2)/(2)` तथा c.d =1 और पदों की संख्या =n है।
`:.` n वे समूह के पदों का योगफल
`=(n)/(2){(2.(n^(2)-n+2))/(2)+(n-1).1}`
`=(n)/(2)(n^(2)-n+2+n-1)=(n)/(2)(n^(2)+1)`
308.

यदि दो संख्याओं के बीच का समान्तर माध्य इसके बीच के गुणोत्तर माध्य का दुगुना हो, तो साबित कीजिए कि उन संख्याओ का अनुपात `2+sqrt3:2-sqrt3` है।

Answer» माना कि दो संख्याएँ a तथा b है जिनके बीच का समान्तर माध्य A तथा गुणोत्तर माध्य b है तो `A=(a+b)/(2)" तथा "G=sqrt(ab)" ".......(i)`
प्रश्न से, `(a+b)/(2)=2sqrt(ab)" या "(a+b)/(2sqrt(ab))=(2)/(1)`
`implies(a+b+2sqrtab)/(a+b-2sqrt(ab))=(2+1)/(2-1)` [compoendo तथा dividendo से]
`implies((sqrt(a)+sqrtb)^(2))/((sqrt(a)-sqrt(b))^(2))=(3)/(1)implies(sqrta+sqrt(b))/(sqrta+sqrtb)=(sqrt3)/(1)`
`implies(2sqrt(a))/(2sqrtb)=(sqrt3+1)/(sqrt3-1)or(sqrta)/(sqrtb)=(sqrt3+1)/(sqrt3-1)` [componedo तथा dividendo से]
`implies(a)/(b)=((sqrt3+1)/(sqrt3-1))^(2)=(3+1+2sqrt3)/(3+1-2sqrt3)=(4+2sqrt3)/(4-2sqrt3)=(2+sqrt3)/(2-sqrt3)`
309.

1 से 1000 तक ही ऐसी प्राकृत संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए जो 2 व 5 दोने से विभाजित नहीं होती है |

Answer» माना `S_(1)`1 से 1000 तक की प्राकृत संख्याओं का योग है |
`:. " "S_(1)=1+2+3+.....+1000`
`=(1000)/(2)[1+1000]=500500`
अब `S_(1)`,1से 1000 तक की ऐसी प्राकृत संख्याओं का योग है जो 2 से विभाजित हैं |
`S_(2)=2+4+6+....+1000`
`=(500)/(2)[2+1000]=250xx1002=250500`
तथा `S_(3)`1 से 1000 तक की ऐसी प्राकृत संख्याओं का योग है जो 5 से विभाजित हैं |
`S_(3)=5+10+15+...+1000`
`=(200)/(2)[5+1000]=100xx1005=100500`
अब माना 1 से 1000 तक की ऐसी प्राकृत संख्याओं का योग जो 2 व 5 दोनों से विभाजित हो |
`:. " "S_(4)=10+20+30+....+1000`
`=(100)/(2)[10+1000]=50(1010)`
=50500
`:. ""` वांछित योग `=S_(1)-S_(2)-S_(3)+S_(4)=500500-250500-100500+50500`
=200000
310.

यदि दो दी हुई संख्याओं a और b के बीच एक गुणोत्तर माध्य G और दो समान्तर माध्य p और q रखे जायें, तो सिद्ध कीजिये कि - `G^(2)=(2p-q)(2q-p)`

Answer» `because ` a और b का G गुणोत्तर माध्य है।
`G=sqrt(ab)` अतः `G^(2)=ab " " `…(1)
`therefore a , p , q , b ` समान्तर श्रेणी में हैं।
`therefore p-a=q-p=b-q`.
प्रथम दो से,
`a=p-q+p=2p-q " " ` …(2)
तथा अंतिम दो से, `b=q-p+q=2q-p " " ` ...(3)
`therefore` (1), (2), और (3 ) से ,
`G^(2)=(2p-q)(2q-p)`.
311.

दो संख्याओं के बीच का समान्तर माध्य 20 तथा गुणोत्तर माध्य 16 है। संख्याएँ ज्ञात कीजिये ।

Answer» मान लीजिये संख्यायें x और y हैं।
अब समान्तर माध्य `(x+y)/(2)=20`
या `x+y=40 " " ` …(1)
तथा गुणोत्तर माध्य `sqrt(xy) =16`
या `xy=256 " "`…(2)
समीकरण (1 ) से y का मान लेकर समीकरण (2 ) में रखने पर,
`x(40-x)=256`
या `x^(2)-4x+256 =0`
या `(x-32)(x-8)=0`
या `x=32, 8 `
x का मान समीकरण (1 ) में रखने पर,
`y=8, 32`
अर्थात अभीष्ट संख्यायें 32, 8 अथवा 8, 32 हैं।
312.

यदि दो संख्याओं के समान्तर तथा गुणोत्तर माध्य क्रमशः A तथा G है,तो सिध्द कीजिए कि वो संख्याएँ `A+-sqrt((A+G)(A_G))` होगी |

Answer» `A=(x_(1)+x_(2))/(2) rArr x_(1)+x_(2)=2A" "`….(i)
`G=sqrt(x_(1)x_(2)) rArr G^(2)=x_(1)x_(2)`
तब `" "(x_(1)-x_(2))^(2)=(x_(1)+x_(2))^(2)-4x_(1)x_(2)`
`=(2A)^(2)-4G^(2)=4A^(2)-4G^(2)=4(A+G)(A-G)" "`...(ii)
अब समीकरण (i)व (ii)को हल करने पर
313.

यदि दो धनात्मक संख्याओं a तथा b के बीच समांतर माध्य तथा गुणोत्तर माध्य क्रमशः 10 तथा 8 है, तो संख्याएँ ज्ञात कीजिए।

Answer» Correct Answer - 4, 16 या 16, 4
314.

गुणोत्तर श्रेणी की चार संख्याओं का योगफल 60 है। प्रथम और अंतिम का समांतर माध्य 18 है। संख्याएँ ज्ञात कीजिए।

Answer» Correct Answer - 4, 8, 16, 32 या 32, 16, 8, 4
315.

गुणोत्तर श्रेणी की तीन संख्याओं का योग 21 है। संख्याओं के वर्गों का योगफल 189 है। संख्याएँ ज्ञात कीजिए ।

Answer» Correct Answer - 3, 6, 12 या 12, 6, 3
316.

यदि गुणोत्तर श्रेढ़ी में तीन संख्याओ का गुणनफल 216 है तथा उनका योग 19 है तो संख्याएँ निकालिए।

Answer» माना कि गुo क्षेo में तीन संख्याएँ `(a)/(r)` a तथा ar है।
प्रश्न से, `(a)/(r).a.ar=216" या "a^(3)=6^(3):.a=6`
पुनः `(a)/(r)+a+ar=19:.(6)/(r)+6+6r=19`
या `6r^(2)-13r+6=0" या "6r^(2)-9r=4r+0`
या `3r(2r-3)-2(2r-3)=0" या "(3r-2)(2r-3)=0`
`:.r=(2)/(3),(3)/(2)`
जब `r=(2)/(3)` तो संख्याएँ होगी 9 ,6 और 4
जब `r=(2)/(3)` तो संख्याएँ होगी 4 ,6 ,9
अतः अभीष्ट संख्याएँ 4 ,6 ,9 है।
317.

गुणोत्तर श्रेणी की किन्हीं तीन क्रमागत संख्याओं का योगफल 42 और गुणनफल 512 है। वे संख्याएँ ज्ञात कीजिए।

Answer» Correct Answer - 2, 8, 32 या 32, 8, 2
318.

तीन संख्या जिनका गुणनफल 512 है गुणोत्तर श्रेढ़ी में है। यदि पहली संख्या में 8 तथा दूसरी संख्या में 6 जोड़ा जाता है तो संख्याएँ समान्तर श्रेढ़ी में हो जाती है तो संख्याएँ हैA. 2, 8, 32B. 8,8,8C. 4,8,16D. 2,8,14

Answer» Correct Answer - C
319.

गुणोत्तर श्रेणी में ऐसी तीन क्रमागत संख्याएँ ज्ञात कीजिए जिनका योगफल 13 तथा उनके वर्गो का योगफल 91 है |

Answer» माना अभीष्ट तीन क्रमागत संख्याएँ `(a)/(r ),a` व ar हैं
तब प्रथम शर्तानुसार
`(a)/(r )+a+ar=13" "`...(i)
और `" " (a^(2))/(r^(2))+a^(2)+a^(2)r^(2)=91" "`..(ii)
समीकरण (i) से `""((a)/(r )+a+ar)^(2)=169`
`rArr (a^(2))/(r^(2))+a^(2)+a^(2)r^(2)+2(a^(2)/(r )+a^(2)+A^(2)r)=169`
`rArr " "91+2a((a)/(r )+A+Ar)=169`
`rArr ""26a=78 rArr a=3`
a का यह मान समीकरण (i) में रखने पर
`rArr ""3r^(2)-10r+3=0`
`rArr " "3r^(2)-9r-r+3=0`
`rArr " "(r-3)(3r-1)=0`
rArr " "r=3 या (1)/(3)`
अतः अभीष्ट संख्याएँ 1,3,9 या 9,3,1 हैं |
320.

गुणोत्तर श्रेणी में ऐसी तीन संख्याएँ ज्ञात कीजिए जिनका योगफल 65 तथा गुणन 3375 हों |

Answer» माना गुणोत्तर श्रेणी में तीन पद `ar,a,(a)/(r )`हैं |
प्रश्नानुसार,`" "ar+a+(a)/(r )=65`
`rArr " "a(r^(2)+r+1)=65r`
तथा
`ar.a.(a)/(r )=3375`
`rArr " "a^(3)=(15)^(3)`
`rArr " "a=15`
a का मान समीकरण (i) में रखने पर
`15(r^(2)+r+1)=65r`
`rArr " " 3r^(2)+3r+3=13r`
`rArr ""3r^(2)-10r+3=0`
`rArr " "(r-3)(3r-1)=0`
`rArr " "r=3,(1)/(3)`
`:. " "`वांछित संख्याएँ =45,15,5 या 5,15,45 हैं |
321.

समांतर श्रेणी में ऐसी तीन संख्याएँ ज्ञात करो जिनका योगफल 21 तथा जिनमें से अंतिम दो संख्याओं का गुणनफल 63 हो ।

Answer» Correct Answer - 5, 7, 9, या 9, 7, 5
322.

ऐसी तीन संख्याएँ बताओ जो समांतर श्रेणी में हों और जिनका योगफल 24 तथा गुणनफल 440 हो।

Answer» Correct Answer - 5, 8, 11
323.

गुणोत्तर श्रेणी के तीन पदों का योग 56 है | इन पदों में से यदि क्रमशः 1,7 व 21 घटाया जाये तो वह एक समान्तर श्रेणी बनायेंगे | संख्याएँ ज्ञात कीजिए |

Answer» माना गुणोत्तर श्रेणी में तीन संख्याएँ a,ar तथा `ar^(2)`हैं |
प्रश्नानुसार `" "a+ar+ar^(2)=56`
यह भी दिया है, कि
`a-1,ar-7,ar^(2)-21`समान्तर श्रेणी में होंगे |
`rArr " "2(ar-7)=(a-1)+(ar^(2)-21)`
`rArr " "2ar-14=a-1+ar^(2)-21`
`rArr ""ar^(2)-2ar+a=8`
समीकरण (i)से (ii) को घटाने पर
3ar=48
`rArr " "a=(16)/(r )`
a का मान समीकरण (i) में रखने पर
`(16)/(r )+16+16r=56`
`rArr " "16+16r+16r^(2)=56r`
`rArr " "2r^(2)-5r+2=0`
`:. " "r=(5+-sqrt(25-16))/(4)=(5-+3)/(4)=(8)/(4),(2)/(4)=2,(1)/(2)`
`:. " "a=(16)/(2),(16)/(1//2)=8,32`
यदि a=8,r=2, तब वांछित संख्याएँ =32,16,8
324.

गुणोत्तर श्रेणी में ऐसी तीन संख्याएँ ज्ञात कीजिए जिनका योग 28 तथा गुणनफल 512 है |

Answer» माना गुणोत्तर श्रेणी में वांछित तीन संख्याएँ निम्न हैं-
`(a)/(r )a,ar`
प्रश्नानुसार
`(a)/(r )+a+ar=28`
तथा `" "(a)/(r ).a.ar=512`
समीकरण (ii)से `" "a^(3)=512=(8)^(3)`
`rArr " "a=8`
a का यह मान (i)में रखने पर
`(8)/(r )+8+8r=28`
`rArr " "2r^(2)-5r+2=0`
`rArr " "r=2,(1)/(2)`
यदि r=2,तब वांछित संख्याएँ =4,8,16
यदि `r=(1)/(2)`, तब वांछित संख्याएँ =16,8,4
325.

श्रेणी 17+15+13+.... के कितने पदों का योगफल 72 है, दोहरे उत्तर की व्याख्या कीजिए ?

Answer» प्रथम पद =17,सार्वअन्तर `d=15-17=-2`
सूत्र `" "S_(n)=(n)/(2)[2a+(n-1)d]`
`72=(n)/(2)[2xx17+(n-1)xx-2]`
`144=n[34-2n+2]`
`144=n[36-2n]`
या `" " 144=36n-2n^(2)`
या `" "2n^(2)-36n+144=0`
या `" " n^(2)-18n+72=0`
`(n-12)(n-6)=0`
`:." " n=6,12`
प्रथम 6 व 12 पदों का योग 72 होगा |
दोहरे उत्तर का कारण यह है कि श्रेणी के 12 पदों को लिखने पर ज्ञात होता है, कि अन्तिम 6 पदों का योगफल शून्य है |
326.

यदि किसी समान्तर श्रेणी का पहला, दूसरा व सातवाँ पद एक ऐसी गुणोत्तर श्रेणी बनाता हैं | जिसका योग 93 है तो संख्याएँ ज्ञात कीजिए |

Answer» हम जानते है कि
`rArr " "(a+d)^(2)=a(a+6d)`
`rArr " "d^(2)-4ad=0`
`rArr " "d(d-4a)=0 rArr d=0 या d=4a`
`d ne 0 rArr d=4a`
`:.`संख्याएँ a,a+4a,a+24a
a,5a,25a
प्रश्नानुसार `" "a+5a+25a=93`
`rArr ""3 la=93 rArr " "a=3 " "rArr " "d=12`
`:." "`वांछित संख्याएँ =3,15,75 जो स्पष्टतः गुणोत्तर श्रेणी में हैं |
327.

किसी समान्तर श्रेणी का पहला पद 100 तथा इसके पहले छः (six) पदों का योग अगले 6 पदों के योग के 5 गुने के बराबर है | इस समान्तर श्रेणी का सार्वअन्तर ज्ञात कीजिए |

Answer» दिया है- `" " a=100`
माना दी गयी समान्तर श्रेणी का सार्वअन्तर d है |
तब प्रश्नानुसार
`100+(100+d)+(100+2d)+(100+3d)+(100+4d)+(100+5d)`
`=5[100+6d)+(100+7d)+(100+8d)+(100+9d)+(100+10d)+(100+11d)]`
`rArr (6)/(2)[100+(100+5d)]=5[(6)/(2){(100+6d)+(100+11d)}]`
`rArr " " 100+(100+5d)=5[(100+6d)+(100+22d)]`
`rArr " "200+5d=5(200+17d)`
`=200+5d=1000+85d`
`rArr " "80d=-800`
`rArr ""d=-10`
328.

एक समान्तर श्रेणी में, सिध्द कीजिए कि प्रारम्भ तथा अन्त से समान दूरी के पदों को योग, उस समान्तर श्रेणी के प्रथम तथा अन्तिम पद के योग के बराबर होता है |

Answer» माना `a_(1),a_(2),a_(n)` एक समान्तर श्रेणी में के पद है जिसका सार्वअन्तर d है |
प्रारम्भ से p वाँ पद, `a_(p)=a_(1)+(p-1).d`
अतः से p वाँ पद =प्रारम्भ से (n-p+1) वाँ पद
`=a_(n-p+1)`
`=a_(1)+(n-p+1-1)d`
`=a_(1)+(n-p)d`
इसलिए
(प्रारम्भ से p वाँ पद)+(अन्त से p वाँ पद)`=[a_(1)+(p-1)d]+[a_(1)+(n-p)d]`
`=2a_(1)+(n-1)d`
`=a_(1)+[(a_(1)+(n-1)d]`
`a_(1)+a_(n)`
प्रथम पद व अन्तिम पदों का योग |
यही सिध्द करना था |
329.

किसी समान्तर श्रेणी का पहला, दूसरा तथा अन्तिम पद क्रमशः a,b व c हैं सिद्ध कीजिए कि इस श्रेणी के n पदों का योग `((a+c)(b+c-2a))/(2(b-a))` होगा |

Answer» दिया हैं-`" "a_(1)=a,a_(2)=b,a_(n)=c`
सार्वअन्तर `" "b=b-a`
हम जानते हैं कि
`a_(n)=a+(n-1)d`
`rArr " "c=a+(n-1)d`
`rArr " "c=a+(n-1)d`
`rArr " " (n-1)d=c-a`
`rArr " "n-1=((c-a))/(d)=((c-a))/((b-a))`
`rArr " "n=((b+c-2a))/((b-a))" "`.....(i)
अब `"" S_(n)=(n)/(2)(a+c)`
समीकरण (i)से n रखने पर
`S_(n)=((b+c-2a))/(2(b-a))(a+c)`
330.

यदि किसी समान्तर श्रेणी के m पदों के योग शून्य हों, तो सिध्द कीजिए कि अगले n पदों का योग `-(an(m+n))/((m-1))` होगा| जहाँ a पहला पद है |

Answer» प्रश्नानुसार
`(m)/(2)[2a+(m-1)d]=0`
rArr " " 2a+(m-1)d=0`
rArr ""d=-(2a)/((m-1))`
तथा `" "`अगले n पदों का योग =(m+n)पदों का योग -पहले m पदों का योग
`=((m+n))/(2)[2a+(m+n-1)xx(-2a)/((m-1))]-0`
`=((m+n))/(2)xx2a[1-((m+n-1))/((m-1))]`
`=a(m+n)((m-1-m-n+1))/((m-1))`
`=(-an(m+n))/((m-1))`
331.

यदि किसी समान्तर श्रेणी का pवाँ पद a तथा qवाँ पद b है , तो कीजिए कि (p+q) पदों का योग `(p+q)/(2)[a+b+(a-b)/(p-q)]` होगा |

Answer» माना किसी समान्तर श्रेणी का पहला पद A तथा सार्वअन्तर d है |
तब प्रश्नानुसार
`A+(p-1)d=a`
तथा `""A+(q-1)d=b`
समीकरण (i) से (ii)घटाने पर
`d=((a-b))/((p-q))`
समीकरण (i) तथा (ii) को जोड़ने पर
`2A+(p+q-2)d=a+b`
`:. " "2A+(p+q-1)d=a+b+d`
`rArr "" 2A+(p+q-1)d=a+b+(a-b)/(p-q)`
`:. " "(p+q)` पदों का योग `S_(p+q)=(p+q)/(2)[a+b+(a~b)/(p-q)]`
332.

एक गुणोत्तर श्रेढ़ी के तीन पदों का योगफल `(39)/(10)` है तथा उनका गुणनफल 1 है। सार्व अनुपात तथा पदों को ज्ञात कीजिए।

Answer» Correct Answer - `r=(5)/(2)" या "(2)/(5);(2)/(5),1,(5)/(2)" या "(5)/(2),1(2)/(5)` अभीष्ट पद है।
333.

किसी गुणोत्तर श्रेढ़ी के पदों कि संख्या सम है। यदि उसके सभी पदों का योगफल, विषय स्थान पर रखे पदों के योगफल का 5 गुना है, तो सार्व अनुपात ज्ञात कीजिए।

Answer» Correct Answer - 4
334.

यदि किसी गुणोत्तर श्रेणी का pवाँ,qवाँ तथा rवाँ,पद क्रमशः x,y,z, हो, तो सिध्द कीजिए कि `(q-r)logx+(r-p)logy+(p-q)log z=0`

Answer» माना गुणोत्तर श्रेणी का पहला पद A तथा सार्वअनुपात R है | प्रश्नानुसार
`T_(p)=AR^(p-1)=x " "rArr " "logx=logA+(p-1)logR" "`....(i)
`T_(q)=AR^(q-1)=y " "rArr "" log y=log A+(q-1) log R" "`....(ii)
`T_(r )=AR^(r-1)=z " "rArr "" logz=log A+(r-1)logR" "`....(iii)
`(i)xx(q-r)+(ii)xx(r-p)+(iii)xx(p-q)`
`=(q-r)logx+(r-p)logy+(p-q)logz=0.1 log z=0.1A+0.1 log R=0`
`rArr (q-r)logx+(r-p)log y+(p-q)log z=0" "`यही सिध्द करना था |
335.

एक गुणोत्तर श्रेढ़ी के प्रथम तीन पदों का योगफल `(13)/(12)` है तथा उनका गुणनफल 1 है, तो सार्व अनुपात तथा पदों को ज्ञात कीजिए ?

Answer» Correct Answer - `(4)/(3),-1,(3)/(4),r=(-3)/(4)" के लिए तथा "(3)/(4),-1.(4)/(3)r=(-4)/(3)`
336.

यदि G. P. का प्रथम पद a और सार्व अनुपात r है तो इसके अनन्त पदों का योग `(a)/(1-r)` जबA. `rge1`B. `rle-1`C. `-1lerle1`D. `-1ltrlt1`

Answer» G. P. के n पदों का योग `S_(n)=(a(1-r^(n)))/(1-r)`
यदि `-1ltrlt1" तो "underset(ntooo)(Lt)r^(n)=0:.S_(oo)=(a)/(1-r)`
337.

उस गुणोत्तर श्रेणी को ज्ञात कीजिये जिसका 6 वां पद 80 और 9 वां पद 640 हो।

Answer» Correct Answer - `(5)/(2), 5, 10, ……..`
338.

ऐसे चार पद ज्ञात कीजिए जो गुणोत्तर श्रेणी में हों, जिसका तीसरा पद प्रथम पद से 9 अधिक हो तथा दुसरा पद चौथे पद से 18 अधिक हो।

Answer» माना गुणोत्तर श्रेणी का प्रथम पद a तथा सार्वअनुपात r है, तब प्रश्नानुसार,
तीसरा पद = प्रथम पद + 9
`ar^(2)=a+9`
`ar^(2)-a=9`
`a(r^(2)-1)=9 " " ` ...(i)
तथा दुसरा पद = चौथा पद + 18
`ar=ar^(3)+18`
`ar-ar^(3)=18`
`therefore ar(1-r^(2))=18`
या `ar(r^(2)-1)=-18 " " `...(ii)
समीकरण (ii ) तथा (i ) को हल करने पर,
`a=3` तथा `r=-2`
`ar=3(-2)=-6`
`ar^(2)=3(-2)^(2)=12`
तथा `ar^(3)=3(-2)^(3)=-24`
अतः गुणोत्तर श्रेणी के चार पद हैं :
3, -6, 12 तथा -24.
339.

किसी गुणोत्तर श्रेणी में r वाँ,s वाँ तथा t वाँ पद क्रमशः R,S व T हैं | सिध्द कीजिए कि `R^(s-t).S^(t-r).T^(r-s)=1`

Answer» माना k गुणोत्तर श्रेणी का सार्वअन्तर तथा प्रथम पद a है |
`:. " "R=T_(r )=ak^(r-1)`
`R^(s-t)=a^(s-t)k^((r-1)(s-t))" "`....(i) इसी प्रकार `""S^(t-r)=a^(t-r)k^((s-1)(t-r))" "`.....(ii)
तथा `""T^(r-s)=a^(r-s)k^((t-1)(r-s))" "`...(iii)
समीकरण (i),(ii) व (iii) की गुना करने पर
`R^(s-t).S^(t-r).T^(r-s)=a^(s-t+t-r+r-s).k^((r-1)(s-1)+(s-1)(t-r)+(t-1)(r-s))`
`=a^(0)k^(0)=1`
`rArr " " R^(s-t).S^(t-r).T^(r-s)=1""`यही सिध्द करना था |
340.

यदि एक G. P. जिसका प्रथम पद a और सार्व अनुपात r है, के n पदों का योगफल `S_(n)` से निरूपित होता है तो `S_(1)+S_(2)+.........S_(2n-1)` तो ज्ञात कीजिए।

Answer» Correct Answer - `(a)/(r-1)[2n-1-(r(1-r^(2n-1)))/(1-r)]`
341.

यदि a, b, c, d गुo क्षेo में हो तो साबित कीजिए कि `(b-c)^(2)+(c-a)^(2)+(d-b)^(2)=(a-d)^(2)`

Answer» माना कि गुo क्षेo का सार्व अनुपात (c.r.)r है।
`:.a,b,c,d G.P.` में है
`:.b=ar,c=ar^(2)" और "d=ar^(2)`
अब L.H.S. `=(b-c)^(2)+(c-a)^(2)+(d-b)^(2)`
`=(ar-ar^(2))^(2)+(ar^(2)-a)^(2)+(ar^(3)-ar)^(2)`
`=a^(2)r^(2)(1-r)^(2)+a^(2)(r^(2)-1)^(2)+a^(2)r^(2)(r^(2)-1)^(2)`
`=a^(2)[r^(2)(1-2r+r^(2)]+(r^(4)-2r^(2)+1)+r^(2)(r^(4)-2r^(2)+1)]`
`=a^(2)[r^(2)-2r^(3)+1)=a^(2)(r^(3)-1)^(2)={a(r^(3)-1)}^(2)`
`=(ar^(3)-a)^(2)=(d-a)^(2)=(a-d)^(2)`= R.H.S.
342.

ऐसे चार पद ज्ञात कीजिए जो गुणोत्तर श्रेढ़ी में है, जिनका तीसरा पद प्रथम पद से 9 अधिक हो तथा दूसरा पद चौथे पद से 18 अधिक हो।

Answer» माना कि G.P. का प्रथम पद a तथा है।
प्रश्न से, `ar^(2)=a+9" ".......(1)`
तथा `ar=ar^(3)+18" "......(2)`
(1) से, `a(r^(2)-1)=9" "......(3)`
(2) से, `ar(r^(2)-1)=-18" ".......(4)`
(4) में (3) से भाग देने पर r=-2
(1) से `4a=a+9impliesa=3`
अतः अभीष्ट संख्याएँ है
3,-6,12,-24
343.

गुणोत्तर श्रेणी `(5)/(2),(5)/(4),(5)/(8),............` का 20 वां तथा n वां पद ज्ञात कीजिए।

Answer» गुणोत्तर श्रेणी `(5)/(2),(5)/(4),(5)/(8),............` में,
प्रथम पद ,` a = (5 )/ (2 ) `
गुणोत्तर अनुपात, `r = (1 )/(2 ) `
गुणोत्तर श्रेणी का n वां पद `=ar^(n-1)`
गुणोत्तर श्रेणी का 20 वां पद `=(5)/(2)((1)/(2))^(20-1)=(5)/(2)((1)/(2))^(19)=(5)/(2^(20))`
और गुणोत्तर श्रेणी का n वां पद `=(5)/(2)((1)/(2))^(n-1)=(5)/(2)xx(1)/(2^(n-1))=(5)/(2^(1+n-1))=(5)/(2^(n))`
344.

एक गुणोत्तर श्रेणी में तीसरा पद 24 तथा 6 वां पद 192 है, तो 10 वां पद ज्ञात कीजिए।

Answer» `because ` गुणोत्तर श्रेणी का n वां पद, `a^(n)=ar^(n-1)`
`therefore` गुणोत्तर श्रेणी का 3 वां पद, `a^(3)=ar^(3-1) `
`therefore ar^(2)=24" "`...(i)
तथा गुणोत्तर श्रेणी का 6 वां पद, `a^(6)=ar^(6-1)`
`therefore ar^(5)=192 " " ` ...(ii)
समीकरण (ii ) को (i ) से भाग देने पर,
`r^(3)=8=(2)^(3)`
`therefore r=2`
r का मान समीकरण (i ) में रखने पर,
`a(2)^(2)=24 `
`axx4=24 `
`a =6`
अब गुणोत्तर श्रेणी का 10 वां पद `=6(2)^(10-1)`
`=6(2)^(9)`
`=6xx512`
`=3072.`
345.

गुणोत्तर श्रेणी `(2)/(27), (2)/(9),(2)/(3), ......., 162` का अंत से तीसरा पद ज्ञात कीजिए।

Answer» Correct Answer - 18
346.

किसी अनन्त गुणोत्तर श्रेणी का योगफल 15 तथा उसके पदों के वर्गो का योगफल 45 है,श्रेणी ज्ञात कीजिए |

Answer» माना गुणोत्तर श्रेणी का प्रथम पद a तथा सार्वअनुपात r हैं,
तब श्रेणी `=a+ar+ar^(2)+...oo`
अब,`" "a+ar+ar^(2)+...oo=15`
`rArr " " (a)/(1-r)=15""`...(i)
एवं `" "(a^(2)+a^(2)r^(2)+...oo)=45`
`(a^(2))/(1-r^(2))=45""`...(ii)
समीकरण (i) से, `" "(a^(2))/((1-r)^(2))=225" "`....(iii)
अब समीकरण (ii)व (iii) से
`(a^(2))/((1-r)^(2)))xx((1-r^(2))/(a^(2))=(225)/(45)`
`rArr " "(1+r)/(1-r)=5 rArr 1+r=5(1-r)`
`rArr " "6r=4`
`rArr " "6r=4`
`rArr ""r=(2)/(3)`
r का यह मान समीकरण (i)में रखने पर,
`(a)/(1-(2)/(3))=15 rArr " "rArr " "3a=15 rArr a=5`
अतः `" " a=5, r=(2)/(3)`
अतः अभीष्ट गुणोत्तर श्रेणी `5+(10)/(3)+(20)/(9)+(40)/(27)+...` है |
347.

यदि किसी गुणोत्तर श्रेणी का 4वाँ पद व 9वाँ पद क्रमशः 54व 13122 है, तो श्रेणी ज्ञात कीजिए तथा श्रेणी का व्यापक पद भी ज्ञात कीजिए |

Answer» माना अभीष्ट गुणोत्तर श्रेणी का प्रथम पद a तथा सार्वअनुपात r है|
तब `" "a_(4)=54" "`या `" "ar^(4-1)=54`
`rArr " "ar^(3)=54" "`...(i)
इसी प्रकार `" "a_(9)=13122" " या ""ar^(9-1)=13122`
`rArr " "ar^(8)=13122""`.....(ii)
समीकरण (ii) में (i)का भाग करने पर
`(ar^(8))/(ar^(3))=(13122)/(54)" " rArr " "r^(5)=243`
`rArr " "r=3`
r का यह मान समीकरण (i) में रखने पर
`axx3^(3)=54`
`rArr " "27a=54" "rArr " "a=2`
अतः अभीष्ट श्रेणी निम्नलिखित है : 2,6,18,54.....
व `""`व्यापक पद `=ar^(n-1)=2xx3(n-1)`
348.

माना कि A. P. का प्रथम पद a, पदान्तर d तथा k पदों का योगफल `S_(k)` हो तो `(S_(kx))/(S_(x))` के x से स्वतंत्र होने के लिएA. a=2dB. a=dC. 2a=dD. इनमे से कोई नहीं

Answer» `(S_(kx))/(S_(x))=((kx)/(2)[2a+(kx-1)d])/((x)/(2)[2a+(x-1)d])=(k[(2a-d)+kxd])/((2a-d)+xd)`
यदि 2a-d=0, तो `(S_(kx))/(S_(k))=k^(2)` जो कि x से स्वतंत्र है।
349.

गुo क्षेo 5, 20, 80,……..,5120 में कितने पद है?

Answer» माना कि G. P. में पदों की संख्या n है। अब `a=5,r=4,t_(n)=5120,n=?`
सूत्र `t_(n)=ar^(n-1)` से,
`5120=5.4^(n-1)" या "4^(n-1)=1024=4^(5)`
`:.n-1=5" या "n=6`
350.

किसी अनुक्रम का प्रथम तीन पद 3, 3, 6 है और प्रत्येक दूसरे पद के बाद वाला पद पूर्व दोनों पदों के योगफल के बराबर है तो इस अनुक्रम का पाँचवाँ पद ज्ञात कीजिए।

Answer» Correct Answer - 15